नई दिल्ली : भारत के अलावा सभी देशो मे मँहगाई धीरे धीरे बढती जा रही है, और सभी चीजो के दाम भी धीरे धीरे बढते जा रह है, पर कुछ फसले है जिसके दाम नही बढ रहे है, तो ऐसे मे प्रधानमंत्री जी द्वारा MSP के अन्तर्गत बहुत सी फसलो के अब रेट मे बढोत्तरी कर दी गई है, पिछले कुछ साल से इन रेट मे बदलाव नही हुआ था जिसके चलते अभी हाल ही मे सरकार ने बडा फैसला लिया है, और लाखो करोडो किसानो के लिए बडी खुशखबरी को जारी किया है, नीचे हमने बताया है, की कौन कौन सी फसलो के रेट अब मँहगे हो चुके है, सम्पूर्ण खबर को ध्यान से पढे।
फसलो के रेट मे बढोत्तरी
इससे हमारे देश के 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा और नों गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का भी फैसला किया और देश मे ग्रोथ को 42% से बढ़कर 46% कर दिया है तो यह तो देश के लाखों करोड़ों पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छे खुशखबरी है, लेकिन इसी के साथ दोस्तों किसान भाई लोगों के लिए भी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है और वह एक गेहूं समेत एसपी को बढ़ा दिया एसपी का मतलब होता है न्यूनतम समर्थन मूल्य मिनिमम सपोर्ट प्राइस तो आईए देखते हैं किसानों के लिए कौन-कौन सी फसल पर जिसका सीधा फायदा किसान भाई लोगों को हुआ है।
इस रवि की सीजन में ही मिलने वाला है यह वाक्य में नवरात्रि और दिवाली के त्योहारों के मौके पर चुनाव से पहले केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर के सरकारी कर्मचारी और किसानों को खुश करने के लिए कुछ समय पहले कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए हैं जैसे सबसे पहले टोटल 6 फसलों पर मतलब MSP बनाई गई सबसे पहले गेहूं की बात करें तो देखिए गेहूं पर बढ़ोतरी की गई उसके बाद अभी गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस 2275 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया इसके अलावा रवि की पांच अन्य फैसले जिसमें जो चना मसूर सरसों और कुसुम की एसपी में सरकार ने बढ़ोतरी की है यानी किसान भाई लोग जो इन फसलों को बोते हैं वह आप इन फसलों को जब बेचेंगे तो उन्हें ज्यादा दाम मिलेगा और यह सभी फैसले जो दोस्तों रवि की फसले हैं जिनकी बुवाई अक्सर जब यह मानसून लौटने का समय होता है पूर्वोत्तर मानसून के समय की जाती है इन फसलों की कटाई आमतौर पर गर्मी के मौसम की शुरुआत में अप्रैल में होती है और यह फैसले बारिश से ज्यादा प्रभावित भी नहीं होती है।
इन फसलो के रेट बढे
रवि की प्रमुख फसलों में गेहूं चना मटर सरसों और जो कि फैसले शामिल है प्रति क्विंटल कर दिया इसके अलावा भी अलग-अलग फसलों की 1850 होगी जो पहले 1735 थी 115 रुपए की इसमें बढ़ोतरी की गई इसी तरह से
- चना में 105 रुपए के बढ़ोतरी हुई है
- मसूर में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की गई 425 रुपए की पहले ₹6000 प्रति क्विंटल थी मसूर जो सीधी 6425 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है
- सरसों तिलहन की एमएसएमई में 200 रुपए की गई है जो पहले 5450 थी उसको बढ़कर 5650 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया
- कुसम के 5650 की जगह आप सीधे 5800 एसपी मिलेगी।