UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे सीएम का बडा ऐलान आज यूपी के सभी लोग इस बडी खबर को जरुर पढे

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की बडी खबरे तथा आज प्रदेश की सम्पूर्ण समाचार को यहॉ प्रस्तुत किया गया है, जिसको प्रत्येक यूपी के लोगो को ध्यान से पढना आवश्यक है, क्योकी योगी सरकार द्वारा किए गए कुछ बहुत बडे ऐलान, नई योजनाओ, ग्रामीण एवं शहरी लोगो के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी दी है, जिसके बाद मानो पूरे राज्य मे खुशी की लहर दौड पडी है,  ऐसे मे प्रदेश मे होने वाली बडी घटनाओ व बैठक मे लिया गया बडा निर्णय के बारे मे भी विस्तार से बताया गया है, दी गई समुचित Uttar Pradesh की जानकारी को ध्यान दें तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

अब लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा शुरु, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी क्योकी अब मात्र 55 मिनट मे आप लखनऊ से बनारस पहुच सकते है, यह सुविधा सप्ताह मे 3 दिन के लिए होगी।
एक केस पर भी लागू हो सकता है, गैंगस्टर एक्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के लिए आपराधिक इतिहास होना जरुरी नही। अगर अब कोई घिनौना कृतकार्य किया गया है ,तो भी गैंगस्टर एक्ट लागू हो सकता है।
अयोध्या मे सरयू तीरे पहली बार अंतर्राष्ट्रीय कामनवेल्थ हैंडबाल का आयोजन किया जाएगा जिसमे यूरोप व अफ्रीकी समेंत 15 देशो के 200 खिलाडी प्रतिभाग करेगे। यह प्रतियोगित पहली बार राम नगरी मे होगी। यह 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर के बीच होगा।
27 जिलो मे जलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम प्रदेश मे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का आगाज, मंत्रियो और अफसरो ने खाई दवा, वही उपमुख्मंत्री बृजेश पाठक ने कहा सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने मे बहुत से कार्य कर रही है।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक दिल्ली रवाना 2004 से पहली वाली पेंशन को लेकर भरेगे हुंकार, रामलीला मैदान मे करेगे प्रदर्शन। पेंशन बहाली को लेकर आज शिक्षक संघ दिल्ली के रामलीला मे धरना होगा वही कई अन्य संगठन भी इसमे हिस्सा लेगे।
योगी सरकार द्वारा एक बहुत बढिया कार्य किया जा रहा है, इसमे अभी 81 गांवो मे शहीदो के लिए शिलापट्ट लगाए जाएगे जिसमे प्राधिकरण को 1 लाख तिरंगा बांटने का भी टारगेट दिया है, वही RWA और सामाजिक संगठनो की भी हिस्सेदारी होगी।
बिजली उपभोक्ताओ का सर्वाधिक डाटा इकट्ठा करने वाला राज्य बना यूपी, अब उठी यह मांग ऐसे मे अब इस डाटा की सुरक्षा और समस्या निस्तारण पर ओटीपी सिस्टम लागू करने की मांग शुरु हो गई है। वही युपी मे 12.94 लाख लोगो ने कभी नही दिया बिजली बिल, अफसरो को मिली वसूली की चेतावनी।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

कानपुर मे लागू हुआ प्रदेश का पहला एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम, जानिए इसके फायदे इससे कानपुल के लोगो और औद्योगिक क्षेत्रो को बेहतर बिजली की सुविधा देने के लिए कानपुर स्मार्ट सीटी लिमिटेड और केस्को ने उत्तर प्रदेश का पहला स्मार्ट ग्रिड इंफ्रास्टक्चर एडीएमएस विकसित करने का फैसला लिया है।
यूपी मे अब बाइक स्टंट करने वालो के लिए यह बुरी खबर हो सकती है, क्योकी यूपी मे कल 7 युवको ने खतरनाक स्टंट किया जिससे पुलिस वाले ने खोजकर घर जाकर 22 हजार का चालान काटा तो ऐसे स्टंट या विडियो बनाते वक्त सावधान।
स्कूली छात्रो का सारथी बनेगा IIT का चैटबाट, 9वीं से 12वीं तक के स्टुडेंट को मिलेगी सुविधा क्योकी यह AI Chat Bot अब पढाई मे भी मदद करेगा। अब शिक्षको से संपर्क करने की जरुरत नही होगी।
यूपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वी परीक्षा पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त रखी गई है, ऐसे मे आप अपना शैक्षिक विवरण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिष्द की आधिकारिक वेबसाईट upmsp.edu.in पर अपलोड करके अंतिम तिथि 25 अगस्त से पहले करदे।
प्रदेश की धार्मिक स्थलो के लिए रोडवेज के बेडे मे शामिल होगी 250 नई इलेक्ट्रिक बसे इसमे प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे, अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा, चित्रकुट को प्रदेश की राजधान से इलेक्ट्रिक बसो के माध्यम से सीधे जोडा जाएगा।
मुरादाबाद मे डेगु का डंका बीजना मे 20 से ज्यादा मरीज मिले 50 से ज्यादा लोगो को बुखार मौत के बाद जागा विभाग।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.