UP Assistant Teacher 69000 Recruitment 2018-19 Post सहायक अध्यापक

Assistant Teacher सहायक अध्यापक की भर्तीया शुरु हो गई है और इसके लिए Newspaper आदि मे आज से ही सम्पूर्ण जानकारी को जारी कर दिया गया है, Official News के हिसाब से आज हम इस भर्ती प्रक्रिया के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हम आपको हिन्दी भाषा मे सरलतम रुप से बताने का प्रयास किया है, जिसमे इसके सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या का समाधान आपको इस लेख मे मिल जाएगा।sahayak teacher bharti 2018

UP Teacher Bharti 2018

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए 23 जनवरी को विज्ञापन जारी हो चुका है। इसके लिए परीक्षा वियामक प्राधिकारी कार्यालय ने तैयारी ूरी कर ली है। विज्ञापन के बाद 25 नलरी से आँनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पाँच फरवरी तक तथा आवेदन 9 फरवरी तक होगे। इस बीच प्रदेशभर मे होने वाली इस परीक्षा के लिए केद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है भर्ती परीक्षा 12 मार्च और इसके तकरीबन दो माह बाद 15 मई को परिणाम घोषित होगा सरकार ने 68500 पदो के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यलय को दी है इस परीक्षा मे संभावना जताई जा रही है। सो अभ्यर्थियो की संभावित संख्या को देखते हुए परीक्षा नियामक प्रधिकारी कार्यालय ने इसके लिए केद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है अफसरो के मुताबित सभी जिला विद्यालय निरीक्षको की सूची मगाई है लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनीहै उसी दिन यूपी बोर्ड की इटरमीडिएट की परीक्षा भी खत्म होगी ऐसे मे 3 घंटो की इस परीक्षा का समय सुबह 10 से दिन मे एक बजे तक निर्धारीत किया गया है। अफसरी के मुताबिक परीक्षा के लिए राजकिय और सहायता प्राप्त विद्यलयो को ही केद्र बनाया जाता है सो सभी जिलो से विद्यालयो की सूची आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद चयनित विद्यालयो की सूची संबधित जिलो मे भेजी जाएगी और वहा डीएम की अध्यक्षता वाली मेटी परीक्षा केदेरो को अतिम रुप देगी कमेटी मे एसएसपी एसपी मडलीय समयुक्त शिक्षा बेसिक शिक्षा निदेशक बेसिक एव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य तथा जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव है अफसरो के मुताबिक 9 फरवरी की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आए उसमे अगर किसी तरह कि गडबडी है तो अभ्यर्थी आँनलाइन सशोधन 13 से 15 फरवरी के बीच कर सकेगे ।

UP 68500 Assistant Teacher 2018 Notification

UP Assistant Teacher Notification PDF Download

परिषदीय विद्यालयो मे 68500 सहायक अध्यापको की भर्ती का इंतजार कर रहे Candidates की आस अब पूरी होने जा रही है। सरकार ने सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का जिम्मा परीक्षआ नियामक प्राधिकारी कार्यालय को सौंपा है। इसके लिए Online Form की प्रक्रिया 25 January से शुरु होगी, जबकि परीक्षा 12 March को आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 30 April को घोषित होगा। इस संबंध मे अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने मंगलवार को निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् तथा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दिशा निर्देश जारी होने के सचिव परीक्षआ नियामक प्राधिकारी डॉं सुत्ता सिंह ने Online Apply, Exam आदि की Date घोषित कर दी।

UP Assistant Teacher Fees

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए Fees निर्धारित कर दिया है। General और अन्य पिछडा वर्ग के Candidates को 600 Rs. जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति के Candidates को 400 Rs. शुल्क अदा करना होगा। विकलांग नि:शुल्क आवेदन कर सकेगे।

UP Assistant Teacher Exam Details

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा मंडल मुख्यालय के जनपद के D.M की अध्यक्षता मे गठित समिति के निर्देशन एवं देखरेख मे होगी। SSP/SP, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक तथा BSA इसके सदस्य एवं DIOS सदस्य सचिव होगे।

UP Teacher Exam Kaise Hoga

इस टापिक मे हम Assistant Teacher Exam Kaise Hoga इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी नीचे हम एक एक करके हिन्दी भाषा के माध्यम से बताएगे जिससे आपको किसी प्रकार की कोई समस्या से सामना न करना पडे और बेहतर तैयारी और बेहतर जानकारी होने से Selection प्राप्त किया जा सके।

  1. सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 3 घण्टे की होगी। इसमे कुल 150 Marks के 150 Questions होगे।
  2. Subjects : Hindi, संस्कृत एवं English, Science, Math, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्न 12 वीं Class के स्तर के होगे।
  3. शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल एवं अभिवृत्ति के Questions D.E.L.E.D Syllabus के होगे।

UP Assistant Teacher Distric Wise Post Details

  • Hamirpur- 1000 Posts
  • Furrukhabad- 1000 Posts
  • Azamgarh- 1000 Posts
  • Ghaziabad- 10 Posts
  • Baghpat- 100 Posts
  • Hapur- 120 Posts
  • Bijnaur- 1400 Posts
  • Gonda- 1400 Posts
  • Allahabad- 900 Posts
  • Lakhimpurkhiri & Behraich- 1700 posts
  • Hardoi- 2000 Posts
  • Gazipur- 1300 Posts
  • Agra & Devriya- 1200 Posts
  • Jaunpur- 2000 Posts
  • Basti- 1400 Posts
  • Amethi & Banda- 1100 Posts
  • Mainpuri- 1150 Posts
  • Chitrakoot- 1050 Posts
  • Ambedkar Nagar- 1000 Posts
  • Etawah- 1000 Posts
  • Faizabad- 1000 Posts
  • Lucknow- 1000 Posts
  • Santkabir Nagar- 1000 Posts
  • Unnao- 1400 Posts
  • Mathura- 1300 Posts
  • Devaria- 1300 Posts
  • Bareily- 1300 Posts
  • Mirzapur- 1250 Posts’
  • Fatehpur- 1250 Posts
  • Maharajganj- 1200 Posts
  • Rampur- 1200 Posts
  • Siddhartha Nagar- 1150 Posts
  • Shahjahanpur- 1150 Posts
  • Aligarh- 1100 Posts
  • Sonbhadra- 1100 posts
  • Banda- 1050 Posts
  • Bulandshahar- 1000 Posts
  • Pratapgarh- 900 Posts
  • Kaushambi- 700 Posts
  • Sitapur- 2000 Posts
  • Gorakhpur- 1350 Posts
  • Badaun- 1750 Posts
  • Kushi Nagar- 1600 Posts
  • Balia- 1600 Posts
  • Barabanki- 1500 Posts

UP Primary Assistant Teacher Syllabus

इस टापिक मे हम आपको इस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के बारे बताएगे सम्पूर्ण लेख को ध्यान पूर्वक पढे जिससे समस्या का सामना न करना पडे।

UP Teacher Hindi, Sanskrit & English

UP Teacher Science

  • 10 Marks अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे दैनिक जीवन मे Science, गति बल, ऊर्जा, दूर, प्रकाश, ध्वनि, जीवो की दुनिया, मानव शरीर, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण, पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधन, पदार्थ एवं पदार्थ की अवस्थाए शामिल है।
  • (Science) Vigyan विज्ञान Question In Hindi

UP Teacher Math

  • 20 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे अंकीय क्षमता, गणितीय क्रियाएं, दशमलव, स्थानीयमान, भिन्न, ब्याज, लाभ-हानि, प्रतिशत विभाज्य, गुणनखंड, ऐकिक नियम, सामान्य बीजगणित, क्षेत्रफल, औसत, आयतन, अनुपात, सर्वसमिकाएं, सामान्य ज्यामित, सामान्य साख्यिकी शामिल है।
  • Kiran Prakashan SSC Math Book PDF मे Download करें

UP Teacher पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन

  • 10 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे पृथ्वी की संरचना, नदियॉ, पर्वत, महाद्वीप, महासागर व जीव, प्राकृतिक सम्पदा, अक्षांश और देशांतर, सौर मंडल, भारतीय भूगोल, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय समाज सुधारक, भारतीय संविधान, हमारी शासन व्यस्था, यातायात एवं सडक सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यस्था एवं चुनौतियॉ, हमारी सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदो प्रबंधन शामिल है।
  • भारतीय सम्मान और पुरस्‍कार – Indian Honors And Awards in Hindi

UP Teacher शिक्षण कौशल

  • 10 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे शिक्षण की विधियॉ एवं कौशल, शिक्षण अधिगम के सिद्धार्थ, वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा, समावेशी शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास, शैक्षिक मुल्यांक एवं मापन, आरंभिक गठन कौशल, शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन शामिल है।

UP Teacher बाल मनोविज्ञान

  • 10 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे वैयक्तिक भिन्नता, बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारक, सीखने की आवश्यता की पहचान, पढने के लिए वातारण का सृजन करना, सीखने के सिद्धांत तथा कक्षा-शिक्षण मे इनकी व्यवहारिक उपयोगिता एवं प्रयोग, दिव्यांग छात्रो के लिए विशेष व्यस्था शामिल है।

UP Teacher Samanya gyan gk/समसामिय घटनाएँ

  • 30 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे समसमायिक महत्वपूर्ण घटनाएँ – अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाएँ, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएँ, अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार-खेलकूद, संस्कृति एवं कला है।
  • 2017 Current Affairs Notes PDF Download

UP Teacher Reasoning

  • 5 अँक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे Analogy, एसरेशन एंड रीजन, Binary Logic, Classification, Clock And Calendar, Coding & Decoding, क्रिटिकल Reasoning, Cube Number Series, Puzzles, Symbol And Notation, Venn Diagram And Dice, Data Interpretation, Direction Sence Test, Grouping And Selection, Inferences, Later Series शामिल है।
  • Kiran SSC Reasoning Book PDF मे Download करें

सूचना तकनीकी

  • 5 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे शिक्षण कौशल, कक्षा-शिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र मे सूचना, तकनीकी कम्प्यूटर, Internet, Smartphone, IIR, शिक्षण मे उपयोगी App, DIGITAL, शिक्षण-सामग्री के उपयोग की जानकारी शामिल है।

जीवन कौशल/प्रबंधन एवं अभिवृत्ति

  • 10 अंक के प्रश्न होगे।
  • जिसमे व्यवसायिक आचरण एवं नीति, प्रेऱणा, शिक्षण की भूमिका, संवैधानिक और मानवीय मूल, दंड एवं पुरस्कार व्यवस्था का प्रभावी प्रयोग शामिल है।

ध्यान दे : भाषा मे ऊर्दु विकल्प नही सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए तैयार किए गए Syllabus मे भाषा मे ऊर्दू शामिल नही है। भाषा के तहत हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी को शामिल किया गया है। इसके पाठ्यक्रम मे व्याकरण एं अपठित पद्यांश ग्रामर कम्प्रेहेंशन को शामिल किया गया है, TET मे हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी के साथ ऊर्दू को भी भाषा मे शामिल किया गया था।

UP Assistant Teacher Bharti 2018 Important Date

  1. 23 January को जारी होगा Notification
  2. 25 January से शुरु होगा Online Registration के लिए आवेदन
  3. 5 February के शाम 6 बजे तक होगा Registration
  4. 7 February तक जमा होगा शुल्क
  5. 9 फरवरी को 6 बजे तक कर सकेगे आवेदन
  6. 13-15 फरवरी के बीच करे गए आवेदन पत्र मे की गई त्रुटिया को कर सकेगे संशोधन
  7. 26 February को Website पर Upload होगे प्रवेश पत्र
  8. 12 March को होगी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा
  9. 14 March को Website जारी होगी Written Exam Answerkey
  10. 17 March को 6 बजे तक दर्ज कराई जा सकेगी उत्तर माला पर आपत्ति
  11. 26 मार्च को संशोधित उत्तरमाला Website पर जारी होगी।
  12. 30 April को जारी होगा सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का Result

Note: परीक्षा फल घोषित होने के एक माह के भीतर संबंधित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मे प्रमाण पत्र भेजे जाएगे।

UP Teacher Bharti 2018 News

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे Candidates को किया गया सचेत शिक्षक पात्रता परीक्षा TET मे प्रदेश भर के 20 हजार से अधिक Candidates का Result सिर्फ इसलिए रुक गया क्योकि उन्होने Answer Key मे Text Bullet Number, Series, Roll Number, Registration Number आदि भरने मे गलती की। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 कराने का जा रहा है इसलिए Candidates को पहले से सचेत कर दिया गया है कि Answer key मे वितरण दर्ज करने मे किसी तरह की गडबडी पर उसका मूल्यांकन नही किया जाएगा। ऐसी स्थिति मे Candidates न्यायलय मे याचिका भी नही दाखिल कर सकेगें। ऐसे मे 12 March को होने वाली Written Exam मे Candidates को उत्तर पुस्तिका मे विवरण ध्यान से भरना होगा।

TET बडी संख्या मे Candidates ने उत्तर पुस्तिका मे गलत विवरण दर्ज कर दिया था। हालांकि परीक्षआ नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से इस संबंध मे पहले से ही सचेत कर दिया गया था कि उत्तर पुस्तिका मे विवरण गलत दर्ज होने पर मूल्यांकन नही किया जाएगा लेकिन Candidates ने उस पर ध्यान ही नही दिया। नतीजा हुआ कि 20 हजार से अधिक अभ्यार्थी TET से बाहर हो गए। इन अभ्यार्थियो ने न्यायालय की भी शरण ली लेकिन उन्हे कोई राहत नही मिली। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 68500 पदो के लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। इसके लिए Guide Line 2 Month पहले ही जारी कर दी गई है ताकि अभ्यार्थी इसे अच्छी तरह देख औऱ समझ ले क्योकि बाद मे किसी तरह की गडबडी पर कोई सुनवाई नही होगी। शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अभ्यार्थीयो द्वारा परीक्षा के समय निर्गत टेस्ट बुकलेट के आवरण पृष्ट पर अपेक्षित विवरण (Text Booklet No, Series, Roll No. Candidates Name) अादि गलत या अस्पष्ट भरे जाने पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नही किया जाएा और इस गलती के लिए पूरा उत्तर दायित्व Candidates का ही होगा।

Primary School Teacher Bharti 2018

परिषदीय विद्यलयो मे 68500 पदो को लिए सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए केन्द्र शहरी क्षेत्र के विद्यालयो मे ही बनाए जाएगे इसके साथ परीक्षा केन्द्र बनाने  सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयो सहित सीबीएसई आईसीएसई के काँलेजो को प्राथामिकता दि जायगी । शासन ने साफ कर दिया है  कि अपरिहार्य परिस्थितियो मे ही वित्त विहीन मन्यता प्राप्त विद्यलयो को औचित्य सिध्द होने पर ही परीक्षा केन्द्रं बनाया जाएगा । सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 12 मार्च होगी । आँनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्राकिया 25 जनवरी से शुरु होगी अभ्यर्थियो की भारी भरकम संख्या के लिहाज से शासन ने परीक्षा केन्द्रो के निर्धारण के लिए दिशा निर्देश स्पस्त कर दिए  है । वित्त विहीन विद्यालयो मे गडबडी की संभावना हो सकती है यह शासन ने भी मान लिया है सो परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को इस संबंध मे पहले से सचेत कर दिया गया है । परीक्षा केन्द्र के लिए न्यूनतम 500 अभ्यर्थी आवंटित किए जाएगे जिला विद्यालय निरीक्षक एक सप्ताह  के भीतर आवेदको की संख्या के आधार पर जिले मे निर्धारित परीक्षा केंन्द्रो की सूची अभ्यर्थी आवंटन सहित हाई एवं साफ्ट काँपी मे समिती के अनुमोदन के बाद प्राधिकारी सचिव को उपलब्ध कराएंगे डीएम परीक्षा के एक सप्ताह।

Teacher Bharti 2018 Registration

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के आँनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन पत्र का प्रारुप जारी कर दिया गया है । इसमे अभ्यार्थियो को बाँक्सो  मे प्राविष्टियो English के कैपिटल लेटर्स मे तथा संख्यात्मक प्राविष्टयो एक ही अंक पध्दती मे अंकित करनी होगी । Registration के बाद निर्धारित शुल्क एवं बैकं से प्राप्त ट्राजेक्शन आईडी के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी । उसके बाद ही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मान्य होगा परीक्षा के लिए मान्य होगा परीक्षा नियात्मक प्रधिकारी कार्यालय ने साफ कर दिया है कि अपूर्ण अधूरे आवेदन पत्रो पर कोई विचार नही किया जाएगा ।

Important Dates

  • Notification Issued : 23/01/2018
  • Application Begin : 25/01/2018
  • Last Date for Apply Online : 05/02/2018
  • Online Correction : 13-15 February 2018
  • Re Open Online Form : 14-15 May 2018
  • Last Date for Pay Exam Fee : 16/05/2018
  • Last Date Complete Form : 16/05/2018
  • Exam Held on : 27/05/2018
  • Admit Card Available : 24/05/2018
  • Answer Key Available : May 2018
  • Result Declared : June 2018

Application Fee

  • General / OBC : 600/-
  • SC/ ST : 400/-
  • PH Candidates : 0/- (Exempted)
  • Pay the Examination Fee Through State Bank of India SBI I Collect Fee Mode Candidates Can Pay the Examination After 24 Hr of Registration Through Online Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay the Exam Fee Through Offline E Challan Fee Mode Only
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.