Today GAS New Rate : झटका ! आज से इन राज्यो मे गैस का नया रेट लागू सरकार ने लिया बडा निर्णय

LPG Gas Cylinder Price Today – एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोगताओं की बात करें तो काफी समय से लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों ने परेशान कर रहा है। परंतु कुछ एलपीजी उभोगताओं के लिए खुशी की बात है कि कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट की गई है। जिससे कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोगताओं के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर को खरीदने पर कुछ पैसों की बचत होगी। परंतु घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन उपभोगताओं के लिए कोई खुशी का खबर निकलकर सामने नहीं आई है। यह पिछले 5 महीनों से ही अपनी कीमतों पर स्थिर हैं। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

GAS CYLINDER NEW PRICE UPDATE
GAS CYLINDER NEW PRICE UPDATE

LPG GAS Cylinder

आपको बात दें कि केवल कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन उपभोगताओं को ही कॉमर्शियल एलपीजी कनेक्शन वाले उपभोगताओं के लिए ही सिलेंडरो की कीमतों में कटौती की गई है। जिससे कि अब कॉमर्शियल कनेक्शन लेने वाले उपभोगताओं को कम में ही एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। काफी समय से एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान करके रखा है। लोग महंगे गैस सिलेंडर खरीद – खरीद कर परेशान हो गए हैं और इस आश मे बैठे हुए की अब एलपीजी गैस सिलेंडरो की कीमतों में गिरावट की जाएगी। जिससे लोगों को सस्ते दामों पर एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त होगा।

GAS Cylinder New Rate

14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमतों में पिछले जुलाई महीने के पहले लगातार बढ़ोतरी की गई थी। जिससे घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें हजार के आंकडे को पार कर गई हैं। इसके पश्चात 6 जुलाई के बाद से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 6 जुलाई वाले दाम पर ही स्थिर बनी हुई हैं।

LPG GAS New Rate List

  • लखनऊ 1090.5
  • उदयपुर 1084.5
  • आईजोल 1205
  • श्रीनगर 1169
  • बेंगलुरू 1055.5
  • कन्या कुमारी 1137
  • अंडमान 1129
  • रांची 1110.5
  • शिमला 1097.5
  • डिब्रूगढ़ 1095
  • लेह 1299
  • इंदौर 1081
  • कोलकाता 1079
  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • आगरा 1065.5
  • चंडीगढ़ 1062.5 ( LPG Cylinder Price )
  • विशाखापट्टनम 1061
  • अहमदाबाद 1060
  • पटना 1142.5
  • भोपाल 1058.5
  • जयपुर 1056.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5

GAS Cylinder Today News

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की बात करें तो नवंबर माह में भी इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे बाद से अब कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें अब यह हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1744 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1846 रुपये में मिलेगा। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1696 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। परंतु घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिससे यह उपभोगताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Follow करें  Click Here