Maruti Alto 800 : मारुति अल्टो नया माडल 3.15 लाख से शुरु होगा 32 kmpl एवरेज का दावा

Maruti Alto : मारुति सुजुकी की यह कार अपने आपमे एक मिडियम रेंज के व्यक्ति के हिसाब से तैयार की गई है, पर अब यह कार कई अन्य कारो की तुलना मे काफी ज्यादा आकर्षक के साथ साथ बहुत ही कमाल के फीचर्स के साथ आने लगी है, इस कार मे ज्यादातर नए नए बदलाव इन दिनो देखने को मिल रहे है, मात्र 3.15 लाख से शुरु होने वाली इस कार के कई वेरियंट मार्केट मे उपलब्ध है, ऐसे मे बडी संख्या मे इसके चाहने वाले की संख्या मे बढोत्तरी देखने को मिलती रहती है, आपको बता दे की उपलब्ध कार मे इन दिनो 70% की ग्रोथ देखने को मिली है। आइए इस कार के बारे मे नीचे विस्तार से जानते है।

Maruti Alto 800 कार जिसे 23 साल पहले लान्च किया गया था वह अब धीरे धीरे अपने माडल को चेंज करते हुए आज भी मार्केट मे जगह बनाए हुए है, 45 लाख से ज्यादा लोगो ने इस कार पर भरोसा दिखाया है, वही कुछ साल पहले मारुति द्वारा S Presso को भी लान्च किया गया था पर Alto की जगह वह नही ले पाई इसलिए कम्पनी ने अभी मार्केट मे एक और नया माडल लान्च किया है।

maruti alto 800 new model full details
maruti alto 800 new model full details

Maruti Alto का 2024 माडल

मारुति अल्टो अपनी नई माडल को जल्द ही पेश करेगी जिसके एवरेज और पिकअप के आगे कोई भी गाडिया आज तक टक्कर नही ले पाई है, क्योकी यह गाडी आम नागरिको की जरुरत को पूरा करने के लिए बनाई गई है। बहुत से ऐसे फीचर्स है जो किसी 6 लाख के ऊपर के रेट की कारो मे मिलते है। इस कार को खरीदने के पीछे का एक प्रमुख कारण एवरेज माइलेज से है, क्योकी इस रेंज मे मिलने वाला एवरेज किसी अन्य गाडियो मे नही मिलता है, वही कार 2 वेरियंट मे आती है, जिसमे Petrol, CNG मे आप ले सकते है।

Maruti Suzuki All Feature

maruti alto 800 car
maruti alto 800 car

मारुति सुजिक मे मिलने वाले सभी फीचर्स को आपको एक बार ध्यान देना होगा क्योकी इसमे मिलने वाले एक एक फीचर्स के बारे मे जानकारी ले लेगे तब आपको यह ज्ञात होगी की Alto 800 मे मिलने वाले सभी फीचर्स क्यो खास है।

  • कार मे Design, LED Highlight, Bumper मे बडा बदलाव किया गया है।
  • केबिन का इंटेरियर पिछली कार के मुकाबले लेदर युक्त मिलेगा।
  • कार मे बडी टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ Android & Apple की कनेक्टिवीटी मिलेगी।
  • 4 एयरबैग के साथ स्टेबल कंट्रोल और पार्किंग कैमरा मिलेगा।
  • बाकी अन्य फीचर्स और भी जोडे गए है।

Maruti Alto Milage Details

उपलब्ध कार को सबसे ज्यादा एवरेज को देखकर लिया जाता है, की सबसे कम रेट मे मिलने वाली यह कार का एवरेज की बात करें तो कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है, की 22 से 31.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज दे रही है, Petrol के अलावा CNG मे सबसे ज्यादा एवरेज कार दे रही है। जिसमे 796.0 CC का इंजन दिया जाता है , तथा मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह कार आती है।

MARUTI ALTO 800 FULL MODEL
MARUTI ALTO 800 FULL MODEL

Maruti Alto All Model Price

इस कार मे 8 प्रकार के वेरियंट मिलते है, जिसमे Petrol, CNG को मिलाकर चार चार माडल बनाए गए है, पर बेस माडल और टाप माडल मे फीचर्स को बढाया एवं घटाया गया है। आइए नीचे दिए गए बिन्दुओ की मदद से आपको इन सभी माडल के बारे मे और उनके रेट के बारे मे विस्तार से बताया गया है।

  • Maruti Alto STD Model : यह माडल मे 796 cc का मैनुअल इंजन दिया जाता है, जिसमे पेट्रोल वर्जन आता है, और यह गाडी मे किसी भी प्रकार का अन्य कोई एक्स्ट्रा फीचर्स नही मिलता है। तथा कार के रेट की बात करें तो 3.15 लाख मे यह कार मिलेगी।
  • Maruti Alto STD (O) Model : इस कार मे ऊपरोक्त जैसा सभी कुछ मिलता है ,पर 2 फीचर्स इसे दिए जाएगे तथा कार की कीतम 3.21 लाख रुपये मे मिलेगी।
  • Maruti Alto LXi Model : यह कार ऊपरोक्त इंजन और वेरियंट मे मिलेगी पर इसमे आपको 5 फीचर्स मिलेगे तथा कार की कीमत 3.86 लाख रुपये मे मिलेगी।
  • Maruti Alto LXi (O) Model : इस कार मे सभी प्रकार के टाप माडल के फीचर्स मिलेगे पर कीमत 3.92 लाख रुपये मे मिलेगी।
  • Maruti Alto Vxi & Vxi Plus Model : यह कार मे फीचर्स को और भी ज्यादा बढाकर ऐलाय व्हील मिलेगा जो 4.12 लाख से 4.26 लाख तक की मिलेगी।
  • बाकी अन्य 2 माडल LXi CNG, LXi (O) CNG की बात करें तो 4.76 लाख से 4.82 लाख रुपये मे यह सीएनजी वेरियंट मे प्राप्त होगी।

सारांश

इस Maruti Alto Car के चाहने वाले आज भी कम नही हुए है, ऐसे मे आपको बस यह ध्यान देना होगा की कौन सा माडल मे कितने मे मिलेगा तथा उसमे मिलने वाले फीचर्स कौन कौन से होगी इस बारे मे पूरी जानकारी लेने के बाद लोन और EMI के पूर्ण रुप से संतुष्ट होने के बाद ही आप यह कार ले। तथा कम्पनी द्वारा मिलने वाले जितने भी डिस्काउंट मिले उनका पूरा फायदा उठाए। मुझे आशा है, मै इस लेख से पूरी जानकारी आपको दे पाया हुए अच्ची और बढिया कारो की खबरो के लिए मेरे WhatsApp Channel से जुडे और लेख को किसी और को जरुर शेयर करें।

Official Source Details : Click Here

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे