Online Form Kaise Bhare, Koi Bhi Online Form Kaise Bhare| दोस्तों आज के समय में सभी लगभग सभी Form Online भरें जातें है, चाहें वह किसी Government Jobs के हो या Private Jobs, इस सभी चीजों को देखतें हुए आज का Student कोई भी फार्म कैसें भरें जानने के लिए उत्सुक होता है। इस लिए हम आपकी समस्या को देखते हुए अपने इस लेख को लेकर आयें है, इस लेख में हमने Online Form भरने की सारी प्रक्रिया को बताया है जिसके द्वारा आप कोई भी Online Form आसानी से भर सकतें है।
Online Form कैसे भरें
आज के समय में Online Form भरने की जानकारी प्रत्येक अभ्यर्थी को होना अति आवश्यक हो जाता है, हम आपको बतादें कि Online Form Apply Kaise Kare इससे सम्बन्धित लगभग सभी Exam के लिए एक ही तरीका होता है, लेकिन बहुत से Student को इसकी जानकारी नही होती है। जिससे उन्हें ऑनलाइन फार्म भरनें में अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए हमने ये महत्वपूर्ण लेख आपके लिए लिखा है जिसकी मदद से आप Online Form को भर सकतें।
यदि आप कोई भी Form भरना चाहतें तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Laptop/Desktop Computer या फिर एक Smart Mobile Phone, एक Multi Printer (किसी चीज को प्रिंट से साथ स्कैन भी करें) और एक अच्छा Internet Connection क्यों कि अगर आपके पास एक अच्छा Internet Connection नहीं होता तो आपको Form भरने में काफी परेशानिया हो सकती है और हो सकता है कि आपका Form भी जल्दी से Submit न हों, इस लिए अच्छें Internet Connection का होना बहुत ही आवश्यक है। बस ये सब चीजें आपके पास है तो आप किसी भी Online को आसानी से भर सकतें है।
Online Form Ke Liye Document
हम आपको बताना चाहेंगे किस यदि आप कोई Form भर रहें है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए, जिनकी जानकारी होना आपको बहुत ही आवश्यक है , तो चलिए जानते हैं, उन आवश्यक Documents के बारे में-
1. Photo
किसी भी Online form को भरने के लिए आपके पास नवीनतम Photo का होना अति आवश्यक है। इस लिए Form भरने से पहले एक नवीनतम Photo को अपने पास रख लें।
2. E-mail ID
दोस्तों यदि आप इसके पहले कभी फार्म भरा होगा तो आपको सबसे पहले E-mail ID की जरूरत पडी होगी। इसलिए आपके पास आपकी एक E-mail ID होनी चाहिए। क्यों कि हम जिस Form का आवेदन करते हैं , उसका कोई भी Update हमे हमारे E-mail ID पर मिलता है इसलिए E-mail ID का होना बहुत ही जरूरी है।
3. Aadhar Card
आधार कार्ड हमारी सभी ID में महत्वपूर्ण होता है इस लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत ही जारूरी है, क्यों कि यदि आप Exam देेने भी जा रहें है तो आपको आधार कार्ड के बिना Exam Center में प्रवेश नही करने देंगें इस लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
4. Other Important Document
यदि आप कोई भी फार्म भर रहें है तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण Document की जरूरत होती है तो आपको इन Document को बनवाकर रखना चाहिए-
- आय प्रमाण पत्र
- आपका जाति प्रमाण पत्र
- आपका निवास प्रमाण पत्र
- आपका व्यक्तिगत प्रमाण पत्र
आदि चीजों की आवश्यकता पड़ती है, इन सभी चीजों की अगर आपको जरूरत पडती है तो, जब इनका आप उपयोग करें तो इनका Format 100kb से 20kb के भीतर ही रखना है, नहीं तो आपका Form Reject हो सकता है।
How to Apply Online Form
Online Form भरने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान देना होता है जो कि बहुत ही जरूरी होती है। इस लिए हमने आपके लिए नीचे Step wise Process दिया है जिसे आप Fallow करके आसानी से Form भर सकतें है-
Step-1 सबसे पहले आप को उस Form से सम्बंधित Official Website पर जाना होगा।
Step-2 अब आपको आवेदन Form खोलने के बाद उसमें माँगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरे।
Step-3 इसके बाद अपनी Photo को Upload करे और Form को Submit करें।
Step-4 अब आपको Form का आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
Step-5 आप आपना आवेदन शुल्क आपने Debit Card/Credit Card या Net Banking के द्वारा जमा कर सकते है।
Step-6 आवेदन शुल्क जमा करने के बाद Form को Final Submit करे।
Step-7 अब इसका एक Print निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले ताकि आपको आगे जब Admit Card निकालना होतो किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें।