School Collage Closed News : स्कूल, कालेज, कोचिंग मे छुट्टी का ऐलान इतने दिन बन्द रहेगे सभी संस्थान

School Collage Holidays : एक बार फिर सारे स्कूल और कोचिंग बंद होने का आदेश जारी हो चुका है। कल से सारे स्कूल और कोचिंग बंद रहेंगे। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की अभी तक तो स्कूल बंद होने का कारण तो त्योहार होता था, लेकिन इस बार तो कोरोना के बाद डेंगू की बिमारी बहुत तेजी से फैल रही है जिससे सभी स्टुडेंट बहुत परेशान हो चुके है। तो इसको लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है की सारे स्कूलो को और कोचिंग को बंद कर दिया जाए। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

school collage holiday start
school collage holiday start

School College Holiday

कोचिंग समेत सभी स्कूल कॉलेजो को बंद करने का आदेश को जारी कर दिया है। हमारे देश मे कुछ न कुछ नए त्योहार आते रहते है। और इसी के कारण अभी तक सारे स्कूल और कोचिंग बंद किया जाता था लेकिन इस बार बंद करने का कारण यह है की बढती ठण्ड और डेंगू के कारण हमारे सारे स्कूलो को बंद किया जा रहा है। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की मौसम विभाग की तरफ से यह खबर निकल कर आ रही है देश मे बडते ठंड को लेकर यह कहा जा रहा है की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वी तक के छात्रो को घर मे रहने का आदेश जारी कर दिया गया है।

चुनाव के कारण स्कूल बन्द

चुनाव के कारण स्कूल कालेज बन्द : जैसा की आपको पता होगा इस वक्त नगर निकायो का चुनाव चल रहा है, जिसके चलते चुनाव के कारण स्कूल कालेज को बन्द करने का आदेश भी जारी कर दिया जा चुका है, ऐसे मे आपके स्कूल संस्थान मे जल्द ही छुट्टी का ऐलान कर दिया जाएगा।

क्योंकि जितने भी बच्चे स्कूल जाते है वो बिमार न पडे, इस लिए सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश दिया गया है। घर के गार्जियन भी यही चाहते है की स्कूल बंद हो जाए और हमारे बच्चे न घर से निकले और हमारे बच्चे बिमार पडे।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.