Train Ticket : ट्रेन मैन से टिकट खरीदे दामाद जैसे होगी सेवा अदानी का नया एप लान्च कैशबैंक भी मिलेगा

Train Ticket : खरीदने के लिए अभी तक IRCTC की आधिकारिक वेबसाईट की मदद ली जाती थी पर अभी हाल ही मे अदानी ने इसे भी एक्वायर कर लिया है, जिसके बाद बहुत बडे स्तर पर वेबसाईट को लान्च भी कर दिया गया है, ज्यादातर नए लोगो को इस बारे मे नही पता होगा पर आपको बता दे की अब आप Trainman नामक वेबसाइट और एप की मदद से आसानी से टिकट खरीद सकते है, यहॉ से आपको सस्ते और बेहतर जानकारी के साथ साथ टिकट खरीदने मे बहुत ही ज्यादा आसानी होगी। डिस्काउंट के साथ साथ कैशबैक जैसे आफर भी मिलेगे आइए जानते है, कैसे आप इससे टिकट खरीद पाएगे।

trainman ticket booking
trainman ticket booking

अदानी ने अभी हाल ही मे ट्रेनमैन नामक वेबसाइट और एप को लान्च किया है, जिसकी मदद से आपको अब टिकट मिल सकेगा, वे टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, अदानी इंटरप्राइजेज ने अभी हाल ही मे इसमे 30% की हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद बहुत से लोगो को इससे मदद मिलेगा नीचे बताया गया है, कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है।

ट्रेन मैन से टिकट बुक कैसे करें

आप Trainman की वेबसाईट या एप से टिकट खरीद सकते है, इसके लिए आपको यह दर्ज करना होगा कहा से कहा तक जाना है, फिर तिथि इसके बाद बहुत से ट्रेन और उनकी लिस्ट के साथ साथ रेट भी आ जाएगा आपके सामने पर यहॉ से टिकट लेने के बाद आपको बहुत से अन्य प्रकार के फायदे होगे जिसके बाद आप हमेशा यही से अपना टिकट बुक करेगे।

  • स्टेशन के नाम से सर्च करके ट्रेन बुक कर सकते है।
  • ट्रेन नम्बर दर्ज करके ट्रेन बुक कर सकते है।
  • लोकेशन दर्ज करके ट्रेन बुक कर सकेगे।
  • सीट खाली है, या नही यह भी चेक कर सकते है।

ट्रेनमैन से मिलने वाले लाभ

अदानी द्वारा ट्रैनमैन मे 30% हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसमे बहुत से बदलाव देखने को मिले है, जिसमे की अगर आप यहा से टिकट खरीदते है, तो आपको Waitlist Train Ticket होने पर फ्री मे आपको फ्लाइट का टिकट मिल सकेगे यह ट्रैन मैन आपको फ्री मे देगी, वही ट्रेन टिकट कैंसिल या किसी प्रकार की समस्या होने पर आपको पूरा रिफंट प्राप्त होगा। यहॉ से टिकट खरीदने के बाद आपको नई दिल्ली, सिलांग, मदुराई, अगरा कैंट, अहमदाबाद, जयपूर, वाराणसी मे फ्री एक्स्लुसिव लान्ज मिलेगा जहा पर आप आराम से इनके लान्च मे फ्री मे बैठ सकते है। वही अगर आप किसी का टिकट बुक करते है, तो आपके रिफिर एण्ड अर्न के 100 रुपये मिलेगे। टिकट बुकिंग के दौरान अगर आपो MobiKwik के जरिए पेमेंट वालेट का उपयोग करते है, तो आपको 50 रुपये से 999 रुपये तक का कैशबैंक आराम से मिल जाएगा। साथ ही साथ UPI के माध्यम से पेमेंट की सुविधा को इसमे एड किया गया है, जिससे आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा।

अगर आप या आपका कोई भी परिवार का सदस्य ट्रेन का टिकट करना चाहता है, तो मै तो कहुगा आप इस एप की मदद ले जहॉ से आपको टिकट खरीदने के बाद बहुत से अतिरिक्त लाभ मिलेगा जो अन्य टिकट लेन मे नही मिलता है, इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे