UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें और यूपी के सभी मुख्य समाचार पर नजर डालते हैं देखिए पहली बड़ी खबर अप्रैल से उत्तर प्रदेश में महंगा हो जाएगा टोल एनएचएआई ने नए प्रस्ताव को मंजूरी दी इस महीने की अंतिम तारीख यानी 31 मार्च से ही उत्तर प्रदेश में टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है अब कारों पर ₹10 से 50 और भारी वाहनों पर 100 तक ज्यादा टोल देना पड़ेगा अलग-अलग जिलों के लिए ये टोल रेट्स कितने होंगे जिसकी डिटेल भी आप देख सकते हैं।
UP NEWS
यूपी के GST डिप्टी कमिशनर धनेंद्र पांडे घूस लेते हुए गिरफ्तार हुए यूपी विजिलेंस ने उनको पकड़ा अभी आचार संहिता के मौके पर यह घूस का पहला मामला सामने आया खबर है BHEL यानी भेल कंपनी उत्तर प्रदेश में थर्मल पावर प्लांट की स्थापना करेगी भेल को सिंगरोली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्टेज तीन की स्थापना के लिए एनटीपीसी से ऑर्डर मिला है।
सरकारी दफ्तरों से हटाई जाएगी पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर जी हां दोस्तों उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिसों से देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम की फोटो हटाई जाएगी सभी डीएम और कमिश्नर को इस संबंध में निर्देश भी जारी हो चुका है केवल अब राष्ट्रपति व राज्यपाल की फोटो ही लगी रहेगी क्योंकि अभी आदर्श आचार संहिता चल रही है।
मुरादाबाद में बागेश्वर धाम के पंडित रेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में भगदड़ मच गई बताया जा रहा है कि पुलिस और बाउंसर की पब्लिक के साथ धक्का-मुक्की भी हुई क्योंकि रेलिंग तोड़कर भीड़ अंदर घुस रही थी तभी माहौल खराब हो गया आजकल आपको बता होगा बागेश्वर धाम के पंडित वीरेंद्र शास्त्री मुरादाबाद में हनुमंत कथा का आयोजन कर रहे हैं।
मथुरा की बरसाना की लठमार होली चेहरे पर घूंघट हाथ में लठ हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश 1500 लीटर ठंडाई और 10 क्विंटल गुलाल 10 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आए इस लट्ठमार होली का आनंद लेने के लिए हर साल होली के त्यौहार से पहले मथुरा में राधा रानी के मंदिर अंदर नंदगांव के रियार रंग गुलाल उड़ाते हुए देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबर
सामूहिक विवाह सम्मेलन मामले में एक परिवार ने अपने ही सगे भाई-बहन की शादी करवा दी तो इस केस पर अब योगी सरकार शक्त हुई दो अधिकारियों पर गाज गिराई दुला दुल्हन पर भी केस दर्ज हुआ यूपी के महाराजगंज का यह मामला है।
Youtuber एलविस यादव को अब हरियाणा लाएगी पुलिस मारपीट केस में पूछताछ होगी हाल ही में आपको बताऊंगा मैक्सटर्न नाम के Youtubers के साथ एलविस ने मारपीट की थी तो उसी सिलसिले में पूछताछ के लिए एलविस को हरियाणा लाया जाएगा सांपों के जहर की तस्करी के केस में गिरफ्तार होकर एलविस अभी 14 दिन की जुडिशियस कस्टडी में है नोएडा पुलिस ने भी एलविस से 60 मिनट में तकरीबन 150 सवाल किए जिनमें से ज्यादातर सवालों में एलविस ने सिर्फ हां या ना में जवाब दिया एलविस की मां अपने बेटे की हालत देखकर रो पड़ी उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद कई सारे टीवी सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में उतरे और बोले कि आप जल्द ही अपने बेटे से मिलेंगी।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड से पेमेंट कर पाएंगे ये डिजिटल पेमेंट की शुरुआत यहां भी हो चुकी है और वही खबर है होली पर्व के मद्देनजर मिठाई की दुकानों पर छापे मारी चल रही हैं प्रदेश के अधिकतर जिलों में देखिए आप माऊ में भी 150 किलो मिठाई को नष्ट कराया गया शहर की तीन दुकानों से सैंपल भी लिए गए क्योंकि अभी त्यौहारों के मौके पर क्या कि मिठाई के दुकानदार जो होते हैं ना नकली मिठाई और गड़बड़ वाली मिठाई बेचते रहते हैं इसीलिए दोस्तों जितना हो सके बाजारों की मिठाई कम खाएं घर पर ही बनाकर खाएं।
उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म आर्टिकल 370 देखी एमएलए सौरभ के साथ कार्यकर्ता पहुंचे आईपी सिगरा हर बूत पर भाजपा के 370 वोट बढ़ाने का संकल्प भी लिया चलिए खबर है अयोध्या में होली पर डॉक्टर उन की छुट्टियां कैंसिल की गई चिकित्सक बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे वैसे अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में होली तक के लिए यूपी के डॉक्टर चिकित्सकों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।
यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी होली पर गेहूं चावल व बाजरा के साथ इस बार चीनी भी मिलेगी और बहुत ही सस्ते दाम पर चीनी मिलेगी ₹1 प्रति किलो के रेट से हालांकि अभी इस महीने के राशन मिलने में भी प्रदेश के कई जिलों में दिक्कत आ रही है, सर्वर ना आने की वजह से 4 दिन से भटक रहे हैं राशन कार्ड धारक उन्नाव में भी लोग और डीलर दोनों परेशान हैं नई वितरण प्रणाली लागू हुई है लेकिन सर्वर डाउन चल रहा है।
लोकसभा चुनाव में प्लास्टिक के झंडे से लेकर गिलास तक पर बेन लगाया गया राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाए पर्यावरण संरक्षण के चलते चुनाव आयोग की तरफ से इस बार ये नए दिशा निर्देश जारी हुए हैं।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |