UP NEWS उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबर बिजली बिल माफ, वाहन नया नियम, 25 लाख का ऐलान

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान, उत्तर प्रदेश के किसानो के लिए फ्री बिजली व मुआवजे का ऐलान, वाहन चालान के लिए नया नियम लागू, पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नई अपडेट, योगी सरकार देगी इन युवाओ को 25 लाख रूपये, सरकारी नौकरी तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP BREAKING NEWS TODAY
UP BREAKING NEWS TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बडी खबर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को 10 मिनट कुशीनगर और गोरखपुर एयरपोर्ट पर गुजारेंगे। अगली बडी अच्छी खबर है अब मेट्रो से भी कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, पीएम मोदी आज करेंगे उद्धाटन 90 KM की स्पीड से दौडेगी, 10 रूपये होगा मिनिमम किराया AI तकनीक से होगी निगरानी।

रेलवे से भी बडी अच्छी खबर है लखनऊ से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी पटना पहुंचा ट्रेन का रैक, बडी खबर बारिश-ओला से 9 जिलो मे 40% फसल बर्बाद, पिछले 24 घंटे मे 59 शहर मे बारिश हुई, 8 डिग्री सेल्सियस के साथ मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा इलाका चल रहा है। उत्तर प्रदेश के सभी किसानो के लिए बडी खुशखबरी सीएम योगी ने बारिश व ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित 9 जिले के किसानो को दी बडी राहत जारी किए 23 करोड।

बडी खबर उत्तर प्रदेश मे 780 करोड लगाकर सोलर पार्क बनाएगी योगी सरकार , शेयर पर टूटे निवेशक 93 पर आया भाव, पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी एन एच पीसी के शेयर आज मंगलवार को फोकस मे थे। कंपनी के शेयरो मे 5% तक की तेजी थी और यह शेयर 93 रूपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

बडी खबर उत्तर प्रदेश पुलिश पेपर लीक मामले को लेकर योगी सरकार की बडी कार्रवाई, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया अब इन्हे मिली जिम्मेदारी, अब डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सिपाही भर्ती की लिखित परिक्षा का पेपर लीक होने के मामले मे राज्य सरकार ने भर्ती बोर्ड की अध्यक्षता डीजी रेणुका मिश्रा को हटा दिया है।

बडी खबर उत्तर प्रदेश मे नजूल भूमि का नही मिलेगा पट्टा, योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक मे लिया निर्णय, अब सरकार निजी व्यक्तियो या संस्था को नजूल भूमि का स्वामित्व नही देगी, पट्टा अवधि खत्म होते ही सरकार पट्टेदार को बे दखल कर नजूल भूमि वापस ले लेगी, सिर्फ विभागो को सार्वजनिक उपयोग के लिए नजूल भूमि दी जाएगी।

बडी खबर हर साल मिलेंगे 25 लाख रूपये इस क्षेत्र मे स्टार्टअप शुरू करने वाले को वित्तीय सहायता देगी योगी सरकार लग गई मुहर, दरासल योगी सरकार का कहना है की हरित ऊर्जा को बढावा देने वाली इस पॉलिसी के तहत इसमे स्टार्टअप शुरू करने पर सरकार 5 साल तक 25-25 लाख रूपये की वित्तीय मदद करेगी। यानी की कुल 1.25 करोड रूपये की मदद सरकार देगी।

बडी खबर बडी खुशखबरी लोकसभी चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के युवाओ को 15 लाख टैबलेट बांटेगी योगी सरकार, योगी कैबिनेट की बैठक मे कर दिया बडा ऐलान 40 लाख स्मार्टफोन- टैबलेट खरीदने के लि 4000 करोड रूपये जारी किए। बडी खबर लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने किया बडा ऐलान किसानो को मुफ्त बिजली, होमगार्ड का DA बढा, शाराब बेंचने के नियमो मे होगा बदलाव।

बडी खबर अब बिना कोर्ट जाए वाहनो का भर सकेंगे चालान, लोक अदालत मे किरायेदार, परिवारिक विवाद के मामले सुने जाएंगे इसका आयोजन 9 मार्च को। बडी खबर युवाओ के लिए बडी खुशखबरी उत्तर प्रदेश कृषि विभाग मे सरकारी नौकरी 3446 प्राविधिक सहायको की भर्ती अधिसूचना जारी आवेदन इस दिन से. 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के इच्छुव योग्य उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन। नालको मे भी भर्ती आवेदन 4 मार्च से अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2024, आवेदन फीस 500 से 1000 तक, कुल पद 277।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे