Petrol Pump Closed 3 दिन बंद रहेगे पेट्रोल पंप बडी हडताल आज ही फुल करवा लो टंकी

48 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, पेट्रोलियम डीलर्स की हड़ताल Petrol, Diesel & CNG से कार बाइक टैक्सी वालो को 3 दिन के लिए बडी झटका लगने वाला है, 3 दिन लगातार पेट्रोल पम्प वालो की हडताल देखने को मिलेगी जो की काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, इस बीच अगर कोई भी इस हडताल मे फंसता है, तो बहुत बडी मुशीबत मे पड सकता है, इसलिए पहले ही हम इस हडताल की पूरी खबर को विस्तार से बता रहे है।

अगर आप राजस्थान राज्य के आस पास के है, या राजस्थान मे ही रहते है, तो कृपया इस खबर को जानलो क्योकी पेट्रोल पंप कर्मचारीयो के लिए यह हडताल आम नागरिको के लिए भारी साबित हो सकती है, इसमे कुछ उन कर्मचारियो का टैक्स को लेकर कुछ मसला है, जिसके लिए सरकार से बदलाव के सापेक्ष मे हडताल का ऐलान किया गया है।

petrol pump 3 days closed
petrol pump 3 days closed

Petrol Pump Closed

गाड़ी में तेल नहीं है तो अभी भी टंकी फुल करवा ले मौका है क्योंकि राजस्थान में अगले 48 घंटे पेट्रोल पंप बंद रहने वाले हैं दो से 3 दिन तक के लिए क्योंकि पेट्रोल पंप कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं सचिवालय का घेराव भी करेंगे राजस्थान में रविवार सुबह 6:00 बजे से लेकर 12 मार्च सुबह 6:00 बजे तक प्रदेश भर के पेट्रोल पंप बंद रहने वाले हैं राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भाटी का कहना है कि सरकार लंबे वक्त से वेट टैक्स में कटौती नहीं कर रही है और अभी भारत के दूसरे सभी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के रेट सबसे ज्यादा महंगे हैं इसके पीछे भी वजह यही है कि वेट टैक्स में सरकार ने कटौती नहीं की है।

पेट्रोल पंप डीलर्स 10 मार्च को करेगे हडताल

पेट्रोल पंप डीलर्स के कमीशन में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है काफी समय से और इसीलिए प्रदेश भर के पेट्रोल और डीजल पंप संचालकों ने कल 10 मार्च रविवार सुबह 6:00 बजे के बाद से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है पेट्रोल पंप के संचालकों का कहना कि पिछले सात सालों से डीलर्स के कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इसके साथ ही प्रदेश भर के पेट्रोल पंप संचालक 11 मार्च को जयपुर में सचिवालय का घेराव भी करेंगे ताकि अपनी वाजिब मांगों को सरकार तक पहुंचा सके।

4000 पेट्रोल पम्प बंद रहेगे

प्रदेश में अभी लगभग 5800 पेट्रोल पंप हैं इनमें से हड़ताल के दौरान 4000 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे कुछ आपातकालीन जगहों पर स्थित पेट्रोल पंप खुले रहेंगे जैसे जयपुर में ये ये पेट्रोल पंप खुले रहेंगे अभी पिछले कुछ महीनों पहले भी हड़ताल की थी और एक बार फिर से हड़ताल की राह पर निकल गए पेट्रोलियम डीलर्स 10 मार्च से पेट्रोल पंप बंद करने की चेतावनी जारी की है तो आप भी गाड़ी में पेट्रोल डीजल फुल करवा लें उम्मीद है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.