Aadhar Card Bad NEWS : आधार कार्ड भारत के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज मे से एक है, ऐसे मे इस डाक्युमेंट के बिना आप कोई सरकारी और गैर सरकारी कार्य नही करवा सकते है, न ही किसी भी बैंक व अन्य जरुर स्कीमो मे आप इसकी मदद के बिना लाभ भी नही ले सकते है ऐसे मे अभी हाल ही मे आधार कार्ड वालो के लिए बहुत ही ज्यादा बुरी खबर हो सकती है, क्योकी एक छोटी से गलती के कारण आपका आधार से लिंक बैंख खाता का पूरा पैसा जीरो हो सकता है, नीचे दी जाने वाली जरुरी जानकारी को ध्यान से पढे यह आपके लिए अत्यन्त जरुरी है।

Aadhar Card Bad NEWS
आधार कार्ड यूजर्स के लिए UIDAI और भारत सरकार समय समय पर हो रहे अजीबो तरह के फ्रांड से बचने के लिए जरुरी अपडेट और निर्देशो को जारी करती रहती है, अभी हाल ही मे एक अलग प्रकार का फर्जी प्रक्रम सरकार की नजरो मे आया है, जिसे बाद ज्यादातर स्कैम आपके आधार लिंक खातो मे सेंध लगाते है, जिसमे पहले आपके नम्बर मे मैसेज के द्वारा सेंध लगाई जाती है, तो वही अब दुसरी तरफ किसी स्कैनर डिवाइस की मदद से आपकी उंगली, आंखे और भी जानकारी को स्कैन करके खाते से पैसे निकाल लेते है, तो आपको इन सभी चीजो का ध्यान रखना आवश्यक है।
हरियाणा के पलवल में तहसील से लोगों के आधार नंबर और उंगलियों के निशान चुराए थे, जिसके बाद बहुत से अपराधिक मामलो मे इनका इस्तेमाल कर लोगो को चुना लगाया गया था।
अपने आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज की जानकारी को फेसबुक या सोशल मिडिया पर कही भी न डाले व किसी अन्जान नम्बर पर आपने आधार के अंको को दर्ज न करें किसी भी प्रकार के कोई लिंक को क्लिक न करें व स्पैम एप को भी अपने फोन मे न रखे।
Aadhar Finger Scanner New Technology
आधार कार्ड से उंगली का स्कैनर अर्थात फिंगरप्रिंट की नई टेक्नोलाजी को सरकार द्वारा अभी हाल ही मे चालू किया गया है, पहले हुए फ्रांड मे सिलिकॉन का इस्तेमाल करके नकली फिंगरप्रिंट बनाकर लोगों के बैंक खाते से पैसे निकालने के मामले सामने आए थे, वही अब नई टेक्नोलाजी के बाद उंगली की सजीवता और दोनो इंमेज के कम्बीनेशन के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।