PAN Card Alert : पैन कार्ड है, तुरन्त ध्यान दें बहुत बुरी खबर फँस सकते है, आप बडी अपडेट

Pan Card Bad News : पैन कार्ड धारको के लिए बहुत ही बडी खबर जारी की गई है, इस प्रमुख जानकारी को जल्द से जल्द सभी पैन कार्ड धारक को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, क्योकी अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ है, तो कैसे बिना आपकी जानकारी के आपके नाम से लोन ले लिया जाता है, और फिर परेशानी मे आप पड सकते है, क्योकी इन दिनो यह फ्रांड बहुत ही चरम स्तर पर है, पूरे भारत के नागरिको को इस प्रमुख खबर को ध्यान देना अत्यधिक जरुरी है। नीचे बताए गई समुचित जानकारी को ध्यान से पढे।

PAN CARD BAD NEWS TODAY
PAN CARD BAD NEWS TODAY

PAN Card Bad News

उपलब्ध समय मे ज्यादातर लोन पैन कार्ड की मदद से किए जाते है, क्योकी इन्हे के आधार पर आपका सिविल स्कोर पता करके आपको लोन की एलिजिबिलिटी से काम किया जाता है, जिसके मद्देनजर इन दिनो बिना आपकी मर्जी आपके पैन कार्ड की मदद से बडी आसानी से कोई दुसरा लोन ले सकता है, और आप इस फ्रांड मे फस सकते है, जिससे आपको बहुत ही भारी नुकसान हो सकता उपलब्ध कुछ निर्देशो को जारी किया गया है जिसकी मदद से आप इस हो रहे फ्राड से बच सकते है।

उपलब्ध समय मे ज्यादातर लोगो को फसाने के लिए बैंक या झुठे कम ब्याज पर लोन लेने के लिए आपको काल किया जाता है, जिसमे 0 रुपये ब्याज पर आपको लोन दिया जाता है, आप इस फायदे मे आकर अपना पैन कार्ड व अन्य जानकारी को साझा कर देते है, जिसके बाद आपके नाम से बडी आसानी से ठग लोन लेकर आपको चुना लगा देते है। आपको इन सभी हो रहे फ्रांड से बचना होगा।

नीचे आप एक प्रक्रिया से देख सकते है, की आपके पैन कार्ड पर किसी प्रकार का कोई लोन तो नही है, इस बारे मे हमने नीचे कुछ जरुर निर्देश को बताया है।

पैन कार्ड पर लोन चेक करें

  • सबसे पहले आपक पर Cibil.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और गेट योर सिबील स्कोर बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप अपने हिसाब से सब्स्क्रिप्शन प्लान को चुन सकते हैं।
  • इसके बाद रेजिस्ट्रैशन पर क्लिक कर अपना जन तिथि, ईमेल, मोबाईल नंबर और अन्य जानकारियाँ डालें।
  • इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालकर आप अपना सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं।

Pan Card New Rules

पैन कार्ड जारी करने वाली एजेंसी ने अभी हाल ही मे नए नियमो और निर्देशो को जारी किया है, जिसके बाद आपको इन नियमो को ध्यान मे रखकर खुद को सुरक्षित रखना होगा। जारी नियमो को ध्यान से पढे।

  • पैन कार्ड एक बेहतर जरुरी दस्तावेज है, इसे किसी को न दें।
  • पैन कार्ड की फोटो काफी किसी गलत स्थान पर न छोडे।
  • पैन कार्ड की डिटेल्स और फोटो किसी के मांगने पर न दें।
  • पैन और आधार को लिंक करके रखे।
  • पैन कार्ड को  OTP युक्त बनाए।