Sarkari Naukri : नौकरी की तलाश करने वाले लोगो के लिए यह बडी खबर हो सकती है, क्योकी आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न पदो पर नौकरीया जारी की गई है, जिसके लिए बहुत ही कम योग्यता के बाद भी आप बडी आसानी से इसमे नौकरी कर सकते है, इन नौकरियों के लिए वेतन 20,000 से 78,000 रुपए प्रति माह के बीच होगा। बस आपको कुछ पात्रता और योग्यता पर फिट बैठना होगा तो नीचे दिए जाने वाले पात्रता और पदो को ध्यान दे।
Sarkari Naukri
उपलब्ध पदो की बता करे तो इसमे जारी किए जाने वाले कुल पदो की संख्या का जिक्र नाटिफिकेशन मे किया गया है, निम्न पदो पर विज्ञप्तिया जारी की गई है।
- लोअर डिवीजन क्लर्क
- स्टाफ कार ड्राइवर
- एमटीएस
- चपरासी
Sarkari Naukri Post Eligibility
उपलब्ध दिए गए पदो के लिए योगय्ता भी अलग अलग मागी गई है, पर कुछ जरुरी बिन्दु सभी पदो के लिए मान्य होगे जैसे ऊपरोक्त के सभी पदो के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 38 वर्ष होना चाहिए।
- एमटीएस और क्लर्क के लिए उम्मीदवार को हिन्दी तथा अंग्रेजी टाईपिंग 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी आवश्यक है।
- ड्राइवर के लिए तिपहिया, चारपहिया व मालवाहन गाडी चलाने का लाइसेंस हो तथा कम से कम 3 वर्ष का अनुभव।
आवेदन की प्रक्रिया 5 मई से शुरु हो चुकी है, जिसकी अन्तिम तिथि 25 मई 2023 रखी गई है, उपलब्ध परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिस और विज्ञापन को एक बार जरुर ध्यान दें।
आधिकारिक वेसबाईट : https://www.nih.cbtexam.in
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |