Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर सीएम का ऐलान UP के सभी लोग ध्यान दें खुशखबरी

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार के द्वारा किए गए सबसे बडे ऐलान, जो सभी उत्तर प्रदेश के नागरिको को जानना बहुत ही जरूरी है। अभी हाल ही मे G 20 और मौमस विभाग के अन्तर्गत बहुत ही बडी अपडेट को देशभर मे जानना जरुरी है, ऐसे मे प्रदेश की जनता को सीएम योगी की पल पल की अपडेट को हम SarakriHelp की मदद से प्रस्तुत करते रहते है, आप अगर यूपी से है, तो आपको इन खबरो क ध्यान देना होगा तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर करें।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

G-20 समिट के लिए दिल्ली मे तैयारी पूरी हो चुकी है, आज आएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, G-20 पर संभल के मदरसा मे कला प्रतियोगिता मे कक्षा 4 से 8 तक के छात्र-छात्रओ ने लिया हिस्सा, पेंटिंग बनाकर दिया शांति का संदेश, और G-20 सम्मेलन और गोरखपुर मेगा ब्लॉक से 27 ट्रेने निरस्त 9 और 10 सितंबर को 16 ट्रेने रहेंगी कैंसिल 12 सितंबर तक 11 ट्रेने रहेंगी प्रभावित रहेंगी, गोमती राजधानी सहित 20 ट्रेनो का संचालन 10 सितंबर तक बाधित, कई ट्रेनो के टर्मिनल बदले गए।
मेरी माटी, मेरा देश अभियान मे शामिल हुए सीएम योगी, बोले-भारत को महाशक्ति के रूप मे देखना हर भारतीय की इच्छा है, PM मोदी के मार्गदर्शन मे पूरे विश्व के नेतृत्वकर्ता के रूप मे होगा भारत- योगी आदित्यनाथ, और महाकुंभ के लिए भव्य तैयारी कर रही है योगी सरकार 27000 करोड के परियोजनो को दी मंजूरी, इनमे से कई स्थाई कार्यो पर काम भी शुरू हो गया है, जबकि कई कार्यो के टेंडर जारी किए जा रहे है।
PM मोदी अटल आवासीय विद्यालयो का काशी से करेंगे लोकार्पण, 23 स्तंबर से पहले समाप्त होंगे निर्माण कार, अटल आवासीय बिद्यालयो के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश मे 18 आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे है। काशी मे लोकार्पण कार्यक्रम से प्रदेश भर के अन्य 17 बिद्यालय वर्चुअल जुडेंगे।
बिजली के इंफ्रा पर खर्च होंगे 6300 करोड रूपए 21 जिलो के 92 लाख उपभोक्ताओ को मिलेगी राहत इससे 6 जोन के 21 जिलो मे बिजली के बुनियादी ढांचे की मजबूती पर 6300 करोड रूपये खर्च होंगे। और वही विधवा पेंशन के लिए अब नही लगाना पडेगा सरकारी दफ्तरो के चक्कर, घर बैठे इठाएं योजना का लाभ, उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबो के लिए कई आर्थिक योजना चलाती है जिसमे से एक स्कीम विधवा पेंशन योजना है, इस योजना के तहत विधवाओ को सालाना 6 हजार रूपये यानी 500 रूपये प्रति महीने की अर्थिक मदद दी जाती है।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

आज 9 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी विशेष लोक अदालत मे हुआ 58 वादो का निस्तारण अगर आप किसी समस्या से पीडित है कोई दिक्कत है तो आप लोक अदालत मे जाकर अपनी समस्या सुना सकते है। कैंप मे उठा सकते है PM आवास योजना का लाभ लेकर पहुंचे यह कागजात मिलेंगी सपनो की सौगात RR सिविर मे होगा इसका आयोजन 9 और 10 को।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश मे बदला मौसम, अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने किया अलर्ट, उत्तर प्रदेश मे फिर एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलो मे झमाझम बारिश का अलर्ट, उत्तर प्रदेश मे लगभग 50 जिलो मे हाई-अलर्ट है, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी वो भी 9,10,11 तीन दिन होगी भारी से ज्यादा भारी बारिश, सावधान रहिएगा आप भी। वारणसी मे 1 घंटे की जोरदार बारिश 20 km की रफ्तार से चली हवा घाटो से नीचे उतर रहा गंगा का पानी, झमाझम बारिश से फसलो को मिली संजीवनी गर्मी से मिली राहत अगले दो दिन संतकबीर नगर मे भारी बारिस का अनुमान, आगरा मे मूसलाधार बारिश तेज हवाएं चली बादल घिरे फिर बरसे बादल अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा तापमान, UP मे मौसम बदला तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश।
यूपी बोर्ड के लिए बनाए नए नियम UPMSP UP Board Exam 2024- 10 नही बल्की 12 किलो मीटर दूर तक बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र। 10वी 12वी के परिक्षा केन्द्र के लिए सरकार ने 10 नही अब 12 किलो मीटर दूर बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.