Rojgar Mela : बेरोजगार को नौकरी 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा वाले रोजगार मेले मे हिस्सा ले

Rojgar Mela : सरकार रोजगार मेले का आयोजन समय समय पर आयोजित करता है, जिसमे योग्य और डिग्री धारी छात्र एवं छात्राए इस रोजगार मेले मे उपस्थित होकर कई कम्पनीयो मे नौकरी पाने के लिए सीधे अवसर मिल जाते है, अगर आप बेरोजगार है, और आपकी उम्र 18 से 55 साल की बीच है, तो आप इस रोजगार मेले मे हिस्सा ले सकते है कृपया नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।rojgar mela berojgar ko naukri

Rojgar Mela

ITI, 10+2 मे 60% पास, Diploma, Graduate डिग्री वाले इस रोजगार मेले मे हिस्सा ले सकते है, उपलब्ध रोजगार मेले का आयोजन बिहार के समस्तीपुर मे 8 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाने वाला है, ऐसे मे आपको मोहनपुर स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय कैंपस मे आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 10:30 से शुरु होगी। कुछ अन्य जरुरी जानकारी और बिन्दुओ के बारे मे नीचे ध्यान दें।

Rojgar Mela Placement Company

उपलब्ध मेले मे कई कम्पनियो होगी जिसमे उम्मीदवार के सभी जरुरी दस्तावेज पूर्ण होने चाहिए जिसमे जरुरी डाक्यूमेंट जैसे – 10+2 की मार्कशीट, डिग्री की ओरिजिनल काफी, 2 फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरुरत होगी।

मेले का पता : समस्तीपुर बिहार तिथि 8 अप्रैल 2022 को स्थान जिला नियोजन कार्यालय, मोहनपुर, समस्तीपुर

Rojgar Mela Details

  • उम्मीदवार की आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी है।
  • वेतन की शुरुआत – 14,000 से 30,000 या अधिक भी हो सकती है।
  • न्यूनतम पात्रता – 10वीं पास
  • सबसे ज्यादापद – सिक्योरिटी गार्ड, गनमैन, सर्विसमैन, पैरामिलिट्री रिटायर्ड
अपने प्रश्न पूछे