SSC GD Bharti : एसएससी जीडी के 14,187 पदो पर भर्तिया Constable , CISF , BSF , ITBP , NIA , CRPF , SSB के हजारो पद खाली
SSC GD Bharti : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए बडी संख्या मे फिर से भर्तिया जारी कि जा रही है, ऐसे मे बडे स्तर पर भर्तिया जारी होनी है, उपलब्ध पात्रता के पूर्ण होने पर आपको इसके लिए आवेदन करना चाहिए तथा भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया औऱ सैलरी के बारे मे पूर्ण विवरण देखे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते है दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे तथा किसी प्रकार की इस भर्ती सम्बन्धित कोई प्रश्न या पूछताछ करनी हो तो नीचे कमेंट मे पूछे।
SSC GD BHARTI
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा Constable , CISF , BSF , ITBP , NIA , CRPF , SSB जैसे पदो पर भर्तिया जारी होने वाली है, कुल खाली पडे पदो की संख्या : 75813 (14187 Coming Soon) ऐसे मे अभी भी इसके लिए काफी ज्यादा की संख्या मे उम्मीदवार अपनी पढाई और तैयारी को जोर दे रहे है। प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी कुछ ही महीनो मे नई जीडी की भर्तीया आएगी।
- Sugar Mill Bharti : चीनी मिलो मे 19,399 पदो पर भर्तीया 10वीं 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
- PM Kisaan Yojana : केवल इन्हे मिलेगा 24,000 प्रत्येक वर्ष किसान योजना का लाभ जल्द करें ये बदलाव
- Berojgari Bhatta : सरकार का आदेश सभी बेरोजगारो को मिलेगा 4500 रुपये महीना जाने कैसे मिलेगा आपको
जीडी भर्ती की सेलेक्शन प्रक्रिया 4 स्टेज मे होगी इसके लिए नीचे दिए गए स्टेज को देख सकते है।
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा
- शारीरिक मानक परीक्षण
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- चिकित्सा परीक्षा
उम्मीदवार का आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक वाले आवेदन करने के पात्र होगे ऐसे मे अन्य श्रेणी के लिए आयु के लिए छूट का प्रावधान रखा गया है।
Minimum Qualification (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता) : 10+2 पास होना जरुरी है, कुछ अन्य पदो के लिए स्नातक पास होना जरुरी है, पर सबसे ज्यादा इसमे Physical Test की सबसे ज्यादा उपयोगिता होती है, ऐसे मे उम्मीदवार को शारीरिक स्वस्थ्य होना जरुरी है।
SSC GD Bharti Latest News
नोटिफिकेशन को लेकर खुशखबरी आ रही है क्यों कि 75000 के साथ ही 14187 पदों को और बढ़ाया जा सकता है। जल्द ही अन्य बडे पदो पर भर्तीया जारी होनी है, जिसके लिए बडे स्तर पर आयोग द्वारा तैयारी की जा रही है, ऐसे मे आको नया Exam Schedule देखना चाहिए यह आधिकारिक सूचना नही है लेकिन जल्द ही यह खुशखबरी आधिकारिक रूप से जारी हो सकती है। ऑनलाइन आवेदन लिंक भी जल्द ही साझा किया जाएगा। हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़िये जिससे नोटिफिकेशन मिलता रहे।