PM Surya Ghar Yojna : प्रधानमंत्री सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, दरअसल पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, 1 करोड घरो को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सालाना 15 हजार इनकम भी होगा। आइए जानते है, इस योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी देगे जिससे आप बडी आसानी से लाभ कमा सके और इस योजना का फायदा उठा सकें।
PM Surya Ghar Yojna
प्रधानमंत्री सुर्य घर योजना की शुरुआत अभी हाल ही मे प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई थी जिसको लेकर देशभर मे सभी बिजली प्रेमियो को बडा लाभ मिलने वाला है। पीएम द्वारा एक करोड घरो के लिए रुफटाप सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा ऐलान किया गया था जिसमे 300 रुपये युनिटी फ्री बिजली भी देने का प्रावधान रखा गया था, वही इसका लाभ सब्सिडी से भी मिलेगा नीचे कमाई और लाभ के लिए आवेदन सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना
75.021 करोड की इस परियोजना मे सरकार का खर्च आने वाला है. जिसमे 1 से 3 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर लगाए जाएगे जिसके 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम के लिए 78,000 रुपये होगी। लेकिन इस योजना मे 2KW सोलर प्लांट का 60% पैसा सब्सिडी के रुप मे आएगा वही 1 KW पर 40% पैसा मिलेगा आइए जानते है, कैसे क्या खर्च इसमे आम व्यक्ति और कमाई कितनी क्या होगी सरकार की तरफ से कतिना क्या मिलेगा इस बारे मे विस्तार सें।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना मे आपको देने होगे
इस योजना के अन्तर्गत 3 प्रकार के KW के सोलर प्लांट सरकार उपलब्ध करवा रही है, जिसमे 1 KW, 2KW & 3KW योजना का लाभ मिलेगा।
- 3kw मे कुल खर्च 1.45 लाख सरकार 78 हजार सब्सिडी देगी वही आपको केवल 67 हजार देने होगे।
- वही अगर आप 67 हजार रुपये द्वारा बैंक से लोन लेगे तो आपको 1327 रुपये कि किस्त लगेगी जिसमे 7% ब्याज का रेट लगेगा। जिसमे आपको 12601 रुपये ब्याजा चुकाना पडेगा।
रुफटाप सोलर सिस्टम कैसे कमाकर देगा
आपको अपने घरो की छत पर सोलर पैन लगवाना होगा जिसको DC करेंट को एक इनवर्टर की मदद से AC मे करेंट मे बदल जाएगी जिसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते है, वही मीटर को ग्रिड मे भेजी जाने वाली इक्स्ट्रा इलेक्ट्रिसिटी भी अपने आप बिक जाती है। इस प्रक्रिया के लिए अभी धीरे धीरे विस्तार किया जा रहा है, कुछ ही दिनो मे आपको इसकी जानकारी हो जाएगी कैसे आपको पैसा इसमे से मिलेगा।
सोलर प्लांट के लिए जरुर प्रक्रिया
सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार द्वारा पोर्टल जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आपको आवेदन करना होगा इसे लगवाने के लिे कंज्यूमर पोर्टल पर जाकर फार्म भर सकते है, आपको कंज्यूमर नम्बर, नाम, पता और कैपेसिटी के बारे मे आवेदन करते वक्त जानकारी देनी होगी। वही इसमे दिए जाने वाले वेंडर की लिस्ट भी आपको दे दी जाए जिसके माध्यम से आपके घरो मे पूरी इंस्टालेसन सहित पूरी प्रक्रिया को चालू किया जाएगा किसी भी प्रकार मे आपको परेशानी व समस्या का सामना नही करना पडेगा।