School Summer Vacation : स्कूल मे गर्मियो की छुट्टी का ऐलान प्रत्येक जिले मे हो चुका है, ऐसे मे अधिकतर स्कूली बच्चो को गर्मियो की छुट्टी के बारे मे ठीक ढंग से पता नही होगा, तो अभी हाल ही मे बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जा चुका है। जिसके बाद ही छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
भारत के सभी अलग अलग राज्यो मे प्रशासन द्वारा छुट्टीया दे दी जा चुकी है, जिसका पूरा विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है। आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो इस खबर को तुरन्त ध्यान दें।
School Summer Vacation Holiday
स्कूल की छुट्टिया कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के साथ साथ ग्रेजुएशन वालो के लिए भी यह रहती है, जबकी भारत के अधिकांश हिस्से मे गर्मीयो की महीने भर की छुट्टीया रहती है, जिसमे अप्रैल से जून तक होती रहती है।
राजस्थान स्कूल छुट्टी का ऐलान प्रशासन कर दिया है, जिसमे 17 मई से 23 जून 2024 तक गर्मियो की छुट्टी दे दी गई है। स्कूल कालेजो मे 17 मई से पेपर खत्म होने के बाद यह जारी रहेगी तथा इसमे प्रशासन छुट्टीयो मे बदलाव कर सकती है।
दिल्ली स्कूलो मे भी छुट्टिया जारी कर दी गई है, जिसमे 11 मई 2024 से यह छुट्टी शुरु हुई है, जो 30 जून तक रहेगी दिल्ली मे 51 दिनो की स्कूलो मे छुट्टिया रहेगी।
बिहार राज्य मे 15 अप्रैल से लेकर 15 मई तक स्कूलो मे छुट्टिया रहेगी। 30 दिनो तक स्कूल मे गर्मी की छुट्टीया रहेगी।
उत्तर प्रदेश मे गर्मीयो मे 21 मई से लेकर 30 जून तक छुट्टी रहेगी जिसमे 41 दिनो की छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है।
मध्य प्रदेश मे 1 मई से 15 जून तक छुट्टी रहेगी जबकी मध्य प्रदेश मे छुट्टिया अभी बढाई जाएगी जिसके लिए प्रशासन की तरफ से जल्द ही नोटिस जारी किया जा सकता है।
पश्चिम बंगाल मे भी 6 मई 2 जून तक छुट्टी रहेगी जबकी स्कूलो मे गर्मीयो की छुट्टी का ऐलान कर दिया जा चुका है।