Railway RPF Constable SI Bharti रेलवे मे 4660 पदो पर भर्ती 10वीं फार्म भरो नौकरी पाओ

Railway Protection Force अर्थात RPF Constable के बम्पर पदो पर रेलवे बोर्ड द्वारा अभी हाल ही मे नाटिफिकेशन जारी करने करनी तैयारी मे है, ऐसे मे बडी संख्या मे रेलवे के RPF कांस्टेबल के बडे पदो पर भर्तिया आयोजित की जाएगी वही नीचे हमने आयोजित होने वाली भर्ती की पात्रता, आयु, नियम व निर्देशो तो विस्तार से बताया है।

जारी होने वाली रेलवे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बारे मे आपको सम्पूर्ण जानकारी जरुरी लेनी चाहिए और वही अगर पात्रता पूरी होने पर आवेदन जरुर करें क्योकी उपलब्ध भर्ती काफी लम्बे समय के बाद आयोजित की जा रही है, इसलिए सभी वर्गो को Railway RRB RPF Vacancy 2024 के लिए तैयार रहना जरुरी है।

RAILWAY RPF CONSTABLE SI BHARTI
RAILWAY RPF CONSTABLE SI BHARTI

Railway RPF Constable Bharti

Railway RPF की कांस्टेबल और सब इंसपेक्टर के पदो पर 4660 पदो पर यह भर्ती जारी की जाएगी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया व नाटिफिकेशन की तिथि जारी कर दी जा चुकी है, वही उपलब्ध पदो के लिए परीक्षा के बाद फिजिकल और मेडिकल वाली प्रक्रिया से गुजरना होगा जिससे आपको समय रहते जानकारी होना आवश्यक है, महिला तथा पुरुष दोनो इसमे आवेदन कर सकते है।

पद का नामविज्ञापन संख्यापदों की संख्यायोग्यता
सब-इंस्पेक्टरCEN RPF 01/2024452भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में स्नातक की डिग्री।
कांस्टेबलCEN RPF 02/20244208किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण।

आवेदन फार्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे दिए गए भर्ती सम्बन्धित तिथियो की जानकारी को रेलवे के टाइम टेबल की मदद से प्रस्तुत किया गया है, फिलहाल नाटिफिकेशन की तिथियो मे थोडा बहुत बदलाव भी देखने को मिल सकता है।

  • नाटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 15/04/2024
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 14/05/2024
  • आनलाइन फीस जमा की अन्तिम तिथि : 14/05/2024
  • परीक्षा तिथि : As per Schedule
  • Admit Card : Before Exam

फिजिकल टेस्ट

आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा

आयोजनकांस्टेबल (पुरुष)कांस्टेबल (महिला)
1600 मीटर दौड़5 मिनट 45 सेकंड_
800 मीटर दौड़_3 मिनट 40 सेकंड
लंबी छलांग14 फीट9 फीट
उछाल4 फीटतीन फुट

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा

आयोजनसब इंस्पेक्टर  (पुरुष)सब इंस्पेक्टर  (महिला)
1600 मीटर दौड़6 मिनट 30 सेकंड_
800 मीटर दौड़_4 मिनट
लंबी छलांग12 फीट9 फीट
उछाल3 फीट 9 इंचतीन फुट

आयु सीमा

रेलव RPF Constable & SI के पदो पर भर्ती के लिए अलग अलग आयु बताई गई है, जिसमे उम्मीदवारो को दोनो पदो के लिए जारी होने वाली आयु सीमा को ध्यान देना आवश्यक है।

  • RPF Constable Age Limit : 18-28 Years.
  • RPF Sub Inspector SI Age Limit : 20-28 Years
  • उम्मीदवार की आयु की गणना 01/07/2024 से की जाएगी।
  • रेलवे की इन दोनो भर्तियो मे कुछ श्रेणी के लिए छुट का भी प्रावधान रखा गया है, इसलिए अगर आपकी आयु ज्यादा हो आवेदन करते वक्त तो आपको जारी नाटिफिकेशन को एक बार जरुर ध्यान देना आवश्यक है।

आवेदन फॉर्म शुल्क

  • General / OBC / EWS : 500/-
  • SC / ST / PH : 250/-
  • All Category Female : 250/-
  • Correction Charge : 250/-
  • आवेदन फीस किसी भी प्रकार से जमा किए जा सकते है, आनलाइन व बैंक जाकर चालान भी।

शैक्षणिक योग्यता

आयोजित होने वाली भर्ती के लिए दोनो प्रकार की वैकेंसी के लिए अलग अलग पात्रता का होना आवश्यक है, जिसमे RPF SI की भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है, वही कांस्टेबल के पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरुरी है। दोनो पदो के लिए मान्यता प्राप्त कालेज व बोर्ड वाले ही आवेदन कर सकेगे। न्यूनतम शारीरिक मानकों को पूरा करना अनिवार्य करता है।

आयोजनयूआर/ओबीसीएससी/एसटीअन्य के लिए
ऊंचाई (पुरुष)165 सेमी160 सेमी163 सेमी
ऊंचाई (महिला)157 सेमी152 सेमी155 सेमी
छाती – फुलायें (केवल पुरुष)85 सेमी81.2 सेमी85 सेमी
छाती – सिकुड़न (केवल पुरुष)80 सेमी76.2 सेमी80 सेमी

आवश्यक दस्तावेज

दोनो पदो के लिए आनलाइन आवेदन की एक मात्र माध्यम है, जहा से आप फार्म भर सकते है, पर इसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज भी होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड।
  • 10वीं का सर्टिफिकेट
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं का सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • हस्ताक्षर
  • फ़ोटोग्राफ़

आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

  • RPF की Official Website Rpf.indianrailways.gov.in को खोले।
  • Recruitment link पर क्लिक करें।
  • Register करने के लिए  Mobile Number, Email ID दर्ज करके रजिस्ट्रेशन शुरु करें।
  • विभिन्न जानकारी जैसे नाम, माता का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण भरें।
  • आवेदन पत्र में हस्ताक्षर, फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फिर पोर्टल पर फॉर्म जमा करें।
  • अंत में एक प्रिंट आउट लें।

Important Links

ऑनलाइन आवेदन करें (लिंक एक्टिव 15/04/2024) : Click Here

Official Notification : Click Here

Railway Daily News Update : Click Here

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.