Teacher Bharti : अगर आप या आपके आस पास कोई भी शिक्षक भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे है, या भर्ती परीक्षा का प्रिपरेशन कर रहे थे तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है इस राज्य मे अध्यापक भर्ती जारी की गई है, जिसमे आप आसानी से हिस्सा ले सकते है, आइए जानते है, कैसे डीटेल्स क्या है और साथ ही आप कब से कब तक अप्लाई कर पाएंगे अगर आपको यह सारी चीज जाननी है तो आपको इस लेख को अन्त तक पढना होगा और अध्यापक भर्ती के इस लेख के जरिए आपको वह सारी डिटेल्स देंगे जो आपकी भार्ती के लिए आपकी एप्लीकेशन के लिए बहुत बहुत जरूरी है।

Junior Teacher Bharti
एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी में जूनियर टीचर पदों पर भर्ती निकली है और यह जो भर्ती है करीब 20,000 पदों पर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में अगर आप BTC एलिजिबल है और साथ ही आप चाहते हैं कि बर्ती का हिस्सा बने तो सिंपली आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा यानी की odisha.gov.in एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने के बाद एप्लीकेशन इस बात को ध्यान रखना है की एप्लीकेशन का जो लिंक है वह 13 सितंबर से एक्टिव होगा और आपके पास 10 अक्टूबर फॉर्म भर पाएंगे इसके बाद आपको फॉर्म भरने अगर आपके मन में सवाल है कि कौन कौन से उम्मीदवार इसके लिए भी बता देता हूं सबसे पहले आपको प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं।
- आप क्लास 1 से क्लास 5 तक के टीचर बनना चाहते हैं तो यह बहुत जरूरी है। की आपके पास 12वीं पास साथ ही साथ B.El.Ed हो।
- क्या 5 से 12वीं पास कर और साथ आपने D.El.Ed कोर्स इसके साथी एक बड़ा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है।
Teacher Bharti Full Details
अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन फिल करना बेहद बेहद जरूरी है पर कुछ जरुरी बिन्दु जो आपके पास होना चाहे आप प्राइमरी टीचर अपर प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं दोनों के लिए ही जरूरी है कि आपने लेकिन प्राइमरी के लिए जरूरी है की OTET का पेपर 1 पास किया हो और अपर प्राइमरी के लिए जरूरी है क्या आपने OTET का पेपर 2 पास हुए हो। प्राइमरी की आप बता देता हूं कि अगर आप क्लास 6 क्लास 8 तक के टीचर की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो आपके पास कौन सी योग्यता का होना अपर प्राइमरी टीचर बनना चाहते क्लास 6 क्लास 8 के टीचर जरूरी है क्या
- आपके पास ग्रेजुएशन के साथ साथ 2 सालों का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा भी हो इसके अलावा
- अगर किसी उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ B.Ed है तो भी वह भार्ती के लिए अप्लाई कर सकता है
मैंने आपको पहले भी बता दिया है क्लियर होना बेहद बेहद जरूरी है अगर आपने आपके पास तमाम क्वालिफिकेशन से लेकिन आपने OTET एलिजिबल नहीं है तो इस बात का बे अब आपको बता देते हैं उम्र सीमा 18 साल से 38 साल के युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं आयु सीमा में अब आपको बता देते हैं सिलेक्शन का बेसिस क्या होगा आपको सेलेक्ट होने के लिए एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा और उसी के बाद उसमें जो आपके नंबर आएंगे उसके आधार पर आपको भर्ती किया जाएगा। लेकिन Teacher Bharti 2 सिलेबस है वह अगर आपको जानना है उसकी डिटेल्स जानी है तो आपको क्या करना होगा वेबसाइट पर और वहां जाकर आपको तमाम डीटेल्स उड़ीसा में 20,000 जूनियर टीचर पदों पर भर्ती होने वाले भर्ती बड़ी है और साथ ही जो आपके पास करने का टाइम है आपको मौका नहीं अगर आपके पास तमाम योग्यताएं हैं और साथ ही साथ आपको हम सलाह देंगे की टाइम टाइम पर एक बार अपडेट के लिए वेबसाइट भी विजिट करते रहिए ताकि कोई भी जो इंपोर्टेंट इनफार्मेशन है या फिर कोई लेटेस्ट अपडेट है वह आपसे ना अगली बार हमसे सामने ऐसे नौकरी की जानकारी लाने वाले है, तक SarkariHelp.com का विजिट करते रहे।