Weather Big Alert : मौसम विभाग खतरनाक चेतावनी 24 घंटो मे 19 राज्य सावधान रहे रिपोर्ट देखो अभी

आज के मौसम समाचार भारतीय मौसम विभाग द्वारा कई राज्यो के लिए चेतावनी को जारी किया है, जिसमे बडे स्तर पर निर्देश दिए गए है, क्योकी गर्मी से राहत का दौर शुरु हुआ है तो ऐसे मे अगले तीन दिन देश के 23 राज्यो मे बारिश का दौर रहेगा जिसके साथ ही साथ कुछ रिपोर्ट द्वारा जिक्र किया जा रहा है, जहॉ पर कुछ राज्यो मे भारी बारिश के साथ साथ आधी, तुफान की सम्भावना बनी हुई है। आइए किन किन राज्यो मे बारिश को लेकर अपडेट जारी किया जा चुका है, जिसके बाद आपको अपनी तैयारी समय रहते कर लेनी चाहिए।

weather report 1 july
weather report 1 july

मौसम समाचार

दिल्ली एनसीआर मे आरेंज अलर्ट को जारी कर दिया गया है, जहॉ 3 जुलाई तक मूसलाधार बारिश होगी. IMD के मुताबिक उत्तर पश्चिम शेत्र, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान मे 3 जुलाई तक भारी बारिश होगी। जबकि उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान मे अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। वही बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा पर रोक लग गई है, 17 घंटे बाद बद्रीनाथ हाईवे खुला, पिछले 24 घंटे मे गुजरात और असम मे 15 लोगो को मौत की भी पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड मे मानसून की बरसात आफत बनी हुई है, भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा। यूपी दिल्ली के राज्यो मे अगले 10 दिनो तक भारी बारिश की चेतावनी क्योकी इन राज्यो मे वर्तमान समय मे किसानो को बडा लाभ मिलेगा इसलिए समय रहते धान की रोपाई शुरु करने का सही समय है। वही कुछ राज्यो मे अभी पूरा मानसून नही पहुचा है, पर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनो मे राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के जिन इलाको मे मानसून नही आया है, वो इलाके जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून आ जाएगे।

मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तर प्रदेश वासियो के लिए IMD ने चेतावनी जारी की है, जिसमे बारिश के साथ साथ बिजली गिरने की चेतावनी है, जिसके साथ मुंबई के लिए आरेंज अलर्ट दिल्ली मे अभी 5 दिनो तक बारिश होगी, वही मुंबई मे अगले चार पाच दिनो तक भारी बारिश का अलर्ट बढ सकती है, लोगो की मुसीबते। झारखंड मे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखा असर, 4 दिनो तक हल्के से मध्यम दर्जे की होगी बारिश।

उत्तराखंड मे भूस्खलन बद्रीनाथ हाईवे पर 6 किमी लंबी कतार 30 हजार से अधिक यात्री फंसे, गुजरात मे बारिश से दीवार गिरी, 4 बच्चो की मौत, उत्तराखंड के चमोली मे लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाईवे ब्लाक मुंबई मे सडको पर पानी भरा। राजस्थान मे एक दिन मे 4 इंच बारिश, आज भी भारी बारिश की चेतावनी, बीसलपुल डैम मे लगातार बढ रहा लेवल। वही उत्तर प्रदेश मे 50 से ज्यादा शहरो मे सुबह से घने बादल छाये है। जहॉ 24 घंटो के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि की संभावना है।

भारी अलर्ट : पूर्वी युपी,  बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, असम, अंडमान और निकोबार, गुजरात, दक्षिण राजस्थान, कोंकण, गोवा, कर्नाटक मे भारी बारिश।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.