UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से जर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान। 7 हजार निकली शिक्षक भर्ती यूपी मे भारी बारिश की चेतावनी। सीमा हैदर लडेंगी चुनाव। योगी सरकार के कई बडे ऐलान जो आपको जानना बहुत जरूरी है। अगर आप यूपी से है, तो आपको जरुर इन खबरो को ध्यान देना होगा तथा दिए गए व्हाट्सएप बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें ताकी समय रहते राज्य की खबरो के बारे मे सभी को पता रहे।

UP NEWS
नोएडा के बाद अब मुरादाबाद मे लगेगा बागेश्वर वाले बाबा का दिव्य दरबार 10 से 12 अक्टूबर तक मुरादाबाद मे रहेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री नया मुरादाबाद मे होगा आयोजन। इलाहाबाद हाईकोर्ट का बडा फैसला नाबालिग लडका-लडकी लिव-इन रिलेशनशिप मे नही रह सकते।
राहत की खबर Uttar Pradesh मे नही बढेंगे बिजली के दाम, ऊर्जा मंत्री बोले- उपभोक्ताओ पर नही बढाएंगे आर्थिक बोझ। वाराणसी मे 17 से 24 अगस्त तक होगा G-20 सम्मेलन 20 देशो से 570 मेहमान होंगे शामिल,IIT-BHU, रूद्राक्ष मे तीसरे सत्र की तैयारियो मे जुटे अफसर।
ई-वाहनो के लिए उत्तर प्रदेश मे बनेंगे चार्जिंग स्टेशन 17 नगर निगमो मे 20-20 स्टेशनो का होगा निर्माण हर 9 KM की दूरी पर होगा चार्जिंग। मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान होगा आयोजित पंचायत से लेकर शहर तक मे होगे आयोजित, हर घर फहराया जाएगा तिरंगा।
सीमा हैदर की राजनीति मे एंट्री होने जा रही है, इस पार्टी ने दिया चुनाव लडने का ऑफर महिला विंग का अध्यक्ष बनाने को तैयार, मोदी सरकार मे शामिल राम दास अठावले की पार्टी ने राजनीतिक मे आने का ऑफर दिया है।PCS ज्योति मौर्या के लेन-देन की जांच के आदेश प्रयागराज कमिश्नर को 15 दिन मे रिपोर्ट देनी होगी पति का आरोप 6 लाख महीने वसूली करती है।
आज के मौसम की जानकारी भारी बारिश के साथ उत्तर प्रदेश मे फिर लौटा मानसून, 5 अगस्त तक ऐसी ही बरसात होते रहने की संभावना, लखनऊ समेत इन इलाको मे अगले 48 घंटे मे बारिश की संभावना मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बिजली गिरने और आंधी की संभावना है सावधान रहिए। यूपी-एमपी समेत 6 राज्यो मे भारी बारिश का अलर्ट कोलकाता मे सडके डूबी, हिमाचल मे लैंडस्लाइड से NH बंद उत्तराखण्ड मे मजदूर बहा। पश्चिमी यूपी मे अगले चौबीस घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट IMD ने जारी की चेतावनी।
काशी विद्यापीठ मे स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परिक्षा 10 से विश्वविद्यालय ने जारी की समय सारणी। आगरा कॉलेज ने जारी की अपनी पहली मेरिट लिस्ट एमकॉम के लिए 180 सीट का निर्धारण, महाविद्यालय के प्रचार्य ने दी जानकारी, 16 अटल आवासीय विद्यालयो मे इसी महीने से पढाई 1189.88 करोड की लागत से तैयार हो रहे स्कूल, टीचर और स्टाफ हुए तैनात।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षको का होगा चयन, प्रयागराज मे बनेगा मुख्यालय। एडेड इंटर कॉलेजो मे होगी 7 हजार शिक्षको की भर्ती उच्च शिक्षा मंत्री ने किया साफ राजकीय इंटर कॉलेजो की भर्ती UPPSC ही करेगा।
यूजीसी ने 20 विश्वविद्यालयो को फर्जी घोषित किया इसमे यूपी की 4 यूनिवर्सिटी भी शामिल, देखे नाम लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, और अलीगढ। संभल मे आई फ्लू का बढ रहा प्रकोप आंखो पर लगे काले चश्मे, जिला अस्पताल मे नही है डाक्टर, सीएमएस बोले-मरीजो को दी जा रही है दवा।
इलेक्ट्रिक बसो के बढे किराया 3 रूपए हुआ महंगा, 1 रूपए हुआ एक्सीडेंटल फंड। UP पुलिस की कांस्टेबल सरिता ने कनाडा मे जीता गोल्ड मेडेल आखिरी वक्त मे वीजा बना, एयरलाइंस मे छूटा सामान नए जूते पहनकर लगाई दौड।