RTO New Rules : गाडी चलाने वाले ध्यान दे 30 जून से बदल जाएगा नियम भरना होगा मोटा चालान
RTO Big Change : गाडी चलाने वाले लोगो की संख्या मे दिन प्रतिदिन बढोत्तरी होती जा रही है, जिसके अन्तर्गत अधिकतर लोगो को बीच चालान कटने को लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी बनी रहती है, तो ऐसे मे यातायात विभाग द्वारा कुछ नए नियमो को 30 जून से लागू करने की तैयारी मे है, अगर ऐस नियमो का उल्ंघन करते हुए कोई पाया गया तो बिना किसी पूछताछ के हजारो रुपये का जुर्माना हो सकता है, तो आइए जानते है, उस नए नियम के बारे मे जिन्हे RTO लागू करने की तैयारी मे है।

RTO NEW RULES
प्रदेश के प्रत्येक वाहन चालक को अब हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेन लगानी आवश्यक है। जितने भी पुराने व नए वाहन है, सभी मे इस नम्बर प्लेट का होना जरुरी है, अगर नही लगी है, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट तो यातायात पुलिस आपका भारी जुर्माना कर सकती है, इस नियमो को अधिकतर सभी राज्यो मे लागू कर दिया है, जिसकी आखिरी तारीख 30 जून रखी गई है, 1 जुलाई से इसके उल्लंघन करने वालो को जुर्माना देना होगा।
High Security Number Plate Rules
लोगों को 30 जून तक नंबर प्लेट लगवाने की हिदायत दी गई है। इसके बाद मोटर वाहन एक्ट, 1988 की धारा 177 के तहत कार्रवाई होगी। ऐसे मे अगर आपकी गाडी पहली बार पकडी जाती है तो पहले 2 हजार जुर्माना तथा दुसरी बार पकडे जाने पर 3 हजार का जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। इससे अधिक बार पकडे जाने पर वाहन को ब्लैकलिस्ट मे डाल दिया जाएगा।
इस प्लेट को लगाने के पीछ का प्रमुख कारण इसमे लगे होलोग्राम की मदद से गाडी की सम्पूर्ण जानकारी सामने आ जाती है, जिससे किसी प्रकार को गाडी मे कोई चोरी या बदलान न किया जा सके।