Facebook Instagram Down: फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, अपने आप लॉगआउट हो रहे अकाउंट यह अभी हाल ही की एक बहुत ही बड़ी खबर मिल रही है आपको बता दें कि Facebook, Instagram काम नहीं कर रहा है आपको बता दें कि खुद से लॉग आउट हो रहा है अकाउंट और इसके साथ ही आउट हो रहा है कोड मांगा जा रहा है और कोड भी नहीं भेजा जा रहा है फेसबुक, इंस्टाग्राम दोनो का सर्वर भी इस वक्त डाउन चल रहा है।
Facebook Instagram Down
डाउन होने की खबर अभी के लिए ग्लोबली बड़ी खबर है इसको लेकर के अगर पर्टिकुलर हम बात करें तो तकरीबन जो पूरी आबादी है उसके उसकी एक तिहाई से ज्यादा आबादी मोबाइल यूजर है जो यूज करती है मतलब अगर 100 का आंकड़ा अगर उदाहरण के तौर पर देखे तो 75% लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं ये आंकड़ा है आईटी का तो ऐसी स्थिति में जो 75 लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
अचानक से मोबाइल से सेशन आउट हो गए और दोबारा लॉगइन नहीं हो रहे देखिए ऐसा जीफटेक कंपनियो में लगातार सॉफ्टवेर का काम चलता रहता है नन फीचर को जोड़ने के लिए सुरक्षा संबंधी अपडेट के लिए सॉफ्टवेर का काम हमेशा चलता रहता है ऐसा लगता है कुछ सर्वर में दिक्कत के चलते अमेरिका से कैलिफोर्निया में फेसबुक का सर्वर है जिसमे भी कई कंपनी का सर्वर डाउन हो गया है।
देशभर मे फेसबुक इंस्टाग्राम ठप हुआ
दोनों एक ही प्लेटफार्म से रन होते हैं और वो मेटा है अगर एक है होगा या एक में प्रॉब्लम आएगी तो दोनों में आएगी जी सर ऐसा है किय जो पेरेंट कंपनी मेटा है और उसी का प्रोडक्ट है इंस्टाग्राम भी सारा इनके जो बड़े बड़े डेटा सेंटर है वो अमेरिका में और यूरोपियन कंट्री में लगे हुए होते हैं लेकिन मास्टर कंट्रोल जो है वो इनका कैलिफोर्निया से होता है अग कैलिफोर्निया में इनके मेन सर्वर में कंट्रोल सर्वर है इनका वहा पर कोई भी तर की समस्या होगी तो इसका असर कई सारे प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है।
जल्द ही कम्पनी इस मामले की जॉच मे जुट गई है, जिसको देखते हुए तमाम सारी एजेंसी और इससे जुडे सर्वर की वजह से प्रति मिनट अरबो डालर का नुकसान हो रहा है, देश के कई सारे व्यापार इन्ही सोशल मिडिया पर डिपेंड है, उन्हे इस समस्या से बडा झटका लगा है, आशा की जा रही है, जल्द ही सभी स्थिति को सुधार कर लिया जाएगा।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |