Mahindra Thar 5 Door : महिन्द्रा थार 5 डोर कार का लुक रिवील रेट, फीचर्स, माडल सब कुछ जाने
Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा अपने Thar गाडी को ऐसा आकर्षण दे रही है, जिससे लोगो और पब्लिक के बीच मे इस धाकड गाडी का क्रेज बहुत ही तेजी से बढता नजर आ रहा है, अपने पिछले वेरियंट जिसमे केवल 3 दरवाजे आते है, उस कार ने भारत मे बहुत ही ज्यादा चाहने वाले हो चुके है, पर इस नई Mahindra Thar 5 Door वाले कार की वर्तमान मे और भी ज्यादा चर्चा होे लगी है, जिसके दिवाने लोगो की संख्या मे बहुत ही ज्यादा तेजी देखने को मिली है। आपको इन नई आने वाली 5 दरवाजे वाली कार के फीचर्स, रेट और अन्य सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी को नीचे विस्तार से बताया है।

Mahindra Thar 5 Door
महिन्द्रा की 5 दरवाजे वाली कार की लोकप्रियता के बारे मे बात करे तो जिस दिन इस कार को भारत मे लान्च किया जाएगा इसकी सीधे टक्कर फार्च्युनर से होने वाली है ज्यादा नेता मंत्री लोग इस कार के लिए बहुत तेजी से बुकिंग कराएगे पर वास्तव मे पिछली Mahindra Thar मे पीछे बैठने वाले व्यक्तियो के लिए समस्या का सामना करना पडता है, इसी कारण थार ने अपने आने वाले नए माडल मे दो दरवाजो के साथ साथ 7 सीटर के रुप मे कार को डिजाइन किया है।
Mahindra Thar के आने वाले नए माडल को Rubicon की कार के सापेक्ष देखा जा सकता है, यह मार्केट मे अभी भी बडी थार के नाम से देखी और जानी जाती है। वही इसकी टेस्टिंग भारत मे भी काफी दिनो से हो रही है, जिसकी समय समय पर फोटो वायरल होती रहती है, ज्यादा दुर्गम स्थानो को ध्यान मे रखकर अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
Mahindra Thar 5 Door Full Details

आगामी महिंद्रा की 5 दरवाजे वाली कार के वायरल होने के पीछे इसका थोडा लुक भी देखने को मिलेगा जिसमे फ्रंट ग्रीन के साथ साथ लाइटिंग मे बडा बदलाव देखने को मिल सकता है, नए माडल के DRL युक्त लाइट से गाडी का लुक बहुत ही ज्यादा बल्कि देखने को मिल सकता है। इस पावरफुल कार को आगले वर्ष लान्च किया जा सकता है, ऐसा कम्पनी द्वारा कुछ सूत्रो से खबर मिली है। यह कार पूरी तरह से तैयार बॉडी पैनल, फेंडर, साइड क्लैडिंग और बंपर की बदौलत उत्पादन के लिए तैयार है। इसमें नए स्लैट पैटर्न के साथ ताजा फ्रंट ग्रिल दिया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा और पावरफुल इंजन मे भी बदलाव देखने को मिले है।
Mahindra Thar 5 Door New Feature
Mahindra Thar : 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्कॉर्पियो-N और XUV700 से नया स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ-साथ एक सनरूफ भी मिलेगा। पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन मिलेंगे, जिन्हें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। एक नया हेडलाइन, एक फ्रंट आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ। थार में 2.2-लीटर डीजल (128 एचपी) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 एचपी) इंजन के साथ आटोमैटिक व मैनुअल दो प्रकार के इंजन के साथ लान्च की जाएगी।
Rate : इस माडल की कीमत को अभी तक रिवील्ड नही किया गया है पर उम्मीद की जा रही है, 20 लाख के ऊपर इसके रेट जा सकते है।