Railway New Bharti : रेलवे नई भर्ती 248,895 पद खाली मंत्रालय द्वारा नोटिस जारी ध्यान दें किसमे कितने पद

Railway New Bharti : रेलवे मे भर्ती की तैयारी करने वालो के लिए बहुत बडी अपडेट प्रत्येक रेलवे की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को इस लेख को ध्यान से पढना अत्यन्त जरुरी है, क्योकी आयोजित होने वाली रेलवे बडे स्तर पर भर्ती का आयोजन करने वाला है, ऐसे मे 248,895 पदो पर यह भर्तीया आयोजित की जा सकती है, नीचे इस Railway New Bharti के बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी को बताएगे तथा अगर आप भी रेलवे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते है, तो आपको इस खबर को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

railway big bharti upcoming
railway big bharti upcoming

Railway New Bharti

रेलवे की वैकेंसी के कुल पदो की बात करे तो 248,895 पदो पर भर्तिया आयोजित की जानी है, जिसके लिए ALP, TTE, NTPC, Group D, RPF, RPSF जैसे पदो पर आ सकती है। ऐसे मे अभी हाल ही मे सुशील कुमार मोदी द्वारा रेलवे से कई विषयो पर अपने प्रश्न रेलवे मंत्रालय से पूछे जिसमे 10 से ज्यादा प्रश्न इन्होने पूछे एक नोटिस को जारी किया गया है, जिसमे रेलवे बोर्ड द्वारा भर्ती के लिए अर्जी जारी गई है आइए इसी के विषय मे विस्तार से जानते है।

सुशील मोदी जी द्वारा रेलवे से पूछा गया की किस पोस्ट और जोन के अन्तर्गत किस किस पदो पर कितने कितने पद खाली है। इसका पूरा विवरण दे।

  • कुछ सालो मे कितनी परीक्षाए कराई जा चुकी है, तथा रिजल्ट का स्टेटस क्या है, जिसके बारे मे पूरा विवरण मंत्रालय दे।
  • रिक्रुटमेंट पूरा हो जाने के बाद भी कितने कैंडिडेट्स अभी भी वेटिंग लिस्ट मे है, इसकी जानकारी मांत्रालय दे।
  • फिलहाल अभी कितनी वैकेंस खाली है, और यह कब तक भरी जाएगी इसकी जानकारी भी साझा करें।
  • रेलवे मे अग्नीवीर जो उम्मीदवार होगे उन्हे रेलवे मे कितना रिजर्वेशन मिलेगा साथ ही साथ फिजिकल मे उनका क्या छुट मिलेगी।

Railway Official Notice

रेलवे ने पिछले कुछ महीनो पहले अपने इन्ही प्रश्न के जवाब को कुछ ही दिनो मे अपने आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से 1.07.2023 को इसे जारी किए थे जिसके बारे मे आप ध्यान दे सकते है।

  • मंत्रालय ने कहा अब तक कुल 1,28,349 उम्मीदवार को रेलवे ग्रुप C की तरफ से सेलेक्शन इस साल दिया जा चुका है।
  • वही Level 1 पोस्ट के उपर 30.06.2023 तक कुल 1,47,280 उम्मीदवार को प्रमोट किया जा चुका है।
  • वही ग्रुप A के अन्तर्गत् आने वाले पदो के लिए UPSC द्वारा कंडक्ट कराया जाता है, जिसके आयोग अपनी तैयारी करती रहती है।
  • रेलवे अग्नीवीरो को Level 1 पोस्ट मे 10% का रिजर्वेशन Level 2 के ऊपर 5% की रिजर्वेशन दिया जाएगा।
  • RPF & RPSF मे अग्नीवीर के अन्तर्गत उम्मीदवारो को 10% दिया जाएगा। वही इसमे फिजिकल टेस्ट मे भी छुट मिलेगी।
  • रेलवे के अन्तर्गत कुल 248895 पदो पर अभी भी पद खाली है, यह कई जोन को मिलाकर मंत्रालय द्वारा नोटिस मे बताया गया है।

Railway Upcoming Bharti

रेलवे मे सबसे ज्यादा वर्तमान समय मे 3 पदो पर कुछ ही दिनो मे नाटिफिकेशन जारी किया जा सकता है, इसके लिए बोर्ड द्वारा बडे स्तर पर टेंडर पर टेंडर जारी कर रही है, और मिडिया सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड इन 3 बडे पदो पर भर्ती जारी कर सकती है।

  • Railway ALP : 60,000 पद
  • TTE छ 7784 पद
  • Railway RPF : 12,000 पद

उपलब्ध भर्तीयो का आयोजन मंत्रालय द्वारा जल्द ही जारी किया जा सकता है, ऐसे मे अगर आप भी रेलवे की तैयारी कर रहे है, तो लगे रहे क्योकी जल्द ही रेलवे अपनी भर्तिया आयोजित करेगी। इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को भी जरुर बताए।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.