UP NEWS : उत्तर प्रदेश बडी खबर फ्री पढाई अब, बारिश, फ्री राशन व योगी के बडे ऐलान

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान- बिजली विभाग, रेल यात्रियो के लिए बडी खुशखबरी, 14000 युवाओ को रोजगार, किसानो के लिए बडी खुशखबरी, इन लोगो को मिलेगी फ्री पढाई की सुविधा, मौसम विभाग से बडी खबर इन राज्यो मे होगी भारी बारिश तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP 10 BIG NEWS
UP 10 BIG NEWS

UP NEWS

उत्तर प्रदेश के आज की सबसे बडी खबर सभी प्रदेश वासियो के लिए बडी खुशखबरी फ्री राशन योजना को लेकर सरकार ने किया बडा ऐलान फ्री राशन वितरण की डेट बढी दोस्तो फरवरी महीने मे सर्वर गडबडी होने के कारण फरवरी महीने का राशन अब 2 मार्च तक ले सकेंगे।

बडी खबर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया जहां रायबरेली मे 4100 करोड की परियोजनाओ का किया शिलान्यास, 1400 करोड से बनेगा रिंग रोड, ऐसे ही मिर्जापुर को 6 लेन पुल , जौनपुर को 10 हाइवे नितिन गडकरी बोले जौनपुर को मुंबई जैसा बनाएंगे 2024 तक अमेरिका जैसी सडको का वादा पूरा किया जाएगा।

बिजली विभाग को लेकर बडी खबर अब कैमरे मे कैद होगी बिजली चोरी पकडने की छापामारी, सरकार ने कर दिया आदेश जारी, इसकी वजह यह है की छापेमारी के दौरान विजलेंस टीम के उपभोक्ताओ को परेशान करने जैसी समस्याओ के समाधान और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पावर कारपोरेशन ने यह निर्ण लिया है।

योगी सरकार का एक और बडा फैसला आगरा मे अब एक और मेट्रो स्टेशन का नाम बदला गया शासन ने जारी कर दिया आदेश, दरासल योगी सरकार ने बदला बस, मेट्रो स्टेशन का नाम, अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम से होगा। बडी खबर उत्तर प्रदेश मे आस्था के साथ ही रोजगार के बडे केन्द्र बनेंगे अयोध्या, काशी और मथुरा, 48 हजार करोड के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे, इससे करीब 14 हजार से अधिक लोगो को रोजगार मिलेगा।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

बडी खबर CM योगी करेंगे गोरखपुर मे डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक का उद्घाटन शनिवार से गोरघपुर AIIMS मे मरीजो को मिलेने लगेगी सुविधा, आयुष्मान कार्ड धारको की निशुल्क होगी डायलिसिस। GST In UP : यूपीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कीजिए GST का भुगतान, करदाताओ को सुविधा देने के लिए बडा फैसला लिया गया, यह सुविधा 11 राज्यो मे शुरू की गई है। जिसमे उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली और गुजरात भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार- लखनऊ-झांसी-मथुरा-कानपुर मे आंधी के साथ हुई तेज बारिश दुकान पर गिरा बिजली का पोल वेस्ट UP मे 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। उत्तर प्रदेश मे मौसम तेजी से करवट ले रहा है। अगले दो दिनो मे बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम कऊ जिलो मे जारी किया गया ओलावृष्टी का अलर्ट। यूपी मे अगले दो तीन दिन बारिश के आसार, तेज हवाओ के साथ ओले गिरने की चेतावनी घर से निकले ने से पहले सावधान रहे।

रेल यात्रियो के लिए बडी खबर कोहरे के कारण निरस्त 56 ट्रेनो का तीन मार्च तक शुरू हो जाएगा संचालन यात्रियो का सफर होगा आसान, बरेली से गुजरने वाली 56 ट्रेने शर्दियो मे कैंसल की गई थी अब फिर से वापस शुरू होगी। रेल यात्रियो के लिए एक और अच्छी खबर बनारस स्टेशन पर QR कोड से यात्री खरीद सकेंगे टिकट DRM ने फेयर रिपीटर मे यूपीआई का किया शुभारंभ, यूपी विहार मे पहली बार मिली सुविधा।

योगी सरकार ने सभी किसानो को दिया बडा तोहफा गेंहू पर बढाया MSP, किसानो का होगा बडा फायदा, गेंहू की खरीद पर एमएसपी को 150 रूपये प्रति क्विंटल बढाया जा रहा है, अब उत्तर प्रदेश सरकार 2,275 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानो से गेंहू की खरीद करेगी। एक और बडी खबर मार्च के पहले दिन बडा झटका, LPG सिलेण्डर हुआ महंगा इतने बढे दाम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रूपये महंगा घरेलू गैस सिलेण्डर मे कोई बढोतरी नही हुई।

बडी खबर समाज के कमजोर वर्ग के विद्यार्थियो के लिए निशुल्क आवेदन 26 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, साक्षात्कार व मेरिट के आधार पर होगा चयन बलिया मे यह मौका है 26 मार्च तक। बडी खबर लखनऊ के 50 इलाको मे आज बिजली संकट फैजुल्लागंज मल्हौर, इस्माइलगंज, खदरा मे 2 लाख लोग झेलेंगे कटौती।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.