SBI Bank Scheme : इस स्कीम मे 2 लाख बन सकते है, 1 करोड रुपये ध्यान दें इस प्लान के बारे मे

बच्चों के बड़े बड़े सपने होते हैं। कोई बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई वकील कोई वैज्ञानिक बनना चाहता है तो कोई अंतरिक्ष यात्री यानी ऐस्ट्रोनॉट आप भी अपने बच्चों का साथ देने का वादा तो करते हैं पर आपको क्या पता कि अब से 10 से 15 साल बाद आपकी आर्थिक स्थिति कैसी होगी? बच्चे तो अपनी तैयारी करते रहेंगे पर आपको भी उनके लिए अभी से पैसा इकट्ठा करने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। तो आज हम आपके लिए इस लेख में लाये है SBI Children’s Magnum Plan के बारे में पूरी जानकारी को विस्तार से बताएगे।

आज हम अपनी नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए बात करेंगे। तो आज की स्कीम है SBI Children’s Magnum Fund में इन्वेस्टमेंट प्लैन डायरेक्ट प्लैन अगर आप अपने बच्चों के लिए इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार ये स्कीम को जरूर देख लेना चाहिए। ये स्कीम एसबीआइ द्वारा शुरू की गई थी 2020 में और तब से इस स्कीम ने ऑन ऐवरेज 45.30% का रिटर्न दिया है। SBI, HDFC Life Insurance, Bajaj Finance, ICICI Bank जैसे कुछ उदाहरण हैं जहाँ इस स्कीम द्वारा पैसे इन्वेस्ट किये जाते हैं। पर किसी भी स्कीम में पैसे लगाने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए।

SBI BANK BEST PLAN
SBI BANK BEST PLAN

SBI Children’s Magnum Plan

हमने आपके लिए वो काम भी कर दिया है जैसे की आपको। हमने बताया कि इस स्कीम ने अभी तक 45.30% का रिटर्न दिया है। पिछले 2 साल में 26.51% का इंट्रेस्ट दिया है। और पिछले 1 साल में 26.33% का रिटर्न दिया है और पिछले 6 महीनों की अगर बात करें तो हमें 13.5% का रिटर्न मिला है। बात करते है की आप कम से कम इसमें कितना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपनी सैलरी में से बस महीने के ₹500 निकालकर अपने बच्चे के लिए यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लैन्स शुरू कर सकते हैं और लम्पसम इन्वेस्टमेंट शुरू करना चाहते हैं तो वो भी सिर्फ ₹5000 से आप शुरू कर सकते हैं। ये तो बात हुई मिनिमम इन्वेस्टमेंट की।

मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की इस स्कीम में कोई लिमिट ही नहीं है। आप जितना चाहें उतना पैसा बच्चे के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। अब बात करते हैं इसके एनएवी यानी नेट ऐसेट वैल्यू की।₹27.89 Cr की इस स्कीम का फंड साइज है 928 मतलब 928 क्रॉस का फंड साइज होता है कि कितने लोगों ने इस स्कीम में पैसा लगाया है। आप बात करते हैं एक्स्पेन्स रेशियो की। वही जो पैसे आपको देने होते है, ब्रोकर को जो आपके पैसे आगे दूसरी कंपनीस में लगाता है यानी जो आपके पैसे मैनेज करता है। इस स्कीम में एक्स्पेन्स रेशियो 1.04% का है। कम से कम 5 साल या जब तक आपका बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता तब तक इस स्कीम का लॉक इन पीरियड रहेगा।

SBI Investment Plan Details

अब हम थोड़ी कैलकुलेशन करके देखते है की कितने पैसे लगाने पर कितना पैसा मिलेगा?  मान लीजिये हमने ₹2,00,000 25% रिटर्न के हिसाब से पांच लिए इन्वेस्ट किये है। ये ध्यान दीजियेगा कि हर साल इतना ही रिटर्न मिले, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। कितना रिटर्न मिलेगा? ये सब मार्केट कंडिशन्स पर डिपेंड करता है तो हमारे ₹2,00,000 पर रिटर्न अमाउंट 5 साल बाद होगा। ₹4,10,351 का मतलब टोटल अमाउंट जो हमें मिलेगा वो होगा ₹6,10,351 अब हम अपने पैसों को 10 साल के लिए इन्वेस्ट करके देखते हैं तो हमारे 2,00,000 का रिटर्न बन जाएगा। ₹62,645 का मतलब हमारी टोटल वैल्यू हो जाएगी ₹80,62,645.

  • अब अगर हम अपने पैसों को 15 साल के लिए इन्वेस्ट करते हैं वो भी सम इंट्रेस्ट रेट पर मतलब 25% पर तो हमारा टोटल रिटर्न हो जायेगा। करीब 54 लाख का मतलब कुल मिलाके हमें मिलेंगे करीब ₹56,00,000.
  • अब अगर हम अपने पैसों को 18 साल के लिए इन्वेस्ट कर दें, उसी इंट्रेस्ट रेट के साथ मतलब 25% इंट्रेस्ट रेट के साथ तो हमे रिटर्न मिलेगा। 1.09,00,00,000 का?और टोटल हमारे पैसे हो जाएंगे। 1.11 Cr.
  • मतलब हम इसकी में ₹2,00,000 इन्वेस्ट करके 18 साल बाद 1,00,00,000 तक कमा सकते हैं। चलिए अब अगर आप एक साथ इतना पैसा नहीं लगाना चाहते हो और धीरे धीरे कर सकते है।

SBI SIP स्कीम से निवेश

मान लीजिए हम ₹3000 महीने की SIP लेते हैं या कहीं ₹100 रोज़ के? हम इसमें इन्वेस्ट करते है टाइम पीरियड रखते हैं 5 साल और इंट्रेस्ट रेट वहीं 25% तो 5 साल बाद हमें रिटर्न मिलेगा। करीब 1,00,000 का और हमारे इन्वेस्टर अमाउंट हो जाएगा। करीब 1,80,000 यानी टोटल हमें 3,00,000 के करीब पैसे मिलेंगे।

अब अगर हम अपने 5 साल की जगह 10 साल कर देते हैं तो 10 साल बाद हमारा रिटर्न अमाउंट अप्प्रोक्स ₹12,00,000 का हो जाएगा और टोटल अमाउंट हो जाएगा अप्प्रोक्स ₹15,00,000 का। ऐसे ही अगर हम इस ऐसा 18 साल के लिए करते हैं 25% रिटर्न के साथ तो 18 साल बाद हमें करीब ₹1.18,00,00,000 रिटर्न में मिलेंगे। इनवेस्टेड अमाउंट हमारा 18 साल बाद वो जायेगा ₹6,48,000 का और टोटल अमाउंट हमें मिलेगा 1.25,00,00,000 का? ऐसे ही अब अपने हिसाब से पैसे और टाइम पीरियड डाल के किसी भी म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर की मदद से या अपना रिटर्न कैलकुलेट कर सकते हैं। निवेश से पहले जरूरी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और अपनी फाइनैंशल अडवाइजर की सलाह।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे