Yamaha R15 V4 : यमाहा की R15 का नया 4TH वर्जन अभी हाल ही मे लान्च किया जा चुका है, क्योकी भारत मे सबसे ज्यादा तेजी से बढ रहा है, स्पोर्ट बाइक का क्रेज इसलिए मार्केट मे धाक जमाने वाली सभी बाइक कम्पनिया अपने शोरुम मे कोई न कोई नई स्पोर्ट लुक वाली बाइक देखने को मिलेगी यह विगत कुछ वर्षो मे Bajaj, Yamaha, Hero और अन्य कुछ बहुचर्चित बाइक कम्पनिया अपने सभी बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट बाइक के नए माडल को पेश कर रही है, तो वही भारत मे सबसे पुराने समय से स्पोर्ट बाइक मे गिनी जाने वाली Yamaha R15 का नया जेनरेशन जापान मे लान्च किया जा चुका है, जिसे भारत मे 2024 के मध्य तक आने की उम्मीद है।

Yamaha R15 V4 का नया माडल लान्च
यमाहा की इस बाइक को सभी माडल इसी साल के अन्त तक भारत मे टेस्टिंग शुरु कर देगी लेकिन इस नए माडल मे कलर थोडी स्पोर्टी टाइप से देखने को मिलेगा। इसमे आपको डार्क, मेटेलिक, फुल ब्लैक, व ग्रेफिक्स जैसा कुछ काम देखने को मिलेगा। आगामी इस नए माडल मे दो प्रकार के शेड मे उपलब्ध है।
155cc के इस वेरियंट मे सिंगल सिलेण्डर के साथ कुलिंड SOHC के साथ Four Valve के साथ उपलब्ध होगी आगामी इस बाइक के लुक्स अन्य गाडियो की तुलना मे काफी ज्यादा अलग देखने को मिलेगा कई प्रकार से कम्पनी ने बडे बडे बदलाव किए है, जिसे आप आयाबुसा व अन्य मँहगी मँहगी गाडियो मे अब तक देखने को मिलते थे।
Yamaha R15 V4 Specification
यमाहा की इस बाइक का नया वेरियंट भारत मे लागू होगी लेकिन सबसे ज्यादा कमाल की बात यह है, कि इसमे मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो स्मार्टफोन कनेक्टिवी और पार्किंग लोकेशन वाला फीचर्स काफी कमाल का है, इससे गाडी की नई जेनरेशन वाले माडल मे कंपनी ने TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते है।
सके अलावा डे-नाइट मोड्स, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर्स और पार्किंग लोकेशन जैसे फीचर्स इस बाइक को काफी ज्यादा बेहतर और आकर्षक बना सकते है। स्पोर्टी स्टायलिंग फीचर वाले सिंगल प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा हैंडलबार पर क्लिप-ऑन और स्टेप्ड सीट्स दिए गए हैं।
Yamaha R15 V4 Bike All Model Price
यमाहा की इस बाइक की कीमत भारत मे अभी निर्धारित नही की गई है, पर इसके सभी माडल्स की कीमत की बात करे तो 40 से 50 हजार रुपये अधिक मे यह मार्केट मे लान्च की जा सकती है।
- R15 V4 Metallic Red, Dark Knight, Racing Blue, R15 V4 M, R15 V4 MotoGP Edition.
- इस बाइक की कीमत 1,82,556 से 1,98,056 रुपये मे जिसमे Disc Brakes, Alloy Wheels मे उपलब्ध होगी।