आज 1 मार्च 2024 से क्या सस्ता-क्या महंगा हुआ हमारे देश में जानेगे इस पूरी खबरो मे क्योकी 1 मार्च से बहुत से बडे ऐलान के साथ साथ देशभर मे बहुत सी चीजो के रेट मे बदलाव देखने को मिल रहा है जिसमे LPG गैस, पेट्रोल, बैंक लोन, EV बाइक, कार आदि के लिए बडी अपडेट आई है। पूरी लिस्ट इस बार 1 मार्च 2024 शुक्रवार को भी जारी गई है। कि मार्च से क्या सस्ता क्या महंगा हुआ हमारे देश में।
March New Rate
मार्च के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हुआ और इस बार कितने दाम बढ़े तो मार्च के पहले दिन ₹25 की बढ़ोतरी हुई है और बाकी जो 14 किलो 200 ग्रा वाला हमारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आता है उसके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी कि उसके वही रेट है जो पिछले महीने चल रहे थे वही अभी भी चल रहे हैं।
अब गांव में भी मिलेगी सस्ती दवाइयां सहकारी समितियों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र जी हां आम नागरिकों को सस्ती दर पर इलाज के लिए दवा उपलब्ध कराने के लिए आपको पता होगा केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत में जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लेते हुए अब पेक्स से ड्रग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी कहा है और इसके लिए सभी पेक्स को पत्र भी जारी किया है और जैसे गांव में जो सहकारी समितियां होती हैं जहां पर किसान भाई लोग खाद, बीज, कीटनाशक, दवा वगैरह खरीदते हैं वहीं से अब किसान भाई लोग अपने परिवार के लिए स्वयं के लिए दवाइयां भी प्राप्त कर सकेंगे और ग्रामीण बाजार की बजाय 50 से 90% तक दवाइयां यहां सस्ती मिल जाएगी इसकी शुरुआत फिलहाल यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार करने जा रही है मतलब सहकारी समितियों के अंदर ही जनजी केंद्र खोलने की जो कि उत्तर प्रदेश मिर्जापुर से शुरू हो रही है धीरे धीरे यूपी के सभी जिले और जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से देश भर के सभी राज्यों में भी यह फैसिलिटी शुरू की जाएगी गांव में भी मेडिकल स्टोर उपलब्ध होंगे सहकारी समितियों के माध्यम से है।
दवाओं से जुड़ एक और अच्छी खबर है सस्ती हो गई 100 और दवाइयां नई पैकिंग पर रिवाइज्ड रेट जारी करने का फैसला किया है सरकार ने एनपीपीए के कदम के बाद विश्रोधी दवाइयां, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इंफेक्शन, विटामिन डी3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स की कीमतों में जल्दी ही आपको कमी देखने को मिलेगी सरकार ने इस तरह की 100 दवाओं की लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमतों में कटौती की जाएगी ने एडिशनल फार्मा स्टिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की ओर से इन दवाओं की नई कीमतें तय करेगी।
मार्च से इनके रेट मे बदलाव
इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर देखिए ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹25,000 अलग से डिस्काउंट भी मिल रहा है नो कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कर सकते हैं OLA कंपनी की तरफ से पहले चरण में जब रेट घटाई थी ना तब इतनी गिरावट आई थी अभी ओ आपको और सस्ती मिलेगी, बल्कि देश भर में कई सारी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों ने अपने-अपने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें कटौती करने का फैसला किया फिर चाहे टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर देखिए MG, टाटा कंपनी ने भी ईवी के दाम में ₹1.2 लाख तक की कटौती कर दी है और TATA ईवी ₹77000 तक सस्ती मिलेगी आजकल बैटरी की कीमतों में गिरावट आने के चलते ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सस्ती कीमतों का फायदा मिल रहा है ऑल ओवर देखा जाए दोस्तों तो अभी हाल ही में 15-20 दिन महीने भर के अंदर-अंदर 25% तक सस्ते हो गए।
झारखंड राज्य में बिजली हुई महंगी 1 मार्च 2024 से आज से नई दरें लागू होने जा रही है आम आदमी को महंगाई का यह बड़ा झटका लगने वाला है बिजली दरों में 7.66% बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है और इतनी बढ़ोतरी के बाद देखिए ग्रामीणों में अब यूनिट रेट ₹6.30 पैसे लगेगा शहरी कस्टमर के लिए ₹ 6.5 पैसे प्रति यूनिट बिजली का रेट देना पड़ेगा झारखंड राज्य में विद्युत नियामक बोर्ड की तरफ से ये नई दरें जारी की गई है।
सोलर पैनल कनेक्शन भी अब सस्ता हुआ उपभोक्ताओं को अब ज्यादा सब्सिडी मिलेगी अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए आखिर कितनी सब्सिडी मिलेगी कि कैसे आप अप्लाई कर पाएंगे तो सरकार की योजना के बारे में जानकारी बताऊं इससे पहले एक और अच्छा अपडेट बता दूं आपको देखिए अब अपने ही देश में बनेगा सोलर पैनल आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने पेरोक्साइड सोलर पैनल बनाया जो कि चीन से करीब 10 गुना सस्ता होगा।
वन व्हीकल वन फास्टटेक की डेडलाइन बढ़ चुकी है एनएचआई की तरफ से फास्टटेक में केवाईसी अपडेट करने के लिए अब मार्च अंत तक का समय दिया गया अब आप 31 मार्च तक फास्टटेक की केवाईसी कर सकते हैं ध्यान दें दोस्तों बिना केवाईसी वाले फास्टक 31 मार्च के बाद बंद हो जाएंगे क्योंकि सरकार ऑलरेडी दो बार तो इसकी तारीखें बढ़ा चुकी है है ना तो यह महीना आपके पास मौका है तब तक आप अपने फास्टटेक की केवाईसी करवा लें वरना आपका फास्टटेक डीएक्टिवेट या ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा फास्टटेक में केवाईसी कैसे करवा सकते हैं इसकी ऑनलाइन प्रोसेस देख सकते हैं।
मार्च से मँहगा, सस्ता
मार्च अप्रैल के बाद मतलब ऐसा हालांकि दोस्तों आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में थोड़ी कटौती कर सकती है रिपोर्ट्स की माने तो पेट्रोल ₹11 डीजल ₹6 तक सस्ता हो सकता है इस महीने मार्च में अभी देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम क्या चल रहे हैं जिसकी डिटेल भी भी आप देख सकते हैं।
महंगी दाल जल्द ही सस्ती होगी लहसुन ₹400 किलो तक पहुंचा होलसेल से रेट दुगुना चल रहा पिछले साल पैदावार कम होने से इस बार महंगाई बढ़ी है अभी देख सकते हैं आप लहसुन का थोक रेट फुटकर रेट क्या-क्या चल रहा है
उत्तराखंड में महंगी होगी शराब नई आप कार्य नीति को मंजूरी मिली दुकानदारों के लिए भी नियम बदल चुके हैं और इससे शराब की कीमतों में 5-10% तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी मध्य प्रदेश में भी शराब जल्दी ही महंगी होगी 5-15% तक महंगी होगी एमपी में शराब और एमपी में कुलपति अब कुल गुरु कहलाएंगे मोहन यादव की कैबिनेट बैठक हुई हाल ही में ये बड़े फैसले लिए गए और इस बार मार्च 2024 में लगभग 14 दिन बैंक हॉलीडे रहने वाले हैं
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |