SIM New Rules : सभी सिम कार्ड वालो के लिए नया नियम अब नही खरीद पाएगे सिम पहले ये खबर पढलो

Sim Card New Rules : देशभर मे सिम कार्ड यूजर्स के लिए समय समय पर नए नए नियमो को लागू किया जाता रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बारे मे सयम से पहले नही पता चल पाता है , और फिर बडी समस्या मे फँस जाते है, इसी को देखते हुए अगर आप भी सिम कार्ड का इस्तेमाल काफी लम्बे समय से करते आ रहे है तो आपको नीचे दी जाने वाली पूीर खबर को ध्यानपूर्वक पढना होगा क्योकी अब सरकार ने इन नए नियम को बडी ही कडे आदेशो के साथ लागू कर दिया है। सरकार ने नए सिम कार्ड को लेकर सख्त नियम को लागू किया है, जिसमे अभी हाल ही मे 52 लाख सिम को बंद कर दिया गया है, वही 8 लाख बैंक वालेट अकाउंट भी फ्रीज कर दिए जा चुके है।

SIM CARD LATEST BIG RULES CHANGE
SIM CARD LATEST BIG RULES CHANGE

Sim Card New Rules

सिम कार्ड धारको के लिए अभी हाल ही मे ट्राई ने व सरकार द्वारा बडे ही कडे नियम को जारी कर दिया गया था जिसके बाद कुछ बडी कार्यवाही अब होनी शुरु हो गई है. जिसमे DOT नाम का एक नया नियम सभी सिम कार्ड यूजर्स के लिए लागू किया है, जिसे आपको ध्यान देना होगा।

  • DOT के द्वारा जारी होने वाले नए नियमानुसार JIO, AIRTEL, VI आदि कम्पनी के सिम या किसी भी एक कम्पनी के सिम अगर आपकी दुकान से बेंची जाती है, तो आपको सबसे पहले अपनी दुकान का KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • बिन केवाईसी के पकडे जाने पर 10 लाख का जुर्माने का प्रावधान रखा है।
  • नए नियम के अनुसार 1 अक्टूबर से यह नियम पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।
  • सिम दुकानदारो के लिए KYC की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2023 रखी गई है।
  • देश के सभी नागरिको के लिए अब यह नियम लागू होगा।

Sim Card के नियम बदले

सिम कार्ड वाले युजर्स के लिए अब इस नए नियम मे सरकार द्वारा यह लागू किया गया है, कि अगर आपके नाम से पहले से कितने भी सिम थे पर वर्तमान मे अब केवल 4 सिम का इस्तेमाल ही आप कर सकते है तथा साथ ही साथ अगर एक बार आपके KYC वेरिफिकेशन के साथ अगर कोई भी सिम कार्ड चालू किया जाता है, तो वह हमेशा आपके लिए ही निर्धारित कर दिया जाएगा तथा भविष्य मे कभी भी अगर आपका सिम कार्ड कही खो या खराब हो जाता है, तो आप दोबारा KYC की मदद से उसी नम्बर को पा सकेगे एक बार जारी किए गए नम्बर को केवल एक व्यक्ति के लिए ही जारी किया जाएगा।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.