True Balance Loan Apply कैसे करें 5 मिनट मे मिलता है, 50,000 का लोन उठा लो फायदा

True Balance Loan on Mobile – बुरे टाइम का कुछ पता नहीं होता है कि कब आ जाए और पूरे टाइम हमेशा हमारी सेविंग ही हमारे काम आती है अगर आपने सेविंग नहीं की है और आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाती है तो फिर लोन की भी फैसिलिटी अवेलेबल होती है जिसमें आप अपने मोबाइल फोन से कुछ ही समय में लोन ले सकते हैं और उसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों मैं आपको बताता हूं कि आपको कहां से और कैसे लोन लेना है।

मार्किट में बहुत सारी वेबसाइट्स और एप्लीकेशंस अवेलेबल है जो क्विक लोन प्रोवाइड करती है लेकिन मैं आपको यह सजेस्ट करूंगा कि जब भी आप किसी एप्लीकेशन से यह वेबसाइट से लोन के लिए अप्लाई करें तो आप यह जरूर चेक कर लीजिए क्योंकि इस वेबसाइट या एप्लीकेशन के पीछे जो कंपनी आपको यह सर्विस प्रोवाइडर कर रही है वह आरबीआई रेगुलेटेड है या नहीं इसके अलावा वह आपको कितना लोन प्रोवाइड कर रही है इंटरेस्ट रेट कितना ले रही है और उसका प्रोसेस ऑफलाइन रहने वाला है यह ऑनलाइन होने वाला है।

true balance loan apply
true balance loan apply

True Balance Loan Apply

मुझे ट्रू बैलेंस नाम की एप्लीकेशन का पता लगा जहां से आप जल्द लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह जो है वह RBI द्वारा भी अप्रुव्ड किया गया है और RBI लाइसेंस ऐसी है तो आपको यहां सिक्योरिटी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और यहां लोन RBI लाइसेंस एनडीएमसी के जरिए ही मिलता है इसलिए यह एप्लीकेशन हंड्रेड परसेंट से सिक्योर है, अब बात करते हैं कि True Balance से अगर आप लोन लेते हैं तो रेट ऑफ इंटरेस्ट कितना होगा और कितने रुपए तक का लोन आप ले सकते हैं।

True Balance Loan के बारे मे

प्रोसीजर क्या होने वाला है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि True Balance से आप ₹5000 से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन 5 मिनट में ले सकते हैं जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और जो इंटरेस्ट रेट रहेगा वह पांच परसेंट मंथली रहेगा तीन से छह महीनों के लिए तो इसमें आप जो भी लोन लेंगे उस पर आपको पांच परसेंट का मंथली इंटरेस्ट देना होगा और आपकी EMI तीन से छह महीने के लिए बन जाएगी। आप चाहे तो हर महीने भी एक-एक करके Mi पर कर सकते हैं चलिए मैं आपको दिखाता हूं कि True Balance एप्लीकेशन से लोन लेने का प्रोसीजर क्या है Play Store से ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है।

  • इसमें आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए, साथ ही आवेदन भारत का नागरिक हो।
  • इस एप में केवल उन लोगो को लोन दिया जाएगा, जो वेतनभोगी होंगे, न कि उनका किसी तरह का खुद का व्यवसाय होगा।
  • वेतनभोगी आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 10 हज़ार तक होनी चाहिए।

True Balance Loan पूरी प्रक्रिया

एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे इसमें आप टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे एग्रीमेंट कंटिन्यू इसके बाद आप कुछ परमिशंस देंगे इसमें आप Allow करेंगे इसके बाद आप लैंग्वेज यूज करेंगे और स्टार्ट करते है, नीचे दिए गए बिन्दुओ की मदद सें।

  1. अपने फोन में True Balance App इंस्टॉल करना होगा ।
  2. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर True balance App में login करना होगा ।
  3. होमपेज पर Loan में Cash Loan और Level up Loan के विकल्प दिखेंगे ।
  4. Level up loan पर क्लिक करना होगा ।
  5. Check My Credit Limit बटन पर क्लिक करना होगा ।
  6. Loan Offer/ Plan चुनना होगा
  7. यह सभी प्रक्रिया पूरी होने पर लोन की राशि कुछ समय बाद Disbursal कर दी जाएगी ।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.