मौसम को लेकर अभी हाल ही में एक खबर निकालकर के आ रही है इसमें जिक्र किया जा रहा है मार्च के अंतिम सप्ताह में कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं क्योंकि मौसम विभाग में अभी जिक्र किया है की अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण कुछ राज्यों में बारिश के आसार ऐसे में आने वाली यह बारिश अपने साथ आंधी का तूफान भी ले आएगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तापमान को 2 दिन के अंदर गिरने के संकेत मिले।
मौसम समाचार
जिसमें नमी होने के कारण आंधी का तूफान के भी आने की संभावना है वहीं पश्चिमी क्षेत्र की तरफ 29 30 मार्च को भी कई राज्यों में तेज हवाएं और हल्की-फुल्की बारिश होगी लेकिन सवाल इस चीज का है यह बारिश जो है फसलों के लिए समस्या का कारण बन सकता है जिससे भारी नुकसान भी हो सकता है सुबह भी बादल छाए रहेंगे क्योंकि इस मौसम में ओले गिरने की संभावनाएं भी जताई जा रही दलहन फैसले भी पक चुकी हैं कई-कई जगह फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है ऐसे में अगर बारिश उत्तरी राज्य में होगी तो गेहूं के फसलों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश में 29 और 30 मार्च, 2024 को अलग अलग स्थानों में भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5-115.5 मिमी) होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में 29 और 30 मार्च, 2024 को अलग अलग स्थानों में वर्षा।
न्यूनतम तापमान
- शिमला 11.6,
- सुंदरनगर 14.8,
- भुंतर 14.2,
- कल्पा 6.0,
- धर्मशाला 16.6,
- ऊना 17.2,
- नाहन 17.0,
- केलांग 2.4 ,
- पालमपुर 15.0,
- सोलन 11.5,
- मनाली 10.2,
- कांगड़ा 17.1,
- मंडी 15.2,
- बिलासपुर 17.2,
- चंबा 15.5 डिग्री सेल्सियस
इस मौसम संबंधी खबर को आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो तुरंत किसी और को भी जरूर शेयर करें जिस समय रहते आपकी बे मौसम बारिश व आंधी तूफान से बचने के लिए तैयारी पूरी
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |