UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे योगी का बडा आदेश प्रदेश मे बडी खुशखबरी कई जिलो मे खुशी का माहौल
उत्तर प्रदेश मे आज बहुत सी बडी खबरे पर चर्चा करेगे वही प्रदेश के सभी नागरिको को इस प्रमुख खबरो के बारे मे समय रहते पता होना चाहिए क्योकी उत्तर प्रदेश से कुछ प्रमुख बडी खबरो पर नीचे विस्तार से बताया गया है, यूपी के सभी समाचार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणाएं, सीएम योगी के बड़े ऐलान, सरकारी योजनाएं, सीएम योगी द्वारा जारी किए गए कुछ ऐलान और प्रदेश मे बढ रहे कार्यो के बारे मे विस्तार से नीचे प्रदेश की सम्पूर्ण खबरो को प्रस्तुत किया गया है।

UP NEWS
2000 Rs Notes : प्रदेश मे आज लखनऊ के कई एटीएम से 2000 रुपये के नोट निकले जिसको देखकर ग्राहक भडक गए बोले अब इन्हे बदलाने के लिए लाइन लगानी पडी ऐसे मे कई एटीएम फिर नोट बदले गए और नया अपडेट भी सभी बैंको के लिए जारी किया गया।
प्रदेश मे पुरानी पेशन की बहाली के लिए सरकार से लोगो की अपील की जा रही है, की प्रदेश मे पूरानी पेंशन को फिर से बहाल किया जाए इसके लिए कई जगह जगह जुलूस निकाले जा रहे है।
लोगो की गुहार बिजली फ्री करो सरकार कर्नाटक मे फ्री बिजली के बाद प्रदेश मे भी दबाव बढने लगा है, जिसके लिए सीएम से वादा निभाने की मांग की जा रही है, की प्रदेश मे भी फ्री बिजली दि जाए।
वृंदावन मंदिर से एक नया निर्देश जारी किया गया है जिसमे जिक्र किया गया है, की मंदिर परिसर मे मर्यादत वस्त्र पहनकर ही दर्शन करे अन्यथा प्रवेश वर्जिक कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
प्रदेश मे एक हजार से अधिक एमओयू के लिए योगी सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई, प्रदेश मे अभी हाल ही मे 35 लाख करोड के निवेश के बाद परियोजनाओ को जमीनी स्तर पर कार्य शुरु कर दिया गया है।
अग्निशमन सेवाओ का दायरा बढा योगी सरकार मे बन रहा फायर स्टेशन प्रदेश मे कई स्थानो पर अग्निशमन की व्यवस्था को मजबूती पर जोर दिया जा रहा है।
प्रदेश मे जीत मेयरो से योगी सरकार पाठशाला लगाएगी जिसमे मोदी को बुलाने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन मे सबसे पहला रिकार्ड कायम किया प्रदेश मे युपी का प्रोडक्शन सबसे ज्यादा रहा है।
UP मे 2 दिन हीटवेब का अलर्ट बाराणसी मे 43 डिग्री तक पहुचा पारा 2 दिन मे बारिश के संकेत झमाझम बारिश की संभावना बताई गई है।
श्री राम मंदिर मे लगाने वाले दरवाजो का निर्माण जल्द किया जाएगा 42 दरवाजो की नक्खाशी का काम बहुत ही तेजी से हो रहा है। स्वर्ण जडित होगी रामलला की प्रतिमा, कर्नाटक के मूर्तिकार बनाएगे इसे अयोध्यान पहुचे सभी मुर्तिकार।
खुशखबरी : लखनऊ सहित कई जिलो मे 170 उद्योगो को चिन्हित किया गया है। इसके तहत छह जिलो मे लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर व रायबरेली मे करीब 16113 करोड का निवशे होगा।