Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

TVS Jupiter : आज ही घर लाओ यह स्कूटी सिर्फ 30 हजार से कम मे उपलब्ध 60 Kmpl का माइलेज

TVS Jupiter : देशभर मे टीवीएस की बहुत सी बाइक मार्केट मे उपलब्ध है, और सबसे आराम की स्कूटी मे से एक TVS Jupiter है, जो अपने प्रिमियम डिजाइन काफी ज्यादा पापुलर है, स्कूटी मे लोगो के बीच लेकिन आज हम आपको यह बाइक मात्र 28,000 रुपये मे दिलवाएगे और कहा कैसे आपको इतने सस्ते रेट मे मिलेगी  इस बारे मे नीचे हमने विस्तृत जानकारी को बताया है, जिससे आपको ज्यादा परेशानी का सामना न करना पडे।

tvs jupiter scooty under 30 thousand
tvs jupiter scooty under 30 thousand

TVS Jupiter

इस स्कूटी का लूक और फीचर्स कमाल का है, अधिकतर लोग इस स्कूटी को इसलिए लेना चाहते है, क्योकी इसका एवरेज बाकी स्कूटी के एवरेज से काफी ज्यादा अलग और बढिया होता है। जहा पर किसी अन्य कम्पनी की स्कूटी का माइलेज इसकी तुलना मे 10 से 15 kmpl अधिक मिलता है, इसलिए अधिकतर लोग TVS Jupiter Scooty को ही ज्यादा प्रिफर करते है।

TVS Jupiter Feature and Details

इस कम्पनी की स्कूटी मे फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित होती है, इसमे 109.7 cc का इंजन मिलता है, जिसके साथ 7500 rpm पर 7.88 ps से कही अधिक पावर और 5500 का rpm जेनरेट करती है, इसमे ड्रम ब्रेक के साथ 6 लीटर वाला फ्यूट टैंक मिलता है।

पर TVS Jupiter On Road Price की बात करे तो 73,340 से 89,748 रुपये मे आपको यह Ex Showroom Price मे मिलेगी लेकिन अभी आपको यह बाइक कुछ स्थान पर मात्र 28,000 रुपये के रेट मे आसानी से मिल जाएगी। आपको बता दें कि ऑनलाइन पुराने टू व्हीलर की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इस स्कूटर की सेल काफी कम कीमत पर हो रही है।

TVS Jupiter 30 हजार से भी कम मे उपलब्ध

इस बाइक के कई माडल और वेरियंट मार्केट मे उपलब्ध है, पर आपको सस्ते रेट मे अगर यह स्कूटी चाहिए तो आपको  OLX वेबसाईट पर चेक करना होगा जहा पर अच्छी कंडीशन मे आपको यह 40,000 किलोमीटर चली हुई स्कूटी मात्र 28,000 रुपये मे उपलब्ध है।

वही 2013 TVS Jupiter आपको OLX पर बढिया मेंटेन बाइक 38,430 किलोमीटर चली हुई मात्र 30,000 रुपये मे मिलेगी। वही आपको Facebook Marketplace, OLX के अलावा भी कुछ सेकेण्ड हैण्ड प्लेटफार्म पर एक बार देख सकते है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here