Upsssc Agriculture Technical Assistant Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश आधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वैकेंसी जारी की गई है जिसमे टोटल 3446 पदो पर भर्ती होनी, जिन लोगो को इंतजाार था इस वैकेंसी का या जो एक सरकार नौकरी की तलाश मे थो उनके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है एक सरकार नौकरी मे काम करने का, यह एक ग्रुप सी की नौकरी है. तो चलिए दोस्तो आज हहम इस लेख की मदद से आपको इस वैकेंसी के बारे मे पूरी जानकारी देंगे कि कौन कर सकता है आवेदन क्या होगी योग्यता, क्या होगी आयु, आवेदन फीस आवेदन तिथि ऐसे मे इस भर्ती के बारे मे पूरी जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP Sarkari Naukri
दोस्तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश कृषि प्राविधिक सहायक मे बंपर भर्ती का नाटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमे टोटल 3446 पदो पर भर्ती होनी है. सभी इच्छुक उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी इस वैकेंसी मे महिला पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है. यह भर्ती UPSSSC के अंतर्गत एग्रीकल्चर टेक्निकल असिस्टेंट के पदो पर भर्ती होनी। ऐसे मे दोस्तो इस वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए अगर आप थोडा भी इच्छुक है तो आपको UPSSSC PET व 10वी 12वी पास होना अनिवार्य है. सभी इच्छुक योग्य उम्मीदवारो के सपने होंगे पूरे। तो आए दोस्तो इस वैकेंसी के बारे मे कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी देंते है जिससे आपको आवेदन से लेकर भर्ती परीक्षा व भर्ती प्रोसेस तक मे कोई भी दिक्कत नही होगी।
Category | Number of Vacancies |
UR | 1813 |
OBC | 629 |
EWS | 344 |
SC | 509 |
ST | 151 |
Total | 3446 |
आवेदन तिथियां एवं आवेदन फीस
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 1 मई 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 मई 2024
- फार्म करेक्शन डेट- 7 जून 2024
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश कृषि प्राविधिक सहायक मे आवेदन फीस की बात करे तो इस वैकेंसी मे सभी उम्मीदवार चाहे किसी भी कैंटेग्री से हो सभी का आवेदन फीस मात्र 25 रूपये लगेगा।
योग्यता
दोस्तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश कृषि प्राविधिक सहायक मे इच्छुक उम्मीदवारो की योग्यता की बात करे तो सबसे पहले तो PET पास होना चाहिए वह भी 2023 का स्कोर कार्ड होना चाहिए। अगर है तो आप इस वैकेंसी के लिए एलिजिबेल है। ऐसे मे अगर आप एग्राीकल्चर मे या फारेस्टर्स से होम साइंस से इनमे किसी मे से भी आपने ग्रेजुएशन किए है तो आप इस कृषि प्राविधिक सहायक मे आवेदन कर सकते है। अगर आप PET पास है तो आपको प्री एग्जाम नही देना होगा। सीधा आपको मेन्स पेपर देना होगा।
आयु सीमा
दोस्तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश कृषि प्राविधिक सहायक मे इच्छुक उम्मीदवारो की आयु सीमा की बात करे तो 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी मे आवेदन कर सकता है। आयु सीमा मे छूट की बात करे तो OBC को 3 साल की छूट तो SC-ST वालो को 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
Official Notification : Click Here
Official Website : Click Here
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |