Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर यूपी वाले सूनलो 50 हजार ईनाम, भारी बारिश, हाई अलर्ट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे आज हम एक बार फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे महत्वपूर्ण ऐलान योगी सरकार का बडा ऐलान अब छात्रो के खाते मे दिसंबर मे आएगा पैसा। लोगो के लिए बडा ऑफर अब मिलेगा 50 हजार का इनाम, उत्तर प्रदेश के 29 जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से Uttar Pradesh के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे। तथा दिए गए व्हाट्सएप शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश की सबसे ताजा खबर ASI शुरू करेगा सर्वे वाराणसी मे हाई अलर्ट, सोशल मीडिया पर नजर पहली बार हाईकोर्ट ने ज्ञनवापी मे वैज्ञानिक सर्वेको न्यान हित मे बताया, अब तक तीन बार रूका सर्वे, ज्ञानवापी मे एएसआई का सर्वे 15 दिन मे पूरा होगा शिवलिंग जैसा आकृति का सच आएगा सामने।
काशी विश्वनाथ धाम मे सात अगस्त तक मोबाइल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ज्ञानवापी परिसर मे सर्वे के कारण फैसला। उप मुख्यमंत्री ने विकास कार्यो की समीक्षा की लाभार्थियो को सौंपी पीएम आवास की चाबी, 5 वर्ष मे किए गए निर्माण की जानकारी ली अनिश्चितकालीन धरने की राह पर भाकियू प्रयागराज के 11 सूत्रीय मांगो के समर्थन मे धरना स्थल पर डटे है किसान व पीडित।
श्रावस्ती मे धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट जिले मे 42 केंद्रो पर खरीदे जाएंगे धान, डीएम ने जिला प्रबन्धक को दिया निर्देश। ICCC से खोजे जाएंगे निराश्रित गौवंश, जिन वाहनो का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नही बना है उनके काटे जाएंगे ऑनलाइन चालान 48 घंटे के अंदर।
ग्रेटर नोयडा मे पहले इंडिया स्टेनलेस स्टील एक्सपो का शुभारंभ 3 से 5 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम, जानी-मानी इंडस्ट्री के लोग हुए शामिल। पुरूष कैदियो ने महिलाओ के लिए तैयार किया स्मार्ट बैरक वाराणसी जेल के महिला बैरक मे लाइब्रेरी, हेल्थ चेकअप रूम और बच्चो के लिए क्रेच।
गाजियाबाद मे कार से उडाया 45 लाख का सोना पंचर होने की बात कहकर रूकवाई गाडी, मुंह पर नशीला स्प्रे कर बैग लेकर भागे। यूनिफार्म सिविल कोड जल्द लागू करने की मांग हिन्दू संगठनो ने मेवात हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा पीडितो को मिले 1 करोड मुआवजा।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

सीमा की भारत मे एंट्री को लेकर एक्शन, नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB के दो जवान सस्पेंड ड्यूटी मे लापरवाही बरतने को लेकर उन्हे निलंबित कर दिया गया है। इसमे एक इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल शामिल है। सीमा हैदर मामले मे अभी भी जांच जारी है। उसके पास मिले पासपोर्ट पाकिस्तानी एंबेसी जांच के लिए भेजे गए है।
डाक विभाग की तरफ से ऑफर निकाला गया है डिजिटल इंडिया पर पत्र लिखकर जीते 50 हजार का इनाम, डाक विभाग करेगा पुरस्कृत। इसके तहत 31 अक्टूबर तक विषय पर पत्र लिखकर भेजना होगा। गोरखपुर मे 7 दिन मे बिके 35 लाख आई ड्राफ आई फ्लू के अस्पतालो मे बढे मरीज, हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी ड्रग  डिपार्टमेंट भी अलर्ट।
कानपुर मे 10 हजार से ज्यादा दिव्यांगो की पेंशन रूकी राशन कार्ड न होने के कारण, 7 दिन मे नही आई पेंशन तो आंदोलन का ऐलान। प्रदेश मे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू इस बार पूरे साल ओपन रहेगा छात्रवृत्ति पोर्टल 29 दिसंबर तक खातो मे आएगा पैसा।
मौसम समाचार यूपी के 40 जिलो मे धूल भरी आंधी के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा सहित यूपी के कई जिलो मे 9 अगस्त तक बारिश का अलर्ट। अगले 24 घंटो मे लखनऊ समेत इन जिलो मे गर्मी से मिल सकती है राहत। आज प्रदेश के 29 जिलो मे भारी बारिश की चेतावनी रहे सावधान।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.