SDM ज्योति मौर्य के केस मे एक नया अपडेट आया है, जिसे इस केस को नया मोड दिया है, मनीष दुबे और अलोक मौर्य के सन्दर्भ मे 4 नए खुलासे हुए है, जिससे पूरा केस ही बदल गया है, योगी सरकार के साथ साथ पूरे प्रदेश इन दिनो इनके केस और मामले की खबरो पर ध्यान दे रही है, जिसके बाद से समाचार एजेंसिया और अन्य लोग इस मामले को बहुत ही ज्यादा बढा चढा कर भी दिखाने लगे है, जिससे नए नए अपडेट आ रहे है, तो आइए जानते है क्या खुलासे हुए है, इनके केस के सन्दर्भ मे।
अभी हाल ही मे मिडिया के सामने होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे, सामने आए जिसके बाद PCS अफसर से रिश्ते के सवाल हुए जिसमे उनका कहना है, की जो पढाने का दावा कर रहा है, वो नही बता सकता पेपर कितने होते है, SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक पर मनीष दुबे का तंज दिया, तथा इस मामले को लेकर एक शख्स डिप्रेशन मे चला गया आखिर वो शक्स कौन है, आज की मिडिया रिपोर्ट द्वारा अभी खबर आई है, की PCS ज्योति मौर्य सवालो से बचती नजर आई है, जिसमे पति से विवाद को लेकर सोशल मिडिया पर वार छिड चुका है, मोर्य लोकभवन पहुची थी तभी वह मिडिया कर्मियो बचकर आगे बढी।
SDM ज्योति मौर्य विवाद
ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य विवाद के बाद लखनऊ पहुची SDM जहा पर कहा की इसकी जांच कराई जाए और दोषियो पर कार्यवाही हो, वह शासन के अधिकारियो से मिली और अपना पक्ष भी रखा, क्योकी इससे सोशल मिडिया पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। इस मामले से सम्बन्धित डीएम और कमिश्नर को भी आवेदन दिया है।
इधर मामले को तूल पकड रहा है, प्रदेश मे क्योकी लोगो द्वारा कहा जा रहा है, की अब हम बेटियो को पढाएगे बहुओ को नही क्योकी हमे नही बनना हीरा ठाकुर। एसडीएम ज्योति मौर्य का पति आलोक मौर्या के बीच सामने आए विवाद के बीच बछवल आजमगढ के लोगो ने बडा फैसला लिया है। वही 93 पत्नियो की भी प्रदेश मे पढाई झुडवाई जा चुकी है क्योकी इस मामले से प्रदेशभर मे खासा असर पडा है।
ज्योति मौर्य की तरह दुसरा मामला
सगाई से 2 दिन पहले जान देने वाले डाक्टर की कहानी, लिखा मैने उसे बेइंतहा प्यार किया 9 लाख रुपये देकर नौकरी लगवाई, मगर वह बदल गई ऐसे मे मेरी मौत होते ही मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा लेकिन मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नही है।
तीसरी मामला : झारखंड मे भी ज्योति मौर्या जैसा केस मजदूर पति ने बीवी को पढाकर नर्स बना दिया अब साथ नही रहना चाहती पत्नी इन दोनो कीशादि 2009 मे हुई थी एक बेटा भी है, पर अब इस मामले मे अलग मोड आ गया है। वह बेटे के साथ लापता है, पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है।
इस मामले को लेकर अभी हाल ही मे ओपी राजभर बोले एक स्त्री ने पुरुष को छोडा तो तमाशा किया जा रहा है, वही आए दिन कई पुरुष कई स्त्रियो को छोडते है, तो इसपर कोई विवाद नही बनता है, इस मामले को लेकर सोशल मिडिया पर विवाद छाया हुआ है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |