Weather Report : मौसम समाचार कल से 3 दिन तक बारिश, आंधी, तुफान और ओला की चेतावनी

मौसम को लेकर अभी हाल ही में एक खबर निकालकर के आ रही है इसमें जिक्र किया जा रहा है मार्च के अंतिम सप्ताह में कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं क्योंकि मौसम विभाग में अभी जिक्र किया है की अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण कुछ राज्यों में बारिश के आसार ऐसे में आने वाली यह बारिश अपने साथ आंधी का तूफान भी ले आएगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तापमान को 2 दिन के अंदर गिरने के संकेत मिले।

mausam vibhag biggest update
mausam vibhag biggest update

मौसम समाचार

जिसमें नमी होने के कारण आंधी का तूफान के भी आने की संभावना है वहीं पश्चिमी क्षेत्र की तरफ 29 30 मार्च को भी कई राज्यों में तेज हवाएं और हल्की-फुल्की बारिश होगी लेकिन सवाल इस चीज का है यह बारिश जो है फसलों के लिए समस्या का कारण बन सकता है जिससे भारी नुकसान भी हो सकता है सुबह भी बादल छाए रहेंगे क्योंकि इस मौसम में ओले गिरने की संभावनाएं भी जताई जा रही दलहन फैसले भी पक चुकी हैं कई-कई जगह फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है ऐसे में अगर बारिश उत्तरी राज्य में होगी तो गेहूं के फसलों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

हिमाचल प्रदेश में 29 और 30 मार्च, 2024 को अलग अलग स्थानों में भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5-115.5 मिमी) होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में 29 और 30 मार्च, 2024 को अलग अलग स्थानों में वर्षा।

न्यूनतम तापमान

  • शिमला 11.6,
  • सुंदरनगर 14.8,
  • भुंतर 14.2,
  • कल्पा 6.0,
  • धर्मशाला 16.6,
  • ऊना 17.2,
  • नाहन 17.0,
  • केलांग 2.4 ,
  • पालमपुर 15.0,
  • सोलन 11.5,
  • मनाली 10.2,
  • कांगड़ा 17.1,
  • मंडी 15.2,
  • बिलासपुर 17.2,
  • चंबा 15.5 डिग्री सेल्सियस

इस मौसम संबंधी खबर को आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो तुरंत किसी और को भी जरूर शेयर करें जिस समय रहते आपकी बे मौसम बारिश व आंधी तूफान से बचने के लिए तैयारी पूरी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.