देशभर मे जुलाई महीने से क्या सस्ता हुआ और क्या मँहगा हुआ इस बारे मे पूरी अपडेट जारी की गई है, जिससे आम जनता को बहुत ही बडा असर पडेगा इस नए रेट के बदलाव से बहुत सी चीजे सस्ती और बहुत सी चीजे मँहगी हो गई है, इसी को देखते हुए जुलाई महिने मे बैंकिंग, रसोई गैस, गाडिया, पेट्रोल-डीजल, सोना चादी और भी बहुत कुछ चीजे के रेट मे बडा परिवर्तन देखने को मिला है, अगर आप एक परिवार चलाते है, तो आपको यह जानकारी होना आवश्कय है।

जुलाई से क्या सस्ता क्या मँहगा
जुलाई से बैंकिंग से लेकर रसोई गैस तक 10 बडे बदलाव भी हुए है, जो प्रमुख चर्चा का विषय बने हुए है। ताजा अपडेट के अनुसार आम आदमी को दाल की मँहगाई से राहत मिलेगी, सरकार ने इसके लिए बडा फैसला लिया है, जुलाई से घटने लगेगे दाम, क्योकी उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा पिछले साल की तुलना मे 20% कम तूर दाल की पैदावार हुई है। इसलिए अभी दाल को इंम्पोर्ट किया जाएगा, जिससे थोडी राहत मिल सके।
जुलाई से मँहगी हो जाएगी स्प्लेंडर प्लस, पैसन प्रो सहित हिरो मोटोकार्प की सभी गाडिया, कंपनी ने लिया बडा फैसला, क्योकी कंपनी कम से कम 1% दाम बढा दिए है। 3 जुलाई से इसके नए रेट को लागू कर दिया जाएगा।
पेट्रोल डीजल के दाम मे भी बढोत्तरी देखने को मिली है, एक जुलाई को यूपी से बिहार तक मँहगा हुआ पेट्रोल और डीजल चेक करे ईधन की नई कीमत दिल्ली मे पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है, तेल का नया रेट।
देशभर मे सोना मँहगा हुआ और चांदी सस्ती हुई, यूपी मे गोल्ड सिल्वर का रेट देश मे 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,960 रुपये है, वही 24 कैरेट की कीमत 58,850 रुपये है, आज सोना 100 रुपये मँहगा हुआ है, इसी को देखते हुए चादी का रेट 71,400 रुपये है, जहॉ आज से चादी 500 रुपये सस्ती हुई है।
1 जुलाई से लागू हुआ नया रेट लिस्ट
दिल्ली से देहरादून-हरिद्वार का सफर मँहगा हुआ 1 जुलाई से बढ जाएगी टोल टैक्स की फीस, NHAI द्वारा 5 से 10 रुपये की बढोत्तरी की है। क्योकी यहॉ से प्रतिदिन 20 से 22 हजार वाहन गुजरते है जिससे बहुत ही बडा झटका लगेगा।
एक जुलाई से लखनऊ एयरपोर्ट से सफर होगा मँहगा बढ जाएगा घरेलू अंतर्ऱाष्ट्रीय उडानो का UDF यानी यूजर्स डेवलपमेंट फीस को बढा दिया जाएगा इससे घरेलू उडानो पर 750 रुपेय और अंतर्ऱाष्ट्रीय उडानो के लिए टिकट 1350 रुपेय मँहगे हो जाएगे।
बिहार मे घर बनाना अब मँहगा एक जुलाई से बालू के खनन पर रोक लगेगी, कालाबाजारी को लेकर जारी हुआ निर्देश, क्योकी रोक के बाद कालाबाजारी होगी जिससे रेट बढेगा।
अहमदाबाद मे 1 जुलाई से मँहगा होगा बस का सफर, जल्द ही डबल डेकर बसे भी दौडेगी, क्योकी एएमटीएस और बीआरटीएस बस मे सफर करना होगा मँहगा। वही महीने भर के मनपसंद पास मे 250 रुपेय की बढोत्तरी की गई है।
वन विभाग की वेबसाइट से आनलाइन खरीद सकेगे पौधे, 1 जुलाई से रियायती दर पर पौधे होगे वितरिसत 10.50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य। 10 पौधे तक 2 रुपये, 10 से 50 पौधो तक 5 रुपये और 50 के 200 पौधो की खरीद पर 10 रुपेय प्रति पौधा शुल्क निर्धारित हुआ।
LPG सिलेण्डर मे घरेलु, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट मे कोई बदलाव नही हुआ है। जून महीने मे 83 रुपेय कम हो गए थे, वही मई महीने मे भी 172 रुपेय सस्ता हुआ था।
राशन कार्डधारको की खुशी का नही ठिकाना, कुल 500 रुपये मे मिल रहा गैस सिलेंडर इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास बिल बीपीएल कार्ड और पीएम उज्जवला योजना से नाम लिंक होना चाहिए। राजस्थान निवासियो के लिए सीएम गहलोत ने कुछ दिन पहेल लोगो के खाते मे सब्सिडी जमा की थी, जिसका लाभ कई लाख लोगो के देखने को मिला था।
भारत मे Citroen की कीमत मे 17500 रुपये की 1 जुलाई से बढोत्तरी की गई है।
1 जुलाई से विदेश मे सैर सपाटा मँहगा होगा क्योकी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 20% टैक्स देना होगा। वही अभी इसे अक्टूबर तक टाला गया है, इस बारे मे जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी।
सबसे बडी खुशखबीर सरकार ने ब्याज दरे बढा दी है, PPF, SSY पर अब लोगो को बडा फायदा मिलेगा। छोटी बचत योजनाओ पर ज्यादा ब्याज, पोस्ट आफिस RD मे 0.3% ब्याज बढी वही टाइम डिपाजिट मे 0.1% का फायदा, PPF सहित अन्य स्कीम्स मे बदलाव नही।