UP New Rules : 1 जुलाई से उत्तर प्रदेश मे लागू हुए 10 बडे नियम यूपी वालो को पता होना चाहिए

1 जुलाई से उत्तर प्रदेश के अंतर्गत लागू हुए 10 बडे नियम सरकार का बडा ऐलान जिसका असर सीधा आम आदमियो पर पडेगा तो ऐसे मे योगी सरकार की तरफ से कुछ बडे फैसले लिए गए है। तो चलिए आज हम इस उत्तर प्रदेश मे होने वाले 10 बडे बदलाव और नए नियमो के बारे मे बताएंगे जो सभी प्रदेश वासियो को जानना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

1 july new rules
1 july new rules

1 July UP New Rules

देखिए सबसे पहले तो उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 18 जिलो मे नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तैनात किए गए है। जो पहली जुलाई से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार। यूपी सरकार 1 जुलाई से संचारी रोगो के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है,दिमागी बुखार पर सरकार का सीधा वार सुरक्षित होगा हर परिवार। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। अब उत्तर प्रदेश मे सफर करना और भी आसान होगा, लखनऊ-कानपुर समेत इन 9 शहरो के बीच जुलाई से चलेगी 40 AC बसे। यात्रियो के लिए बडी सुविधा बडी खुशखबरी।

एक बडी खबर है कि अब लखनऊ एयरपोर्ट से रात मे उडने को तैयार 11 जुलाई से अबुधाबी और दुबई के लिए नई हवाई सेवा शुरू। योगी सरकार का बडा ऐलान हर जिले मे माफिया की भूमि पर बनेंगे गरीबो के आवास सभी प्राधिकरणो को दिए निर्देश। उत्तर प्रदेश मे 6609 नए पेट्रोल पंप खोले जाएंगे हर सडक-हाइवे पर आसानी से मिल सकेंगा पेट्रोल-डीजल इसके लिए आप भी कर सकते है आवेदन। और योगी सरकार का बडा फैसला न्यायिक सेवा अधिकारियो का वेतन 30 हजार रूपए तक बढेगा।

1 जुलाई से उत्तर प्रदेश मे नया नियम

एक और बडा नियम लागू हुआ है राज्य मे योगी सरकार ने कहा की अब उत्तर प्रदेश की सडको पर नही दिखेंगे बेसहारा गोवंश मंत्री ने दिए अधिकारियो को बडे निर्देश। CM योगी का एक और बडा ऐलान अब 30 दिनो मे अपराधियो को सजा दिलवाएगी पुलिस प्रदेश मे नया नियम लागू। योगी सरकार का बडा ऐलान लिया बड फैसला अब मिलेंगे 5 लाख रूपए जो प्राइवेट सेक्टर मे छोटे उद्यमियो के लिए अगर दर्घटना मे मौत य विकलांगता होने पर परिजनो को दिए जाएंगे 5-5 लाख रूपए।

योगी सरकार का एक और बडा ऐलान हर गाव मे लगाए जाएंगे 5-5 लाख पौधे नए कनेक्शन परनल के साथ पौधा भी लगेगा। यूपी मे सेना भर्ती रैली को लेकर आई बडी जानकारी 20 जुलाई से इन 6 जिलो मे होगा आयोजन। 4 जुलाई से कांवर यात्रा मार्गो पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा योगी सरकार का बडा ऐलान सभी ध्यान दे। अटल आवासीय बिद्यालयो मे मुफ्त मे पढेंगे बच्चे जुलाई से शुरू होगा पहला शैक्षिक सत्र। 15 जुलाई से होगा यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाएं।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.