UP NEWS उत्तर प्रदेश बडी खबर भारी बारिश, बिजली, 2 करोड फ्री टैबलेट, 52 लाख को फायदा

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परिक्षा को लेकर बडी खबर इन जिलो मे अभी होगी भारी बारिश, किसानो के लिए मुआवजे का ऐलान, इनहे मिलेगा पक्का माकान, मेट्रो ट्रेन व 15 एयरपेर्ट का उद्घाटन, बिजली विभाग से बडी खबर, 2 करोड स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित होने का ऐलान, 52 लाख बुजुर्गो के लिए बडी खुशखबरी, तो चलिए दोस्तो उत्तर प्रदेश के आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बार् मे पूरी जानकारी देंगे अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP BREAKING NEWS TODAY
UP BREAKING NEWS TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश की आज के सबसे बडी खबर युवाओ के लिए बडी खुशखबरी इस योजना से निहाल होगा प्रदेश का युवा, नए स्टार्टअप के लिए सरकार दे रही लाखो रूपये, जी हा योगी सरकार की तरफ से MYUV योजना, शुरू की जा रही है जिससे युवाओ को 5-5 लाख रूपये तक मिलेगा, इंटरेस्ट फ्री लोन, जल्द  ही शुरू होगी यह योजना हर साल एक लाख युवा उद्यमी होंगे तैयार।

बडी खबर इंतजार हुआ खत्म इस तारिख को प्रधानमंत्री मोदी आगरावासियो को देंगे मेट्रो का तोहफा, अतिथियो की बनाई जा रही है सूची और वह तारिख है 6 मार्च इस दिन से आमजन मेट्रो मे सफर कर सकेंगे। अगली खबर है, अगले सप्ताह से लखनऊ के लिए उडान सेवा शुरू होगी प्रधान मंत्री मोदी कर सकते है लोकार्पण 8 से 10 मार्च के बीच।

बडी खबर खतौनी को लेकर आ गई बडी खुशखबरी, अब बडी आसानी से कर सकेंगे प्राप्त हो गया नया आदेश उत्तर प्रदेश मे खतौनी व नकल प्राप्त करने के लिए काश्तकारो को खिडकी पर लाइन लगाना पडता था, लेकिन अब डिजिटल ऑनलाइन पेमेंट कर खतौनी प्राप्त कर  सकेंगे। इसमे क्यूआर के जरिये पेमेंट करने की सुविधा भी मिलेगी।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

बडी खबर आजमगढ से पीएम मोदी देश के 15 एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण, तैयारियो का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी 10 मार्च को आएंगे। बडी खबर कानपुर डिफेंस कॉरिडोर से बदलेगा यूपी का भविष्य 20 हजार से ज्यादा युवाओ को नौकरियां भी मिलेगी 41 तरह के हथियार बनेंगे जैसे मिसाइले, एयरक्राफ्ट, तोप।

बडी खबर बडीखुशखबरी अब हर गरीब के पास होगा अपना खुद का घर इन योजनाओ का मिलेगा लाभ CM Yogi ने समस्याएं सुन जारी किए निर्देश, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जिन पात्र व्यक्तियो को पक्का माकान नही मिल पाया है उन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे मे लाकर पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अगली बडी खबर किसानो के लिए बडी खुशखबरी दोस्तो अभी हो रही बे मौसम बारिश के कारण सभी किसानो को हो रहे नुकशान का मुआवजा 24 घण्टे के भीतर देने का ऐलान किय़ा योगी आदित्यनाथ, इसमे सर्वे कराने का भी निर्देश दे दिए है।

उत्तर प्रदेश आज के समाचार

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार पिछले 24 मे हुई मूसलाधार बारिश लखनऊ मे ओले गिरे बारिश के कारण गढ्ढे मे कार लटकी उत्तर प्रदेश मे 36 घंटो मे बारिश-बिजली गिरने से 6 की मौत और अभी भी लगभग 10 जिलो मे बारिश हो रही है, हलांकि तीन दिनो की बारिश के बाद आज से मिलेगी राहत 10 जिलो मे बारिश के आसार लखनऊ समेत 65 जिले रहेंगे ड्राई यानी सूखे रहेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिश परीक्षा को लेकर बडी खबर युवाओ के भविष्य से खेलने वाले जेल मे सडेंगे, पेपर लीक पर CM योगी का सख्त आदेश बाप-दादा की प्रॉपर्टी होगी जब्त और इसके दौरान सीएम योगी बांटे स्मार्टफोन व टैबलेट इस योजना का होगा और विस्तार 2 करोड छात्र-छात्राओ को इस योजना से जोडेगी योगी सरकार, डिजिटल मिशन मे यूपी को देश के अगले राज्यो मे शामिल करना है।

बडी खबर बिजली खर्च का पल-पल ले सकेंगे अपडेट, बिजली विभाग चलाएगा घर-घर ये अभियान दरासल दोस्तो बिजली उपभोक्ताओ प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने पर अपने घर की बजली खपत और अन्य गतिविधियो पर अपने मोबाइल से नजर रख सकेंगे, इस संबंध मे बिजली विभाग घर-घर अभियान चलाएगा। पहले चरण मे लगभग 2.75 करोड स्मार्ट मीटर लगाए जाने है उत्तर प्रदेश मे।

बडी खबर 52 लाख बुजुर्गो के लिए बडी खुशखबरी आचार संहिता लागू होने से पहले पेंशन समाज कल्याण विभाग ने पूरी की भुगतान की प्रक्रिया जल्द ही मिलेगी पेंशन जिनकी भी बकाया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.