Small Business Idea : लाखो की संख्या मे भारत मे लोग बिजनेस को अब ज्यादा तबज्जो देने लगे है, जिसके बाद अधिकतर ग्रामीण एवं शहरी इलाको मे नौकरी करने वालो के रुझान धीरे धीरे कम हो रहे है, ज्यादातर नए युवा अपना खुद का बिजनेस और स्टार्टअप करना चाहते है, जिसमे अधिकरत 20 से 30 वर्ष वाले युवाओ की संख्या ज्यादा है। नीचे हमने कुछ बहुचर्चित नए व्यापार के बारे मे बताया है, जिसको आप खोलकर आसानी से महीने का लाखो रुपये तक कमा सकते है और अन्य लोगो को भी इससे रोजगार दे सकते है, कुछ व्यापार मे निवेश किया जाता है ,तो कुछ व्यापार मे केवल दिमाग लगाकर काम करके अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है तो सभी प्रमुख आइडिया को एक बार ध्यान से पढे।
Small Business Idea
भारत मे इस वक्त ज्यादातर आदमी व्यस्त हो रहे है, चाहे वह गॉव हो या शहर ऐसे मे अब ज्यादातर लोग अपना घर खुबसुरत बनाना चाहते है और किसी भी प्रकार की घर बनवाने मे झंझट नही करना चाहते है, तो आप कुछ मिस्त्री, प्लम्बर, इलेक्ट्रिसियन, नक्शा बनाने वाला, टाइल्स लगाने वाले आदि घर के अन्तर्गत काम करने वाले लोगो की टीम बनाकर किसी का घर बनवाने का ठेका ले सकते है, ऐसे मे यह काम शहरो मे बहुत ही तेजी से फैल रहा है, इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा झंझट नही करनी होगी बस आपको एक अच्छी टीम तैयार करनी है, जिसके बाद आपको धीरे धीरे काम मिलता जाएगा और आप भी मध्यस्थ बनकर पैसा कमाते जाएगे।
- इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई निवेश नही करना होगा।
Best Business Idea
शहरो एवं गॉवो मे इस वक्त अच्छी नश्ल के कुत्ते बिल्ली पालने का शौख बहुत ही तेजी बढ रहा है, ज्यादातर लोगो के घरो मे कई प्रजाति के कुत्ते मिल जाएगे पर आपके इन्ही से अपना व्यापार शुरु करना है, आप लेब्राडोर, जर्मशेफर्ड, पब, अन्य खुबशुरत प्रजाती के कुत्ते के नर तथा मादा को पालकर साल मे 2 बार 4 से 10 बच्चे होने पर उन्हे प्रत्येक बच्चो के हिसाब से 5 से 10 हजार रुपये मे बेच सकते है, तथा यह संख्या धीरे धीरे बढती जाएगी तो आपको मुनाफा भी बढता जाएगा इसके लिए आपके किसी भी प्रकार का कोई निवेशन करने के जरुरत नही होगी आपके आस पास या परिचय मे मेल व फिमेल विदेशी नश्ल के डाग मिल ही जाएगे।
- इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार की ज्यादा झंझट नही होती है। बस धीरे धीरे जानकारी होती जाएगी आजकल यूट्यूब पर विडियो की मदद से सभी समस्याओ का समाधान मिल ही जाता है।
Top Best Business Idea
बडे बडे कम्पनीयो मे कुछ ऐसे व्यक्ति भी होते है, जिन्हे किसी प्रकार का काम नही दिया जाता है बल्कि वह केवल आदेश और कार्यो की देखरेख मे रहते है, की कौन क्या काम कर रहा है, माल ठीक से तैयार हो रहा है, या नही व अन्य जरुरी कम्पनी के कार्यो को करते रहते है, तो ऐसे मे आपको किसी नई कम्पनी को पकडना है, फिर उन्ही के मालिक से इस बात को क्लियर करना है, की व्यापार आप करो देखभाल हम करेगे इस पर डील होने के बाद आप धीरे धीरे हुनरमंद होकर बढिया कमाई कर सकते है।
- इस कार्य के लिए आपके पास हुनर और एक्सीपीरियंश होना जरुरी है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |