UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर सीएम ने कर दिया 5 बहुत बडा ऐलान पूरा यूपी ध्यान दें जरुरी अपडेट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार ने कर दिया 5 सबसे बडे ऐलान। ऐसे मे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए कई बडी योजनाओ एवं ऐलानो का शुभारंभ किया है। जो आपको जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से उत्तर प्रदश के सभी मुख्य बडी खबरो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे, नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 12 AUGUST TODAY
UP NEWS 12 AUGUST TODAY

UP NEWS

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की वजह से रविवार को खुलेंगे उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल, बनेगा मिड डे मील भी, जारी हुए निर्देश, 9 से 15 अगस्त के बीच चल रहे कार्यक्रमो मे 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन प्रस्तावित है। 15 अगस्त को लखनऊ के मल्टीप्लेक्सो मे फ्री मे दिखाई जाएंगी देश भक्ति फिल्मे।
आज रात आसमान से होगी टूटते हुए तारो की बारिश एक साथ दिखेंगे ढेरो टूटते हुए तारे, पूरी होगी हर विश ज्योतिषी भी मान रहे है बेहद शुभ, आज गोरखपुर आएंगे CM योगी 1230 करोड की सौगात देंगे, एथेनाल प्लांट का करेंगे शिलान्यास वेयरहाउस का होगा उद्घाटन, रोजाना 300 किलो लीटर बनेगा एथेनाल।
लखनऊ मे डेंगू को लेकर अलर्ट- अस्पतालो मे बेड हुए रिजर्व, सीएमओ ने दिेए निर्देश, बदांयू मे संविदा कर्मियो का विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शनकारी बोले- अधीक्षण अभियंता ने उनके ऊपर गाडी चलाने की कोशिश की, सीतापुर मे गैंगस्टर डेविड की एक करोड की संपत्ति जब्त साथियो से मिलकर बाहर से आने वाली फिंडिग से धर्म परिवर्तन काने का काम करता था।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

बैंक खाते आधार से लिंक कराना अनिवार्य सोनभद्र मे बैठक, पीएम उज्ज्वला के लाभार्थियो का 15 सितम्बर तक आधार लिंक कराना अनिवार्य, DM ने फाइलेरिया की दवा खाकर अभियान की शुरूआत की बोली स्वस्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर खिलाएगी दवा, सभी लोग मिलकर इसे सफल बनाएं।
आज रात से 15 अगस्त तक रहेगा डायवर्जन परेड के लिए दिल्ली मे मालवाहक वाहनो पर रहेगा प्रतिबंध, जारी किया हेल्पलाइन नंबर, आजमगढ मे 13 अगस्त से होगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम DM ने आधिकारियो के साथ की बैठक, कविता, रंगोली और नुक्कड नाटक का किया जाएगा आयोजन। छात्र-छात्राओ के लिए बडी खुशखबरी NTA ने पीएचडी प्रवेश परिक्षा का बदला फैसला अब अंग्रेजी के अलावा हिंदी मे भी होगा एग्जाम BHU के छात्रो ने बांटी मिठाई।
कानपुर मे नेशनल स्विमिंग मीट का हुआ शुभारंभ 60 विद्यालयो के 500 से अधिक खिलाडियो ने किया प्रतिभा कानपुर से चार लोग हुए शामिल। IRCTC लखनऊ से बैंगलोर टूर कराएगा मैसूर ऊटी और कूर्ग के लिए 6 रात्र और 7 दिन की हवाई यात्रा पैकेज, एक व्यक्ति के लिए 53500 रूपए का खर्च होगा।
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार- यूपी मे इन तीन दिनो तक होगी मूसलाधार बारिश, आ गया मौसम विभाग का ताजा अलर्ट,जिसमे उत्तर प्रदेश के 6 जिलो मे भारी बारिश समेत 25 जिलो मे सामान्य वर्षा के आसार तापमान मे गिरावट, वैसे तो प्रदेश मे 17 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन जगहो पर भारी बारिश का अलर्ट। मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, वस्ती और कुशीनगर मे गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जाताई जाती है।
एजुकेशन खबर- AI मशीन लैंग्वेज और डाटा साइंस मे इंटर्नशिप कारएगा AKTU टेक्निकल और मैनेजमेंट छात्रो को मिलेगा मौका 25 अगस्त तक करना होगा अप्लाई। अलीगढ को 10 और नई ई- बसे मिलेगी, अतरौली, इगलास,गभाना एवं खैर तक चलाने का प्रस्ताव। रोडवेज ई- बसो से कराएगा धार्मिक स्थलो की यात्रा बनारस से प्रयागराज चित्रकूट और आयोध्या की योजना। उत्तर प्रदेश मे पहली बार परिवहन निगम वाराणसी से बाहर 250 किलोमीटर की परिधि मे ई-बसो का संचालन करेगा।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.