Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा कार की गाडिया देश दुनिया मे बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है इन्ही सबको देखते हुए भारत मे सबसे ज्यादा महिन्द्रा कंम्पनी की कारे ही ज्यादातर आपको देखने को मिलती है, और जबरदस्त फीचर के साथ साथ आकर्षक लुक के कारण भी लोग इसको खरीदते है, ज्यादातर कारे एसयुवी वेरियंट मे महिन्द्रा लान्च करता है, केवल अभी तक 2 से 3 गाडिया ही छोटी गाडिया मार्केट मे लान्च की है, पर अभी वर्तमान समय मे Thar कार की बहुत ही ज्यादा डिमांड लोगो को बीच बनी हुई है, तथा कुछ ही दिनो मे Mahindra Thar 5 Door के साथ आ रही है, तो आइए जानते है, कि यह कब लान्च होगी और क्या कैसे इसके फीचर्स मिलेगे इस बारे मे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
Mahindra Thar 5 Door
महिन्द्रा थार 5 डोर का लान्चिंग डेट 15 अगस्त को बताई जा रही है, पर इस बारे मे अभी कोई भी अफिशियल अपडेट नही है, क्योकी महिन्द्रा ने अभी यह कार को रिवील नही किया है, की वास्तव मे यह कैसे दिखती है, औऱ इसकी खासियत और खुबियो को बारे मे अभी छुपाया जा रहा है, जिससे क्रेंज बराबर बरकार रहे है, और लोगो को बीच बना रहे। इस बार 15 अगस्त के ही दिन इसको रिवील किया जाएगा। लेकिन यह साल 15 अगस्त के दिन महिंद्रा का इवेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा, जहां जिम्नी को टक्कर देने वाली महिंद्रा थार 5 डोर के साथ उस देश मे अभी लान्च होगी जिससे भारत के अलावा अन्य देशो के लिए भी यह रिवील हो जाएगी।
बता दे की इस कार को कम्पनी ने कई सालो पहले ही तैयार कर लिया था पर टेस्टिंग और अन्य जरुरी मानको को पूरा करने के लिए इसमे धीरे धीरे कुछ बदलाव होते गए और अन्त मे फाइनल डेमो जारी किया गया है, जल्दी ही भारत मे यह अगले साल से जारी की जा सकती है, जिसके बाद दाम और रेट भी घोषित किए जाएगे क्या मिलेगी इस नई थार मे इस बारे मे नीचे विस्तार से सबकुछ उपलब्ध है।
Mahindra Thar 5 Door Specification
Mahindra Thar 5 Door में 3 डोर थार के समान 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। 5-डोर थार जिम्नी की 3,985mm लंबाई से काफी बड़ी होगा, वही इसकी सीधी टक्कर रुबिकान, फार्च्युनर, जिमनी और गुरखा से की जा रही है, लेकिन इसकी इतनी ज्यादा डिमांड से लग रहा है, की जैसे ही यह कार लान्च होगी ज्यादातर नेता नगरी और आफ रोडिंग के शौखिन लोगो के लिए यह पहली च्वाइस हो सकती है, ऐसे मे बेसब्री से इस कार का इन्तजार है, यह कार 20 लाख के ऊपर भारत मे मिलेगी अभी तक रेट की अपडेट को जारी नही किया गया है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |