Flipkart Diwali Offers : फ्लिपकार्ट मे अभी हाल ही मे अपने वर्ष की सबसे बडी सेल बिग बिलियन सेल को शुरु किया था कुछ दिनो के लिए जिसके अन्तर्गत लाखो करोडो की संख्या मे लोगो ने बडे ही सस्ते दामो मे सामान मँगाया और खुब जमकर खरीददारी की लेकिन अभी दिवाली और धनतेरस के मौके पर भी कम्पनी काफी ज्यादा फिर से आफर्स और डिस्काउंट देना शुरु कर दिया है, जिसको लोग फिर से बहुत ही बढिया मुनाफा और सस्ते मे समाना तेजी से खरीद रहे है, Flipkart Diwali Offers की बात करे तो आप यहॉ से मोबाइल फोन, टीवी, किचेन का समाना, कपडे व अन्य बहुत सी चीजो पर बम्पर और भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते है, कितने सस्ते और कितने क्या रेट मे आपको सामान मिलेगा।
Flipkart Diwali Offers
फ्लिपकार्ट के दिवाली के खास आफर्स की बात करे तो इस आफर्स मे आपको 10 हजार से 12 हजार की रेंज वाले कुछ कम्पनी के फोन 6 हजार से 8 हजार तक मे मिल जाते है, जिसमे कुछ ही ब्रांड के मोबाइल मे Flipkart Diwali Offers को लागू किया गया है।
जैसे यह फोन Infinix SMART 7 इस स्मार्टफोन की MRP 7299 रुपये हैं लेकिन फ्लिपकार्ट पर सेल में डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र 6699 रुपए हो गई हैं। आप इस फोन को 1117 रुपये प्रति महीने की EMI बनवाकर और भी मुनाफा कमा सकेगे जिसमे आपको बैंक द्वारा मिलने वाले आफर्स की मदद भी ले सकते है।
फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वर्तमान मे बिना आफर्स इस फोन की कीतम 58 हजार है, पर Flipkart Diwali Offers मे डिस्काउंट का लाभ उठाने के बाद आईफोन की कीमत ₹40000 से भी कम हो जाएगी। तथा आप अपने फोन मे अभी इस आफर्स को देख भी सकते है, साथ ही साथ बैंक आफर्स की मदद से इसे और भी सस्ता कर सकते है।
Flipkart Diwali Offers Time Details
फ्लिपकार्ट द्वारा इस आफर्स को अभी हाल ही मे शुरु किया गया था जिसे 2 नवम्बर से 11 नवम्बर तक शुरु किया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे इसमे प्रीमियम यूजर्स को एक दिन पहले तथा सभी यूजर्स के लिए 1 दिन बाद जारी किया गया है। नीचे लिस्ट व डिटेल्स के माध्यम से आप देख सकते है।
Flipkart Big Diwali Sale 2023 Offer | 2nd-11th November |
Big Diwali Sale Premium User | 1st November @12AM Midnight |
Big Diwali Sale Starting time for all users | 2nd November @12AM Midnight |
Big Diwali Sale Ending Time | 11th November @11:59PM Midnight |
Flipkart Diwali Bank Offers
इस आफर्स का इस्तेमाल आप प्रोडक्ट मे तो उठा ही सकते है, तथा साथ ही साथ आप अगर आनलाइन पेमेंट करते है, या EMI बनवाते है, या किसी अन्य प्रकार से नेट बैकिंग से पेमेंट करते है, बैंक भी आपको इसमे डिस्काउंट देगा।
Bank of Baroda, ICICI Bank, IDFC First bank, and Yes Bank मे अगर आपका खाता है, तो आपको Flikpart पर कम से कम 10% अतिरिक्त डिसकाउंट मिलेगा। तथा Bajaj Finserv व अन्य कुछ बैंक के क्रेडिट कार्ड भी जिसमे आपके डिस्काउंट देगे।
Flipkart Diwali Offers List
फ्लिपकार्ड की दिवाली आफर्स की लिस्ट बहुत ही लम्बी होगी एक एक प्रोडक्ट को लेकर इसलिए आपके नीचे हम मटो तौर पर बता रहे है कि किस किस प्रोडक्ट मे आपको छूट मिलेगी।
- Electronic gadgets
- Smartphones
- Laptops
- Cameras
- Home Appliances
- Clothing
- Footwear
- Accessories
- Beauty Products from Renowned