Royal Enfield Goan Classic 350 : बुलट का नया माडल भारत मे लान्च 5,562 की EMI के साथ

Royal Enfield Goan Classic 350 : बुलट बाइक के शौकीन भारत मे बहुत ज्यादा है, पर अभी वर्तमान समय मे बहुत अधिका डिमांड देखने को मिल रही है, बुलट मे Royal Enfield भी धीरे धीरे अपने नए माडल को लेकर मार्केट मे उतारती रहती है, और लोगो की चाहत को कम नही होने देती है, इसी को देखते हुए अभी हाल ही मे Royal Enfield Goan Classic 350 को लान्च कर दिया है, इस गाडी के लान्च होते है, बहुत तेजी से बुकिंग भी आनी शुरु हो गई है, बाइक की फीचर्स, लुक, रेट, एवरेज व अन्य चीजो के बारे मे नीचे विस्तार से बात कर रहे है, क्यो इस बाइक की बहुत अधिक चर्चा होनी शुरु हो गई है।

royal enfield 350 goan model
royal enfield 350 goan model

Royal Enfield Goan Classic 350

Royal Enfield की इस धाकड बाइक का इंजन किसी अन्य बाइक की तुलना मे काफी ज्यादा शक्तिशाली और आरामदायक है, इस शक्तिशाली बाइक की खासियत बहुत ज्यादा है, क्योकी इसमे एक ऊंचा हैडलबार लंबी दूरी पर सवारी को काफी ज्यदाा आराम देती है। सीट डिजाइन और सीट की ऊंचाई अन्य बुलट बाइक की तुलना मे काफी ज्यादा अलग है, म्यूल में पीछे की ओर पिलियन सीट देखी गई थी। जो की एक अलग प्रकार की एसेसरी है।बॉबर 350 में थोड़ा आगे की ओर फुटपेग भी हो सकते हैं. टेस्ट म्यूल की नजर से पता चलता है कि गोवा क्लासिक 350 में एक अलग एग्जॉस्ट टिप होगा।

जरुर पढे : Bike News : बजाज प्लैटिना CNG मे आने वाली है, पेट्रोल से ज्यादा एवरेज धमाल मचा देगी यह

Royal Enfield Goan Classic 350 Break, Suspension & Engine

goanclassic
goanclassic

इस बाइक मे ब्रेकिंग सिस्टम मे ज्यादा बदलाव देखने को नही मिलेगी बल्कि आगे के टायर मे रिम और साइज मे बदलाव देखने को मिलेगा। 6 स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जार्बर है। फ्रंट और रियर में 300 मिमी डिस्क और 270 मिमी डिस्क मे ABS युक्त ब्रेक सिस्टम होगे। तथा इंजन की बात करे तो 346 CC एयर आयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन होगा, 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टार्क होगा।

जरुर पढे : Bike NEWS : एसर की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी ने तहलका मचा दिया 1 मिनट मे चार्ज 80 किलोमीटर चलेगी

Royal Enfield Goan Classic 350 Price

इस बाइक के रेट को Zigwheels, Bikewale वेबसाईट के अनुसार बाइक के रेट को प्रस्तुत किया है, जिसमे बाइक की कई किमते जारी की गई है, इस बाइक मे 5 वेरियंट उपलब्ध होगे। तथा बेस माडल व टाप माडल की किमतन, RTO+INSURANCE सभी कुछ पर नजर डालते है।

  • Classic 350 Redditch Seris Single Channel का Ex-Shpwroom Price : 1,93,080
  • RTO + Others : 23,169
  • Insurance : 5,502
  • On Road Price : 2,21,751
  • EMI : 5,562 प्रति महीने।

All Variant Details

  • Classic 350 Halcyon Series With Single-Channel – Rs. 2.25 Lakh
  • Classic 350 Halcyon Series With Dual-Channel – Rs. 2.32 Lakh
  • Classic 350 Signals Series With Dual-Channel – Rs. 2.45 Lakh
  • Classic 350 Dark Series With Dual-Channel – Rs. 2.53 Lakh
  • Classic 350 Chrome Series With Dual-Channel – Rs. 2.58 Lakh
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here