Maruti Swift : मारुति स्विफ्ट के चाहने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, क्योकी इस कार को सभी बजट वाले व्यक्ति के साथ साथ अमीर व्यक्ति को भी यह कार बहुत ही ज्यादा पसंद आई है, ऐसे मे छोटी कार होने के साथ साथ इस कार का लुक और इस कार का स्पोर्टी डिजाइन लोगो को पसंद आता रहता है, ऐसे मे अब इस कार की कीमतो मे काफी ज्यादा कम कर दिया गया है, अगर आप भी Swift कार को खरीदना चाहते है, तो आपको यह कार मात्र कुछ रुपये मे आसानी से घर ला सकते है, इस बारे मे नीचे पूरी जानकारी को विस्तार से पढे।
मारुति स्विफ्ट सस्ते मे घर लाओ
मारुति की स्विफ्ट कार कई वेरियंट मे उपलब्ध है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग इस वक्त Maruti Swift कार का CNG माडल ज्यादा प्रिफर करते है, क्योकी इस वेरियंट मे और CNG मे कार का एवरेज राकेट हो जाता है, 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर के आधार पर माइलेज इसके पेट्रोल और डीजल के 15 से 20 KMPL के मुकाबले 5 से 10 KMPL का बढ जाता है, जिससे यह कार माइलेज वालो के लिए और भी बेहतर कारो मे से एक है, भारतीय बाजार मे इसकी कीमत को कई प्रकार के रेट मे उपलब्ध किए गए है, जो नीचे रेट लिस्ट है, कृयपा उसे ध्यान दें।
मारुति स्विफ्ट नए रेट मे उपलब्ध
Maruti Swift कार 11 प्रकार के वेरियंट मे मार्केट और एजेंसी मे उपलब्ध है, ऐसे मे थोडे थोडे बदलाव और फीचर्स के साथ 11 माडल उपलब्ध है, जिसके बारे मे और उनके रेट के बारे मे नीछे ध्यान से पढे।
- Swift LXI : यह कार मैनुअल के साथ साथ पेट्रोल मे उपलब्ध होगी जिसका एवरेज 22.38 कम्पनी की तरफ से कहकर दिया जाता है, इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरु हो रही है।
- Swift VXI : इस कार को भी मैनुअल के साथ पेट्रोल तथा 22.38 kmpl के साथ उपलब्ध किया गया है, पर इसमे कुछ फीचर्स को बढा दिया गया है जिससे इसकी कीमत 6.95 लाख रुपये कर दी गई है।
- Swift VXI AMT : इस कार मे मैनुअल की जगह आटोमेटिक, पेट्रोल के साथ साथ 22.56 kmpl का एवरेज उपलब्ध होगी इसकी कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरु होती है।
- Swift ZXI : इस कार को भी ऊपरोक्त माडल, इंजन व एवरेज मे है, पर कुछ फीचर्स बढा दिए गए जिससे इसकी कीमत 7.63 लाख से शुरु है।
- Swift VXI CNG : इस कार मे आपको 1197 cc की मैनुअल इंजन मिलेगी जिसमे CNG फिटेट रहेगी साथ ही साथ 30.9 KMPL का माइलेज कम्पनी मिलेगा उपलब्ध कार 7.85 लाख मे उपलब्ध होगी।
Swift कार घर लाओ मात्र 60 हजार मे
अगर आप कार लेने की सोच रहे है, तो आप मात्र 60 हजार रुपये देकर यह कार घर ला सकते है, और बडी आसानी से बस आपको इस प्रकार यह कार मिल पाएगी काश शोरुप मे Swift VXI CNG की कीतम 8.30,763 लाख रुपये है, ऐसे मे इस कार मे लोन की अवधि को 5 वर्ष रखा गया है, जिसमे आप 60 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करके इस कार को घर ले जा सकते है, वही 17,570 रुपये महीने की EMI बनावाकर प्रति महीने की किस्त को 5 सालो मे धीरे धीरे चुका सकते है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |