Diwali Suzuki Bike Offer : Suzuki Gixxer SF सुजुकी की कई गाडिया मार्केट मे अभी थोडा कम ज्यादा प्रदर्शन देखने को कम मिल रहा है, जिसके साथ ही कम्पनी ने अभी Yamaha R15 से कडी टक्कर देने के लिए अपनी सबसे धाकड बाइक Suzuki Gixxer SF माडल को लान्च किया है, जिसके इंजन की तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन लगाया है, यह बाइक सीधे R15, TVS Apache 310, Bajaj Pulsar NS और KTM को कडी टक्कर देने के लिए मार्केट मे लान्च कर दिया है, पर अभी इसमे दिवाली पर बहुत ही बडा आफर्स देखने को मिल रहा है जिसे आपको ध्यान देना जरुरी है।
स्पोर्ट और रेसिंग बाइक का क्रेज दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लाखो की संख्या मे नए युवा अब स्पोर्टस बाइक लेना ही पसंद करते है, पर मार्केट मे बहुत सी भौकाली स्पोर्टस बाइक अलग अलग रेंज पर उपलब्ध है, लेकिन सबसे ज्यादा पापुलर बजाज, यमाहा के माडल ही सबसे ज्यादा बिगते है, पर अभी हाल ही मे Suzuki Gixxer SF माडल को लान्च किया गया था जिसको आप अगर अभी इस दिवाली फेस्टिवल मे लेते है, तो बहुत से बम्पर डिस्काउंट आपको मिल रहे है, आइए आफर्स रेट और फीचर्स के बारे मे विस्तार से इस बारे मे बात करेगे।
Suzuki Gixxer दिवाली आफर्स
सुजुकी जिक्सर बाइक द्वारा मिलने वाले इस आफर्स मे 5 बाइक मे कमाल की दिवाली छूट मिलने वाली है, जिसमे कुछ स्कूटर्स 5,000 तक के कैशबैंक आफर्स, 100% तक का लोन, बिना हाइपोथिकेशन के, 6999 मे राइडिंग जैकेट फ्री मिलेगी, 7000 तक के अन्य इसमे बेनिफिट मिलेगे जैसे इन्स्योरेंश, व अन्य चीजे पर यह स्कीम धनतेरस और दिवाली के उपलब्ध मे आपर्स लागू है।
- Burgman Steet, Gixxer SF, Avenis, V Strom SX, Access 125 केवल इन माडल पर आफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध होगा।
Suzuki Gixxer बाईक की पूरी जानकारी
सुजुकी की इस बाइक के 4 माडल को मार्केट मे काफी दिन पहले लान्च किया गया था जो Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 के नाम से उपलब्ध है। लेकिन इन सभी माडल मे मिलने वाले फीचर्स और रेट मे काफी ज्यादा अन्तर देखने को मिलेगा उपलब्ध बाइक के बारे मे नीचे बिन्दुओ को ध्यान दें।
- Gixxer Price : 1 लाख 9 हजार रुपये
- Gixxer SF : यह माडल 1 लाख 14 हजार रुपये मे उपलब्ध
- Gixxer 250 : यह माडल 1 लाख 70 हजार मे
- Gixxer SF 250 : यह माडल 2 लाख 4 हजार मे।
Suzuki Gixxer मे मिलने वाले फीचर्स
उपलब्ध इन बाइक्स मे मिलने वाले फीचर्स TVS की कुछ बाइक मे मिलते है, जबकी उस बाइक की कीमत 2 लाख से ऊपर की होगी वही इस सुजुकी की बाइक मे यह सभी फीचर्स सभी माडल वेरियंट मे मिल जाएगा।
- LCD डिस्प्ले
- LED टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर
- सुपरमोटो ABS से लैस
- जिक्सर एसएफ 250 को मे ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल,
- सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम
- LED हेडलैंप
- टेल लैंप
- गिक्सर एसएफ स्पोर्ट्स बाइक में 249 CC,
- ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है
- बाइक को 26.13 bhp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क देता है.
- इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोडा गया है.
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |