TATA Harrier New Model : फार्च्युनर कार अपने आपमे भौकाल बनाने वाली कारो से एक है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोग 40 से 50 लाख रुपये खर्च करके फार्च्युनर खरीदते है, पर धीरे धीरे इस कार को केवल अच्छी कमाई वाले ही अफोर्ड कर सकते है, क्योकी उपलब्ध कार मे एवरेज, सर्विस व अन्य बहुत से अलग से खर्च रहते है, जिसका खर्च एक आम व्यक्ति नही कर सकता है, वही दुसरी तरफ TATA Harrier New Model को भी अभी लान्च किया गया है, जिसका लुक बिल्कुल फार्च्युनर जैसा ही दिखने मे लगता है, यह अपने आपमे Mini Fortuner भी इसे कह सकते है।
टाटा ने अभी हाल ही मे अपना एक नया एडिशन लान्च किया है जिसकी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है, इस कार को लेने का सीधा मकसद है, कि एक फार्च्युनर को अफोर्ड कर पाना थोडा कठीन है, टाटा हैरियर के मुकाबले तथा यह TATA Harrier New Model कार को आप कैसे और कितने मे ले सकते है, इस बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बताएगे।
TATA Harrier New Model
टाटा की हैरियर का नया माडल देखने मे बिल्कुल छोटी फार्च्युनर जैसा लगेगा ऐसे मे इस प्रकार के माडल को देखकर आप खुद कहेगे की फार्च्युनर लेने से अच्छा है, इसी कार को खरीद लेते है। अभी हाल ही मे टाटा मोटर्स ने मात्र 25 हजार रुपये देकर बुकिंग करवा सकते है, और अभी वर्तमान मे डिस्काउंट भी काफी ज्यादा मिल रहा है।
उपलब्ध कार मे दो प्रकार के माडल आते है, मैनुअल और स्वचलित टीसी का इन दोनो के साथ सन रुप भी मिलती है, जो उपलब्ध फार्च्युनर मे नही मिलती है, तथा गाडी का साइज Fortuner से कही ज्यादा कम है, आप इसे गाव व कस्बो मे आसानी से ले जा सकते है, वही फार्च्युनर जैसी गाडिया अपने बल्कि लुक और ज्यादा जगह लेने के कारण बहुत से इलाको और रास्तो मे ठीक से इंट्री नही कर पाती है।
TATA Harrier Full Feature
टाटा की इस हैरियर कार मे मिलने वाले कमाल के फीचर्स है, जिसमे सबसे पहले आपको 14.6 से 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज मिलेगा जो आम आदमी के लिए काफी ज्यादा बेहतर है। इंजना 1956 cc का मिलेगा तथा सुरक्षा 5 स्टार रेटिंग के आधार पर मिलेगी। गाडी डीजल वेरियंट मे उपलब्ध होगी। ट्रेस्मिशन मैनुअल और आटोमैटिक होगा।
- नई माडल मे आगे और पीछे एलईडी लाइट बार
- नए फ्रंट और रिय बंम्पर का नया डिजाइन
- त्रिकोणीय हेडलैम्प हाउसिंग
- नए LED टेल लाइट्स
- 19 इंच के अलाय व्हील
- टच स्क्रीन
- जिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरस ओटीए अपडेट,
- लेवल 2 एडास फीचर्स
- वेटिलेटेड सीट्स
- 7 एयर बैंग्स
- ड्यूल जोन क्लामेट कंट्रोल सिस्टम
TATA Harrier Car New Update
अभी हाल ही मे नए माडल जो जारी किया गया है, इसमे 2 लीटर अतिरिक्त टैंड अपडेट किया गया है, चार सिलेण्डर सहित, क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। तथा इस कार मे अपने आप 6 स्पीड मैनुअल और टार्क कन्वर्टर आटोमैटिक यूनिट से जोडा गया है।
वही इसकी सीधे टक्कर Mahindra XUV700, Creta, KIA Seltos, Grand Vitara, TOYOTA Harrier और MG Hector से कडी टक्कर मिलेगी।
TATA Harrier All Model Price Details
टाटा की इस हैरियर के कई माडल मार्केट मे उपल्ब्ध है इसलिए नीचे हम सभी माडल और उनके रेट के बारे मे विस्तार से आपको बताएगे जिससे आप अपने बजट के अनुसार आसानी से इसे खरीद सकने मे सझम होगे।
- TATA Harrier Smart : 15.49 लाख मे
- Harrier Smart O : मात्र 15.99 लाख मे
- Harrier Pure : 16.99 लाख मे
- Harrier Pure O : मात्र 19.49 लाख मे
- Harrier Pure Plus : मात्र 19.69 लाख मे
- Harrier Pure Plus X Dark Edition : 19.99 लाख मे
- Harrier Pure Plus AT : मात्र 19.99 लाख मे।
- TATA Harrier Adventure : मात्र 20.19 लाख मे
- TATA Harrier Adventure Plus : मात्र 21.69 लाख में।
- TATA Harrier Dual Tone Model : इस कार को 24.39 लाख मे प्राप्त कर सकते
- TATA Harrier Plus Dark Edition : यह कार का माडल सबसे मँहगा और टाप माडल है, जो 26.44 लाख रुपये रखी गई है।
TATA Harrier मे आने वाले कलर
टाटा की इस कार मे कुल सात प्रकार के रंगो मे उपलब्ध की गई है, जिसमे सबसे ज्यादा पापुलर और क्रेज ब्लैक एडिशन का है।
- Sunlit Yellow,
- कोरल रेड,
- Pebble Grey,
- लूनार वाइट,
- ओबेरॉन ब्लैक,
- Seaweed Green,
- Ash Grey
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |